{"_id":"ead75b9cf12e1c88f85690a99d91eb43","slug":"hyosung-to-launch-gd250n-exiv-naked-roadster-in-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत में आएगी 250 सीसी की ये सुपर बाइक?","category":{"title":"Bike Diary","title_hn":"बाइक डायरी","slug":"bike-diary"}}
भारत में आएगी 250 सीसी की ये सुपर बाइक?
Updated Sat, 07 Dec 2013 05:50 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कोरियन बाइक कंपनी अपनी नई इंट्री लेवल बाइक GD250N EXIV यूरोपियन मार्केट में लॉन्च करेगी। इस बाइक को कंपनी ने EICMA 2013 के मोटर शो के दौरान प्रदर्शित किया था।

Trending Videos
कंपनी अपनी इस बाइक की कीमत KTM Duke 125 की तुलना में कम रखेगी ऐसी उम्मीद है।
इसलिए ये हयोसुंग की ये बाइक केटीएम डयुक को काफी कढ़ी चुनौती देगी और अपनी कम कीमत का फायदा भी उठा सकती है।
देश में सिर्फ सलमान खान के पास है ये बाइक
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyosung भारत में अपनी पांच बाइक GT250R, GT650R, GV650 (एक्यूइला प्रो), GT650N और ST7 की बिक्री कर रही है। कंपनी एक कम कीमत की बाइक GV250 को भी भारतीय बाइक में शामिल करने वाली है।
भारत में केटीएम की KTM Duke 200 और 390 बाइक अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में हयोसुंग इन बाइक से मुकाबला करने के लिए GV250 बाइक के साथ GD250N को भी भारत में लॉन्च कर सकती है।
होंडा के बाद हीरो की नई साथी ये इटैलियन कंपनी
फिलहाल केटीएम की सबसे किफायती बाइक Duke 125 जिसकी कीमत 2.54 लाख रुपए है। हयोसुंग की नई बाइक GD250N की कीमत 2.54 लाख रुपए होगी। अगर कंपनी इस बाइक को भारत में भी लॉन्च करती है और स्थानीय बिक्री करती है तो इसकी कीमती 1.10 लाख रुपए तक होगी।
इस कीमत में 250 सीसी बाइक एक शानदार सौदा हो सकता है।