Beating Retreat: दिल्ली में आज कई VIP रास्ते रहेंगे बंद, निकलने से पहले देखें ट्रैफिक डायवर्जन और बदले रूट
Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में घूमने का प्लान बनाने वालों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है। 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली के कई VIP इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने पहले से एडवाइजरी जारी कर दी है। जानिए कहां-कहां जाने में हो सकती है समस्या..
विस्तार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बीटिंग रिट्रीट समारोह की वजह से 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक और आसपास की सभी सड़कें आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगी। इन रास्तों पर बाइक, स्कूटर और कार किसी भी तरह के निजी वाहन को अनुमति नहीं होगी।
बाइक राइडर्स के लिए पूरी तरह बंद रहने वाले रास्ते
अगर आप बाइक से सेंट्रल दिल्ली की ओर जा रहे हैं, तो इन सड़कों से बिल्कुल बचें। क्योंकि सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से कृषि भवन गोल चक्कर, रफी मार्ग, रायसीना रोड (कृषि भवन से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड गोल चक्कर, कृष्ण मेनन मार्ग गोल चक्कर,
विजय चौक से C-Hexagon तक कर्तव्य पथ तक के इलाकों में सुरक्षा कारणों से बैरिकेडिंग रहेगी। इन रास्तों पर बाइक से निकलना संभव नहीं होगा।
बाइक और स्कूटर के लिए सुझाए गए वैकल्पिक रास्ते
अगर आपको ऑफिस, कॉलेज या बाइक ट्रिप के लिए निकलना ही है, तो ट्रैफिक पुलिस ने ऑल्टरनेट रूट्स भी बताए हैं।आप रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, ऑरोबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, कमाल अतातुर्क मार्ग से सफदरजंग रोड, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड पर ट्रैफिक तुलनात्मक रूप से स्मूद रहने की संभावना है।
बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने वालों के लिए अपडेट
डीटीसी और अन्य बस रूट्स में भी बदलाव किया गया है। इस दौरान कुछ बसें भी डायवर्ट रहेंगी। इसलिए अगर आप समय पर पहुंचना चाहते हैं तो पहले रूट जरूर चेक कर लें।
निकलने से पहले करें ये काम
- निकलने से पहले Google Maps या ट्रैफिक एप जरूर चेक करें।
- आज VIP एरिया से गुजरने की प्लानिंग न करें।
- हेलमेट और डॉक्यूमेंट साथ रखें, नहीं तो चालान भी कट सकता है।
- ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 28, 2026
In view of the Beating Retreat Ceremony on January 29, 2026, special traffic arrangements have been made. Kindly follow the advisory.#BeatingRetreat2026#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/5DVqiac76G