{"_id":"680b4c2ef616a3c0a8009450","slug":"ferrari-458-spider-luxury-supercar-catches-fire-just-one-hour-after-its-delivery-in-japan-2025-04-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ferrari 458 Spider: सपनों की फेरारी जलकर हुई खाक, एक घंटे पहली ही ली थी लग्जरी सुपरकार की डिलीवरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ferrari 458 Spider: सपनों की फेरारी जलकर हुई खाक, एक घंटे पहली ही ली थी लग्जरी सुपरकार की डिलीवरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 25 Apr 2025 02:17 PM IST
सार
जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर का सपना उस वक्त एक भयानक दुःस्वप्न में बदल गया जब उसकी नई Ferrari 458 Spider (फेरारी 458 स्पाइडर) कार डिलीवरी के महज एक घंटे बाद ही जलकर राख हो गई।
विज्ञापन
Ferrari 458 Spyder Car Fire
- फोटो : X/@GC5R5OGIKgV0yvz
विज्ञापन
विस्तार
जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर का सपना उस वक्त एक भयानक दुःस्वप्न में बदल गया जब उसकी नई Ferrari 458 Spider (फेरारी 458 स्पाइडर) कार डिलीवरी के महज एक घंटे बाद ही जलकर राख हो गई। 33 साल के होंकों नाम के इस शख्स ने इस लग्जरी सुपरकार को खरीदने के लिए पूरे 10 साल तक पैसे जोड़े थे। इस कार की कीमत लगभग 4.3 करोड़ येन यानी करीब 2.6 करोड़ रुपये है। लेकिन अफसोस, होंकों इस कार की ड्राइविंग सीट पर कुछ पल ही बिताए थे और हादसा हो गया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
होंकों ने इस हादसे की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी। उन्होंने अपने दुख को साझा करते हुए लिखा, "शायद मैं जापान का इकलौता इंसान हूं जिसके साथ ऐसा हो रहा है।" हादसे के वक्त वे टोक्यो के मिनाटो इलाके में कार चला रहे थे, जब अचानक इंजन में आग लग गई।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy 2.0: दिल्ली ईवी पॉलिसी 2.0 में हाइब्रिड वाहनों को भी मिलेंगी ईवी जैसी छूट! जानें डिटेल्स
होंकों ने इस हादसे की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी। उन्होंने अपने दुख को साझा करते हुए लिखा, "शायद मैं जापान का इकलौता इंसान हूं जिसके साथ ऐसा हो रहा है।" हादसे के वक्त वे टोक्यो के मिनाटो इलाके में कार चला रहे थे, जब अचानक इंजन में आग लग गई।
社長がフェラーリ買ったらしいから乗せてもらった1時間後に燃えた pic.twitter.com/kZq4QYgwkZ
— ポケカメン@ちょこらび (@GC5R5OGIKgV0yvz) April 16, 2025
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy 2.0: दिल्ली ईवी पॉलिसी 2.0 में हाइब्रिड वाहनों को भी मिलेंगी ईवी जैसी छूट! जानें डिटेल्स
20 मिनट में जल गई कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब होंकों शूटो एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने कार से धुआं उठते देखा। उन्होंने तुरंत गाड़ी साइड में लगाई और बाहर निकल आए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग ने धीरे-धीरे पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 20 मिनट में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। राहगीर हैरानी से इस लग्जरी कार को जलते हुए देखते रहे।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: ANPR टोल कलेक्शन सिस्टम वाला पहला हाईवे होगा एनसीआर का यह एक्सप्रेसवे, टोल प्लाजा पर बिना रुके अपने आप कटेगा टोल
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले की जांच अब टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट कर रही है। अभी तक किसी टक्कर या बाहरी कारण के संकेत नहीं मिले हैं। जांच जारी है कि आखिर इस हाई-परफॉर्मेंस कार में अचानक आग कैसे लग गई।
यह भी पढ़ें - Tesla Cybertruck: मॉडल वाई के बाद, टेस्ला साइबरट्रक भारत में देखा गया, जानें पूरी डिटेल्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब होंकों शूटो एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने कार से धुआं उठते देखा। उन्होंने तुरंत गाड़ी साइड में लगाई और बाहर निकल आए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग ने धीरे-धीरे पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 20 मिनट में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। राहगीर हैरानी से इस लग्जरी कार को जलते हुए देखते रहे।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: ANPR टोल कलेक्शन सिस्टम वाला पहला हाईवे होगा एनसीआर का यह एक्सप्रेसवे, टोल प्लाजा पर बिना रुके अपने आप कटेगा टोल
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले की जांच अब टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट कर रही है। अभी तक किसी टक्कर या बाहरी कारण के संकेत नहीं मिले हैं। जांच जारी है कि आखिर इस हाई-परफॉर्मेंस कार में अचानक आग कैसे लग गई।
यह भी पढ़ें - Tesla Cybertruck: मॉडल वाई के बाद, टेस्ला साइबरट्रक भारत में देखा गया, जानें पूरी डिटेल्स
Ferrari 458 Spyder: इंजन पावर और स्पीड
फेरारी 458 स्पाइडर को सबसे पहले 2011 में लॉन्च किया गया था। यह एक हाई-परफॉर्मेंस कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है। जिसमें 4.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 562 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 540 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। और इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है, जो तेज और स्मूद गियर शिफ्टिंग में मदद करता है।
यह भी पढ़ें - 2025 MG Hector: भारत में लॉन्च हुई 2025 एमजी हेक्टर, अब चलेगी E20 पेट्रोल पर, जानें कीमत और फीचर्स
फेरारी 458 स्पाइडर को सबसे पहले 2011 में लॉन्च किया गया था। यह एक हाई-परफॉर्मेंस कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है। जिसमें 4.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 562 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 540 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। और इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है, जो तेज और स्मूद गियर शिफ्टिंग में मदद करता है।
यह भी पढ़ें - 2025 MG Hector: भारत में लॉन्च हुई 2025 एमजी हेक्टर, अब चलेगी E20 पेट्रोल पर, जानें कीमत और फीचर्स
Ferrari 458 Spyder: फीचर्स और खूबियां
इस कार की सबसे खास बात है इसका रिट्रैक्टेबल हार्डटॉप, जो मिड-रियर इंजन लेआउट वाली कारों में पहली बार देखने को मिला था। ये कार एक साथ कूपे जैसी परफॉर्मेंस और ओपन-एयर ड्राइविंग का मजा देती है। इसके एयरोडायनामिक डिजाइन और एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम से इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी बेहतरीन हो जाती है। इसमें आगे डबल विशबोन सस्पेंशन और पीछे मल्टी-लिंक सस्पेंशन सेटअप है। इसके साथ E-Diff और F1-Trac ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। जिससे इसकी कॉर्नरिंग और एक्सिलरेशन परफॉर्मेंस में 32 प्रतिशत का सुधार आता है।
यह भी पढ़ें - EV: इस राज्य ने मार्च 2026 तक ईवी रोड टैक्स को घटाकर किया सिर्फ एक प्रतिशत, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - EV Battery: CATL ने पेश की नई ईवी बैटरी टेक्नोलॉजी, 5 मिनट में 520 किमी की रेंज और 1500 किमी की रेंज वाली बैटरी
इस कार की सबसे खास बात है इसका रिट्रैक्टेबल हार्डटॉप, जो मिड-रियर इंजन लेआउट वाली कारों में पहली बार देखने को मिला था। ये कार एक साथ कूपे जैसी परफॉर्मेंस और ओपन-एयर ड्राइविंग का मजा देती है। इसके एयरोडायनामिक डिजाइन और एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम से इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी बेहतरीन हो जाती है। इसमें आगे डबल विशबोन सस्पेंशन और पीछे मल्टी-लिंक सस्पेंशन सेटअप है। इसके साथ E-Diff और F1-Trac ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। जिससे इसकी कॉर्नरिंग और एक्सिलरेशन परफॉर्मेंस में 32 प्रतिशत का सुधार आता है।
यह भी पढ़ें - EV: इस राज्य ने मार्च 2026 तक ईवी रोड टैक्स को घटाकर किया सिर्फ एक प्रतिशत, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - EV Battery: CATL ने पेश की नई ईवी बैटरी टेक्नोलॉजी, 5 मिनट में 520 किमी की रेंज और 1500 किमी की रेंज वाली बैटरी