Petronet CEO: सीईओ अक्षय कुमार सिंह का बढ़ा पदभार, अब 2027 तक संभालेंगे कंपनी की कमान, जानें उनके बारे में और
Petronet CEO: देश के सबसे बड़े गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के एमडी और सीईओ अक्षय कुमार सिंह को 15 महीने का विस्तार मिला है। अब मई 2027 तक पद ये संभालेंगे।
विस्तार
पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने अपने मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय कुमार सिंह का कार्यकाल 15 महीने के लिए बढ़ा दिया है। ये अब आगे 12 मई 2027 तक कंपनी की कमान संभालेंगे। यह निर्णय कंपनी के बोर्ड ने सात नवंबर को बैठक के दौरान लिया है। इन्होंने पेट्रोनेट में सीईओ का पद एक फरवरी 2020 को संभाला था। इसके पहले उनका कार्यकाल जनवरी 2026 तक बढ़ाया गया था, जो अब और आगे कर दिया गया है। इस विस्तार के बाद वे 66 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे।
हालांकि पेट्रोनेट ऊर्जा मंत्रालय के अधीन काम करता है, लेकिन यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत है। इसलिए यह न तो सीएजी या सीवीसी की निगरानी में आता है, न ही आरटीआई के दायरे में। कंपनी के अधिकारी पब्लिक सेक्टर कंपनियों की तुलना में अधिक वेतन प्राप्त करते हैं और 65 वर्ष की आयु तक कार्य कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- Elon Musk: टेस्ला रोडस्टर की डिलीवरी पर उठा सवाल, तो एलन मस्क ने अब उड़ने वाली कार का किया वादा!
कंपनी की संरचना और शेयरहोल्डिंग
पेट्रोनेट में चार प्रमुख तेल कंपनियों की बराबर हिस्सेदारी है। आईओसी, गेल, ओएनजीसी व बीपीसीएल। चारों में प्रत्येक के पास 12.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इन कंपनियों के प्रमुख 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं, लेकिन पेट्रोनेट के अधिकारी इसके बाद भी बने रह सकते हैं।
अक्षय कुमार सिंह का प्रोफ़ाइल
आयु: 64 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता: बी.टेक (मैकेनिकल) MIT, मुजफ्फरपुर (बिहार)
पीजी: साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी
अनुभव: 40 वर्षों का लंबा करियर, जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, पाइपलाइन योजना और गैस परियोजनाओं के संचालन का अनुभव शामिल है।
ये भी पढ़े- Toyota Recall: टोयोटा ने भारत में कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों को वापस मंगाया, जानें क्या है वजह
अक्षय सिंह इसके पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) में डायरेक्टर थे। इससे पहले उन्होंने गेल इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम किया है। पेट्रोनेट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार सिंह को 2024-25 में 3.04 करोंड़ रुपये का कुल वेतन मिला, जिसमें 2.61 करोड़ वेतन व भत्ता, 11.34 लाख पीएफ योगदान व 25.5 लाख कमीशन शामिल है। साथ ही तकनीकी निदेशक प्रमोद नारंग के कार्यकाल को भी 26 नवंबर 2025 से दो साल के लिए बढ़ाया गया है। नारंग को इसी अवधि में 1.94 रुपये करोड़ का पारिश्रमिक मिला।