{"_id":"661e37c2a4aee0948405227b","slug":"california-woman-sues-electric-car-manufacturer-alleging-tesla-model-x-had-design-flaw-2024-04-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tesla: दो साल के बच्चे से स्टार्ट हुई Model X, मां पर चढ़ाई ईवी, महिला ने टेस्ला पर दायर किया मुकदमा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla: दो साल के बच्चे से स्टार्ट हुई Model X, मां पर चढ़ाई ईवी, महिला ने टेस्ला पर दायर किया मुकदमा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 16 Apr 2024 02:03 PM IST
सार
दो साल के बेटे ने Tesla Model X ईवी को स्टार्ट कर दिया और महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसके लिए महिला ने वाहन निर्माता पर मुकदमा दायर किया है।
विज्ञापन
Tesla Car
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया भर में टेस्ला के ऐसे कई ग्राहक हैं जिन्होंने कंपनी के खिलाफ मुकदमे दायर किए हैं। कैलिफोर्निया की रहने वाली एक महिला मल्लोरी हार्कोर्ट भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिक कार निर्माता पर मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया कि टेस्ला मॉडल X की डिजाइन में एक खामी थी। जिसकी वजह से उनके दो साल के बेटे ने ईवी को स्टार्ट कर दिया और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। यह घटना ऐसे समय में हुई थी जब गर्भ में उनका दूसरा बच्चा था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना 2018 में हुई थी और हार्कोर्ट ने इसके लिए वाहन निर्माता पर मुकदमा दायर किया है।
Trending Videos
दुर्घटना ने कथित तौर पर तब आठ-साढ़े महीने की गर्भवती महिला के पेल्विस (श्रोणि) को तोड़ दिया। और उसे समय से पहले बच्चे की डिलीवरी (प्रसव) करने के लिए मजबूर कर दिया। जबकि उसके वकीलों ने कार निर्माता को डिजाइन में खामी के लिए दोषी ठहराया है। वहीं, टेस्ला के वकीलों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और महिला पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य रूप से इसकी कथित सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए, महिला ने अपने पति के साथ मिलकर टेस्ला मॉडल X खरीदा था। हालांकि, भयानक दुर्घटना ने उन्हें इलेक्ट्रिक कार खरीदने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकदमे से पता चला है कि उसका दो साल का बेटा कार के अंदर था। ईवी के फुटवेल में, उसने वाहन के ब्रेक पेडल से संपर्क किया। मुकदमे का दावा है कि इसने आखिरकार कार को स्टार्ट कर दिया। फिर लड़के ने गियर शिफ्ट लीवर को छुआ, जिससे वाहन ड्राइव मोड में चला गया। और एक्सेलेरेटर पेडल को मार दिया, जिससे यह प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गई। जो महिला को जोर से मारने और उसका श्रोणि तोड़ने के लिए पर्याप्त थी।
हार्कोर्ट के वकीलों का तर्क है कि जबकि एक बच्चे के कार में चढ़ने की उम्मीद करना वाजिब है। किसी को भी यह उम्मीद नहीं होगी कि एक बच्चा वाहन को स्टार्ट करने में सक्षम होगा। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दुर्घटना टेस्ला के असुरक्षित डिजाइन के कारण हुई। हालांकि, वाहन निर्माता ने इस आरोप को खारिज कर दिया है और कहा है कि हार्कोर्ट की चोटें उसके बेटे को अकेले छोड़ने और उनकी लापरवाही के कारण हुईं।