सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Ferrari luxury car stuck on sand at beach in Alibaug Maharashtra pulled by bullock cart viral video

Ferrari: फेरारी की सवारी पड़ गई महंगी! तीन करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स कार को बैलगाड़ी से खींचा गया, वीडियो वायरल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 01 Jan 2025 01:49 PM IST
सार

रेतीले समुद्र तट पर कार चलाना जोखिम भरा हो सकता है, यहां तक कि सबसे पावरफुल लक्जरी स्पोर्ट्स कारों के लिए भी। महाराष्ट्र में नए साल की पूर्व संध्या पर एक Ferrari (फेरारी) कार के मालिक ने बहुत चुनौती भरे हालात में यह सबक सीखा। साथ ही उसे थोड़ी बदनामी भी झेलनी पड़ी।

विज्ञापन
Ferrari luxury car stuck on sand at beach in Alibaug Maharashtra pulled by bullock cart viral video
Ferrari luxury car stuck on sand - फोटो : X/@MissdOportunity
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेतीले समुद्र तट पर कार चलाना जोखिम भरा हो सकता है, यहां तक कि सबसे पावरफुल लक्जरी स्पोर्ट्स कारों के लिए भी। महाराष्ट्र में नए साल की पूर्व संध्या पर एक Ferrari (फेरारी) कार के मालिक ने बहुत चुनौती भरे हालात में यह सबक सीखा। साथ ही उसे थोड़ी बदनामी भी झेलनी पड़ी। मुंबई के पास अलीबाग में एक समुद्र तट पर फंसी हुई Ferrari California T (फेरारी कैलिफोर्निया टी) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, क्योंकि इसे एक बैलगाड़ी खींच रही थी। यह घटना रायगढ़ जिले के रेवदंडा समुद्र तट पर हुई।
Trending Videos

कब हुई यह घटना
फेरारी कैलिफोर्निया टी को रेस्क्यू करने का वायरल वीडियो दिखाता है कि भारत में लगभग 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली इतालवी लग्जरी स्पोर्ट्स कार समुद्र तट पर फंसी हुई है। दो सीटों वाली स्पोर्ट्स कार को मालिक नए साल की मौज-मस्ती के लिए ले गया था, तभी यह घटना घटी। कार को नरम रेत से भरे समुद्र तट पर ले जाया गया, जिससे फेरारी के पहिए फंस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो हुआ वायरल
लग्जरी कार के मालिक को बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी, स्थानीय लोगों ने फेरारी को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने की कोशिश की। उनकी कोशिशें 1,600 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाली लग्जरी कार को बाहर निकालने में नाकाम रहीं। इसके बाद कार मालिक ने और शर्मिंदगी से बचने के लिए बैलगाड़ी की मदद ली। वीडियो में दो बैलों द्वारा खींची जा रही गाड़ी को रस्सी से फेरारी से बांधा गया है। आखिरकार, इसने फेरारी को रेतीले समुद्र तट से बाहर निकलने में मदद की।
 

Ferrari California T: कैसी है यह लग्जरी स्पोर्ट्स कार
वायरल वीडियो में दिख रही फेरारी कैलिफोर्निया टी एक टू-सीटर लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। जिसकी कीमत भारत में 2.20 करोड़ रुपये से 3.29 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस प्रतिष्ठित ड्रॉप-टॉप लग्जरी कार ने 1950 के दशक में अपनी शुरुआत की थी और यह अपनी स्पोर्टी ड्राइव खूबियों के लिए जानी जाती है। यह 125 एस से प्रेरित थी जो 1947 में एन्जो फेरारी और उनकी टीम द्वारा बनाई गई पहली रेसिंग स्पोर्ट्स कार थी।

इंजन पावर और स्पीड
फेरारी कैलिफोर्निया टी में 3.9-लीटर बाय-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 552 बीएचपी का पावर और 755 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है और इसमें ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी भी है। फेरारी कैलिफोर्निया टी की टॉप स्पीड 315 किमी प्रति घंटा है। और यह सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed