{"_id":"63df53b48d51eb5af95c8cee","slug":"brake-fluid-is-very-important-for-bike-disk-brake-system-know-full-details-2023-02-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Brake Fluid: कार की तरह बाइक में भी काम आता है यह ऑयल, सुरक्षित रखने में होता है उपयोगी, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Brake Fluid: कार की तरह बाइक में भी काम आता है यह ऑयल, सुरक्षित रखने में होता है उपयोगी, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sun, 05 Feb 2023 12:34 PM IST
सार
कार की तरह बाइक में भी खास तरह के ऑयल की जरूरत होती है। अगर बाइक में इस खास ऑयल का उपयोग नहीं किया जाता तो बाइक को सुरक्षित तरीके से रोकने में परेशानी आ सकती है।
देशभर में काफी कम बजट की बाइक्स और स्कूटर में भी डिस्क ब्रेक का उपयोग काफी चलन में है। आईसी बाइक और स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में भी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिस्क ब्रेक का उपयोग किया जाता है। ऐसे में कार की तरह ही बाइक में भी एक खास ऑयल का उपयोग किया जाता है। जिससे वाहन को सुरक्षित तरीके से रोका जा सके। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि यह ऑयल क्या होता है और वाहन को सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है।
Trending Videos
होता है खास तरह का ऑयल
2 of 4
Yamaha FZ-X
- फोटो : Yamaha
बाइक में इंजन ऑयल के अलावा भी एक खास ऑयल का उपयोग किया जाता है। हालांकि यह सिर्फ उन बाइक्स और स्कूटर में उपयोग किया जाता है, जिनमें डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं। ब्रेक फ्लूइड के कारण बाइक को ज्यादा सुरक्षित तरीके से रोकना काफी आसान हो जाता है। लेकिन अगर बाइक में ब्रेक फ्लूइड का उपयोग नहीं किया जाए या फिर यह खत्म हो जाए तो फिर बाइक को रोकने में काफी परेशानी भी आती है।
बाइक में ब्रेक फ्लूइड को अलग से स्टोर किया जाता है। इसके लिए बाइक में खास तरह का चेंबर बनाया जाता है। जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है। आमतौर पर इसे बाइक या स्कूटर के हैंडल के राइट साइड में ब्रेक लीवर के पास पोजिशन किया जाता है। इस चेंबर के ऊपर जानकारी भी दी जाती है और इसे बिना खोले ही फ्लूइड का लेवल चेक किया जा सकता है।
वैसे तो सभी कंपनियां सर्विस के दौरान ही बाइक और स्कूटर में ब्रेक फ्लूइड को चेक करती हैं। लेकिन अगर आप कंपनी से सर्विस नहीं करवाते हैं तो आप हर बार सर्विस के दौरान या कभी-भी इसे खुद भी चेक कर सकते हैं। अगर आपको ऑयल कम लगता है तो बाजार से डिस्क ब्रेक फ्लूइड को खरीदा जा सकता है। बाजार में यह आसानी से 60 से 100 रुपये की कीमत के बीच मिल जाता है। आमतौर पर ज्यादा बाइक या स्कूटर चलाने पर इसे हर छह महीने में चेक करके टॉप-अप करना बेहतर रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।