{"_id":"638c1fc3d7623343f5452305","slug":"buy-renault-car-in-the-last-month-of-the-year-company-is-giving-a-huge-discount-of-rs-50-000","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Discount on Renault Cars: साल के आखिरी महीने में खरीदें रेनो कार, मिल रहा 50 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Discount on Renault Cars: साल के आखिरी महीने में खरीदें रेनो कार, मिल रहा 50 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sun, 04 Dec 2022 10:08 AM IST
सार
फ्रेंच कार निर्माता रेनो भारत में साल के आखिरी महीने में अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपनी तीनों कारों पर 31 दिसंबर 2022 तक तगड़े डिस्काउंट दे रही है।
विज्ञापन
1 of 4
For Reference Only
- फोटो : renault india
Link Copied
रेनो की ओर से साल के आखिरी महीने में भी कारों पर तगड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स का फायदा 31 दिसंबर 2022 तक लिया जा सकता है। डिस्काउंट ऑफर्स में कंपनी कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे ऑफर दे रही है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Trending Videos
रेनो क्विड
2 of 4
For Reference Only
- फोटो : renault india
रेनो की छोटी हैचबैक और भारत में काफी पसंद की जाने वाली कार क्विड पर दिसंबर 2022 में 35 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक चुनिंदा वैरिएंट्स पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 10 हजार रुपये के साथ ही आरएक्सई को छोड़कर सभी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। रूरल ऑफर के तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों को पांच हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। रेनो क्विड की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 4.64 लाख रुपये से होती है।
रेनो की ओर से सबसे कम कीमत वाली सात सीटर कारों में से एक ट्राइबर भी भारतीय बाजार में ऑफर की जाती है। दिसंबर महीने में कंपनी की ओर से इस एमपीवी पर 50 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। ऑफर के मुताबिक इस कार के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है। रूरल ऑफर के तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए पांच हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सात सीटर एमपीवी ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है।
रेनो की कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर पर भी दिसंबर महीने में 35 हजार रुपये का बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 10 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। रूरल ऑफर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए पांच हजार रुपये का ऑफर भी दिया जा रहा है। इनके अलावा काइगर के कुछ खास वैरिएंट्स को दिसंबर महीने में खरीदने पर दो साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी जा रही है। रेनो की एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।