{"_id":"69677e0d71ddb1f10e0da19d","slug":"first-made-in-india-mercedes-maybach-gls-ultra-luxury-suv-launched-in-india-know-price-features-specifications-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mercedes-Maybach GLS: भारत में पहली मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mercedes-Maybach GLS: भारत में पहली मेड-इन-इंडिया मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार
मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में स्थानीय तौर पर बनी मेबैक GLS लॉन्च कर दी है। इस अल्ट्रा-लग्जरी एसयूवी को अब कंपनी की पुणे फैसिलिटी में बनाया जाएगा।
Mercedes-Maybach GLS
- फोटो : Mercedes-Benz
विज्ञापन
विस्तार
Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने भारत में पहली बार स्थानीय रूप से निर्मित Mercedes-Maybach GLS (मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस) को लॉन्च कर दिया है। यह अल्ट्रा-लग्जरी एसयूवी अब कंपनी के पुणे प्लांट में तैयार की जाएगी। इसके साथ ही भारत, अमेरिका के बाहर पहला ऐसा देश बन गया है जहां Maybach GLS (मेबैक जीएलएस) का निर्माण हो रहा है। मेड-इन-इंडिया Maybach GLS की एक्स-शोरूम कीमत करोड़ों में है।
यह भी पढ़ें - CAFE III: छोटी कारों की परिभाषा बदलने पर बहस क्यों हो गई तेज? क्या यात्री कारों की सुरक्षा से हो रहा है समझौता?
Trending Videos
यह भी पढ़ें - CAFE III: छोटी कारों की परिभाषा बदलने पर बहस क्यों हो गई तेज? क्या यात्री कारों की सुरक्षा से हो रहा है समझौता?
विज्ञापन
विज्ञापन
Celebration Edition क्यों लाई गई है और इसकी कीमत क्या है?
स्थानीय उत्पादन की शुरुआत को खास बनाने के लिए कंपनी ने Maybach GLS Celebration Edition (मेबैक जीएलएस सेलिब्रेशन एडिशन) भी पेश किया है।
यह भी पढ़ें - PLI Auto Scheme: पीएलआई ऑटो स्कीम में बड़ा बदलाव, ईवी पात्रता हुई सख्त, जानें पांच मुख्य बातें
स्थानीय उत्पादन की शुरुआत को खास बनाने के लिए कंपनी ने Maybach GLS Celebration Edition (मेबैक जीएलएस सेलिब्रेशन एडिशन) भी पेश किया है।
- यह एक लिमिटेड और ज्यादा एक्सक्लूसिव वर्जन है
- इसमें स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा कस्टम और लग्जरी टच दिए गए हैं
यह भी पढ़ें - PLI Auto Scheme: पीएलआई ऑटो स्कीम में बड़ा बदलाव, ईवी पात्रता हुई सख्त, जानें पांच मुख्य बातें
इंजन और परफॉर्मेंस में Maybach GLS क्या पेश करती है?
मेबैक जीएलएस में एक दमदार V8 पेट्रोल इंजन मिलता है। जो परफॉर्मेंस और स्मूदनेस दोनों पर फोकस करता है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: दिसंबर 2025 में कार बिक्री में रिकॉर्ड उछाल कैसे दर्ज हुआ? ऑटो सेक्टर को मिला बड़ा बढ़ावा
मेबैक जीएलएस में एक दमदार V8 पेट्रोल इंजन मिलता है। जो परफॉर्मेंस और स्मूदनेस दोनों पर फोकस करता है।
- 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन
- अधिकतम पावर: 557 hp
- पीक टॉर्क: 770 Nm
- 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ
- 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.9 सेकंड में
- टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी प्रति घंटा तक सीमित
यह भी पढ़ें - Auto Sales: दिसंबर 2025 में कार बिक्री में रिकॉर्ड उछाल कैसे दर्ज हुआ? ऑटो सेक्टर को मिला बड़ा बढ़ावा
सस्पेंशन और राइड क्वालिटी कितनी एडवांस है?
Maybach GLS में ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंशन दिया गया है, जो पूरी तरह एक्टिव सेट-अप पर काम करता है।
यह भी पढ़ें - Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इन हिस्सों पर टोल 50% तक घटा, जानें अब कितना देना होगा
Maybach GLS में ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंशन दिया गया है, जो पूरी तरह एक्टिव सेट-अप पर काम करता है।
- अलग-अलग सड़क हालात में राइड को अपने आप एडजस्ट करता है
- खराब सड़कों पर भी बेहद स्मूद कंफर्ट
- जरूरत पड़ने पर ऑफ-रोड क्षमता को भी बेहतर बनाता है
यह भी पढ़ें - Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इन हिस्सों पर टोल 50% तक घटा, जानें अब कितना देना होगा
कैसे है इंटीरियर?
इस एसयूवी का सबसे बड़ा आकर्षण इसका रियर केबिन है। जिसे पूरी तरह फर्स्ट-क्लास ट्रैवल के अंदाज में डिजाइन किया गया है।
लेदर, साउंड सिस्टम और टेक्नोलॉजी कितनी प्रीमियम है?
Maybach GLS में लग्जरी को अगले स्तर तक ले जाने वाले कस्टम पैकेज मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Ceer EV: सऊदी अरब की पहली घरेलू ईवी क्यों है चर्चा में? जानें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से इसका संबंध
इस एसयूवी का सबसे बड़ा आकर्षण इसका रियर केबिन है। जिसे पूरी तरह फर्स्ट-क्लास ट्रैवल के अंदाज में डिजाइन किया गया है।
- पीछे दो अलग-अलग एक्जीक्यूटिव सीट्स
- फुल-लेंथ सेंटर कंसोल
- रियर पैसेंजर्स के लिए MBUX टैबलेट
- फोल्डिंग टेबल्स
- आर्मरेस्ट में 9.6-लीटर रेफ्रिजरेटेड कम्पार्टमेंट
- Maybach शैम्पेन फ्लूट्स के लिए खास होल्डर्स
लेदर, साउंड सिस्टम और टेक्नोलॉजी कितनी प्रीमियम है?
Maybach GLS में लग्जरी को अगले स्तर तक ले जाने वाले कस्टम पैकेज मिलते हैं।
- मैनुफैक्टूर लेदर और मैनुफैक्टूर एक्सक्लूसिव लेदर पैकेज
- नप्पा लेदर सीट्स, रूफ लाइनर, डोर पैनल और विंडो फ्रेम्स तक
- बर्मेस्टर हाई-एंड 3D सराउंड साउंड सिस्टम
- 29 स्पीकर्स
- 1,610-वॉट आउटपुट
- डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट
यह भी पढ़ें - Ceer EV: सऊदी अरब की पहली घरेलू ईवी क्यों है चर्चा में? जानें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से इसका संबंध
कौन-कौन से खास Maybach फीचर्स दिए गए हैं?
एसयूवी में कई सिग्नेचर Maybach एलिमेंट्स भी शामिल हैं। जैसे-
एसयूवी में कई सिग्नेचर Maybach एलिमेंट्स भी शामिल हैं। जैसे-
- एनर्जाइजिंग पैकेज प्लस
- मल्टी-कॉन्टूर सीट्स
- मसाज फंक्शन
- सीट क्लाइमेट कंट्रोल
- ऑल-अराउंड व्हीकल मॉनिटरिंग और एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन
- टू-टोन एक्सटीरियर पेंट
- हाई-ग्लॉस पॉलिश्ड अलॉय व्हील्स
- इंटीग्रेटेड व्हील बोल्ट कवर
भारतीय बाजार के लिए यह लॉन्च क्यों अहम है?
मेड-इन-इंडिया Mercedes-Maybach GLS का लॉन्च यह दिखाता है कि भारत अब सिर्फ लग्जरी कारों का बाजार ही नहीं, बल्कि अल्ट्रा-लग्जरी मैन्युफैक्चरिंग हब भी बन रहा है। स्थानीय उत्पादन से कंपनी को डिलीवरी, कस्टमाइजेशन और लॉन्ग-टर्म रणनीति में भी मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें - Night Driving Tips: रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं? जानें टॉप-5 विकल्प, कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Fuel Indicator: फ्यूल गेज का छोटा सा तीर कैसे बना ड्राइवरों का सबसे बड़ा सहारा? बड़ा दिलचस्प है किस्सा
मेड-इन-इंडिया Mercedes-Maybach GLS का लॉन्च यह दिखाता है कि भारत अब सिर्फ लग्जरी कारों का बाजार ही नहीं, बल्कि अल्ट्रा-लग्जरी मैन्युफैक्चरिंग हब भी बन रहा है। स्थानीय उत्पादन से कंपनी को डिलीवरी, कस्टमाइजेशन और लॉन्ग-टर्म रणनीति में भी मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें - Night Driving Tips: रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं
यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं? जानें टॉप-5 विकल्प, कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Fuel Indicator: फ्यूल गेज का छोटा सा तीर कैसे बना ड्राइवरों का सबसे बड़ा सहारा? बड़ा दिलचस्प है किस्सा