भारतीय बाजार में 200 सीसी बाइक सेगमेंट में हाल में ही दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से नई बाइक को लॉन्च किया गया है। इनमें कितना दमदार इंजन और फीचर्स दिए गए हैं। इसकी जानकारी भी इस खबर में दे रहे हैं।
{"_id":"6507f45ef41ceec78b0932d5","slug":"comparison-between-two-new-200-cc-bikes-know-the-details-of-engine-and-features-2023-09-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"200 CC Bikes: 200 सीसी की इन नई बाइक्स के बीच है मुकाबला, जानें इंजन और फीचर्स की डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
200 CC Bikes: 200 सीसी की इन नई बाइक्स के बीच है मुकाबला, जानें इंजन और फीचर्स की डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Mon, 18 Sep 2023 12:53 PM IST
सार
200 सीसी सेगमेंट में हाल में ही दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में नए वर्जन में लॉन्च हुई इन बाइक्स में क्या खूबियां हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
2023 Honda CB200X
- फोटो : Honda Motorcycle
लॉन्च हुईं बाइक्स
200 सीसी बाइक सेगमेंट में हाल में ही देश में दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। होंडा की ओर से सीबी200एक्स को हाल में ही लॉन्च किया गया है। जबकि कुछ समय पहले हीरो की ओर से एक्स पल्स 2004वी बाइक को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें - Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
200 सीसी बाइक सेगमेंट में हाल में ही देश में दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। होंडा की ओर से सीबी200एक्स को हाल में ही लॉन्च किया गया है। जबकि कुछ समय पहले हीरो की ओर से एक्स पल्स 2004वी बाइक को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें - Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : hero motocorp
कितना दमदार इंजन
होंडा सीबी200 एक्स में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें पीजीएम-एफआई तकनीक को भी दिया है। इस इंजन से बाइक को 12.70 किलोवाट के साथ 15.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। हीरो एक्सपल्स200 4वी में200 सीसी का 4वॉल्व ऑयल कूल्ड बीएस-6 इंजन दिया है। इस इंजन से बाइक को 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
होंडा सीबी200 एक्स में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें पीजीएम-एफआई तकनीक को भी दिया है। इस इंजन से बाइक को 12.70 किलोवाट के साथ 15.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। हीरो एक्सपल्स200 4वी में200 सीसी का 4वॉल्व ऑयल कूल्ड बीएस-6 इंजन दिया है। इस इंजन से बाइक को 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
Hero Xpulse 200 4V Rally Edition
- फोटो : Hero Motocorp
कैसे हैं फीचर्स
होंडा सीबी200एक्स बाइक में कंपनी की ओर से कई तरह के सेंसर दिए गए हैं, जिससे बाइक से काफी कम प्रदूषण होता है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल डिस्क ब्रेक को दिया गया है। बाइक में न्यू असिस्ट और स्लिप्र क्लच को दिया गया है। बाइक में डिजिटल मीटर, गोल्डन यूएसडी फॉर्क्स, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में नए ग्राफिक्स, डायमंड टाइप स्टील फ्रेम, एलईडी लाइट्स, 10 साल की वारंटी को भी दिया जा रहा है। हीरो एक्स पल्स 200 4वी बाइक में अपडेटिड लगेज प्लेट, यूएसबी पोर्ट दिया गया है। प्रो वैरिएंट में फुली एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। 270 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और 850 एमएम की सीट हाइट बाइक में मिलती है। बाइक में राइडिंग के लिए तीन मोड्स मिलते हैं। इनमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bike Features: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
होंडा सीबी200एक्स बाइक में कंपनी की ओर से कई तरह के सेंसर दिए गए हैं, जिससे बाइक से काफी कम प्रदूषण होता है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल डिस्क ब्रेक को दिया गया है। बाइक में न्यू असिस्ट और स्लिप्र क्लच को दिया गया है। बाइक में डिजिटल मीटर, गोल्डन यूएसडी फॉर्क्स, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में नए ग्राफिक्स, डायमंड टाइप स्टील फ्रेम, एलईडी लाइट्स, 10 साल की वारंटी को भी दिया जा रहा है। हीरो एक्स पल्स 200 4वी बाइक में अपडेटिड लगेज प्लेट, यूएसबी पोर्ट दिया गया है। प्रो वैरिएंट में फुली एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। 270 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और 850 एमएम की सीट हाइट बाइक में मिलती है। बाइक में राइडिंग के लिए तीन मोड्स मिलते हैं। इनमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bike Features: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स