{"_id":"5e7f5ec48ebc3e769a043606","slug":"car-interior-should-not-wrong-in-cleaning-of-coronavirus-so-only-clean-with-these-chemical","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CoronaVirus की सफाई कहीं बिगाड़ न दे कार का इंटारियर, केवल इन्ही कैमिकल्स से करें क्लीनिंग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
CoronaVirus की सफाई कहीं बिगाड़ न दे कार का इंटारियर, केवल इन्ही कैमिकल्स से करें क्लीनिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sat, 28 Mar 2020 08:41 PM IST
विज्ञापन
Corona
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरीके के प्रयास किए जा रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के जीवनकाल को खत्म के उद्देश्य से 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। कोरोना कहीं से भी अपना शिकार बना सकता है, यहां तक कि आपकी कार भी इसका कैरियर बन सकती है। ऐसे में कार की क्लीनिंग करना जरूरी है। लेकिन कहीं ऐसा न हो कि क्लीनिंग के चक्कर में अपना नुकसान ही कर बैठें।
Trending Videos
वैक्यूम का करें प्रयोग
कार के इंटीरियर को साफ करने के लिए नियमित तौर पर वैक्यूम करें। हमारी कार इन्हें बेहद आसानी से इन्हें पकड़ लेती है और धूल-मिट्टी के कण एसी डक्ट के जरिए कार के इंटीरियर तक पहुंच जाते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा है कि वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। ताकि संक्रमण को रोका जा सके। कार क कारपेट, फ्लोर मैट्स, पैडल्स, लीवर और कार्गो स्पेस को वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करें। कार की सीटें अगर फैब्रिक की हैं, तो उनमें बैक्टीरिया के पैदा होने का खतरा होता है, उन्हें किसी प्रोफेशनल की मदद से ड्राई क्लीन करवाएं या अल्कोहल बेस्ड क्लीनर का प्रयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाइड्रोजन पेराक्साइड के प्रयोग से बचें
ध्यान रखें कि कार के इंटीरियर की क्लीनिंग में ब्लीच या हाइड्रोजन पेराक्साइड के इस्तेमाल से बचें। ये दोनों केमिकल कोरोनावायरस को तो खत्म कर देंगे, लेकिन कार में उपयोग किए गए विनाइल और प्लास्टिक को खराब जरूर कर देंगे। वहीं अमोनिया बेस्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें। अमोनिया बेस्ड प्रोडक्ट आपकी गाड़ी के डेशबोर्ड को खराब कर सकते हैं।
ग्लास क्लीनर से करें तौबा
वहीं कार के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सफाई भी बेहद जरूरी है। टचस्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि ग्लास क्लीनर से टचस्क्रीन को बिल्कुल भी साफ न करें। इसके इस्तेमाल से टचस्क्रीन की एंटी ग्लेयर कोटिंग खत्म हो जाएगी।
स्टीयरिंग में अल्कोहल बेस्ड क्लीनर
वहीं अगर कार के स्टीयरिंग की सफाई कर रहे हैं तो अल्कोहल बेस्ड क्लीनर का प्रयोग करें। कार का स्टीयरिंग कई तरह के वायरस का घर है। कहावत है कि कार स्टीयरिंग तो टॉयलेट सीट से चार गुना गंदा होता है।