{"_id":"647b0d94b13d262cac038f07","slug":"british-car-company-jaguar-recalls-near-about-6400-units-of-i-pace-due-to-battery-fire-risk-in-usa-know-detai-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaguar Ipace Recall: ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी ने रिकॉल कीं हजारों एसयूवी, जानें क्या मिली खामी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jaguar Ipace Recall: ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी ने रिकॉल कीं हजारों एसयूवी, जानें क्या मिली खामी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sat, 03 Jun 2023 04:51 PM IST
सार
ब्रिटेन की कार और एसयूवी बनाने वाली कंपनी जगुआर की ओर से एक एसयूवी की हजारों यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी की ओर से किस खामी के कारण एसयूवी को रिकॉल किया गया है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
Jaguar I Pace Electric SUV
- फोटो : JLR
विज्ञापन
विस्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी जगुआर की ओर से करीब 6400 एसयूवी को अमेरिका में रिकॉल किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने किस एसयूवी की करीब 6400 यूनिट्स को किस खामी की जानकारी मिलने के बाद रिकॉल किया है।
Trending Videos
कितनी यूनिट्स हुई रिकॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगुआर की ओर से करीब 6400 यूनिट्स को अमेरिका रिकॉल किया गया है। जानकारी के मुताबिक जगुआर ने अपनी आई पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बैटरी से जुड़ी खामी मिलने के बाद रिकॉल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Car Recall: कंपनियां क्यों करती हैं कारें रिकॉल, क्या होता है मतलब और आपके लिए क्यों है जरूरी
क्यों हुई रिकॉल
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी की करीब 6400 यूनिट्स की बैटरी में आग लगने के खतरे से निपटने के लिए यूनिट्स को रिकॉल किया गया है।
यह भी पढ़ें - Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
कब बनीं हुई यूनिट्स कीं रिकॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगुआर की ओर से बताया गया है कि साल 2019 से लेकर साल 2023 के बीच बनाई गईं यूनिट्स को ही रिकॉल किया गया है। इस दौरान बनाई गई यूनिट्स में हाई वोल्टेज से बैटरी ज्यादा गर्म हो सकती है और इससे वाहन में आग भी लग सकती है। रिकॉल के दौरान कंपनी कार में सॉफ्टवेयर को अपडेट करेगी, जो बैटरी एनर्जी कंट्रोल मॉड्यूल की निगरानी करता है। साथ ही इन्हें बदलने की जरूरत होगी तो तुरंत इन्हें बदला भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
ग्राहकों को क्या करना होगा
जब भी कोई कार कंपनी की ओर से किसी कार को रिकॉल किया जाता है। तो ग्राहकों को इसकी जानकारी सोशल मीडिया, ई-मेल, फोन आदि के जरिए दी जाती है। जिसके बाद ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कार के विन नंबर के जरिए इस बात का पता लगाया जा सकता है कि उनकी कार को रिकॉल किया गया है या नहीं। अगर रिकॉल की गई यूनिट्स में किसी ग्राहक की कार होती है तो फिर उसे नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर जानकारी देनी होती है और समय मिलने के बाद प्रभावित कार में समस्या को ठीक किया जाता है। इसके लिए कंपनी की ओर से किसी भी तरह से ग्राहक से कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
यह भी पढ़ें - How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका