जेनेलिया ने रितेश को गिफ्ट की इलेक्ट्रिक कार Tesla X, जानें कीमत और खासियत
रितेश देशमुख के 39वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने उन्हें Tesla X कार गिफ्ट में दी है जिसके साथ रितेश ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है। Tesla X एक इलेक्ट्रिक कार है।
बता दें कि इससे पहले हाल ही में भारत में आने वाली पहली टेस्ला इलेक्ट्रिक कार टेस्ला एक्स को मुंबई की सड़कों पर देखा गया था। बताया जा रहा है कि इस कार को एस्सार ग्रुप के ग्रुप सीईओ प्रशांत रुईया ने खरीदा है और इसे मुंबई के ताड़देव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में रजिस्टर्ड कराया गया है।
भारत में टैक्स फ्री है टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला एक्स
इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण इस पर किसी प्रकार का आरटीओ टैक्स या सेस नहीं लगाया गया है। इस कार की कीमत करीब 61 लाख रुपए है। पहले माना जा रहा था कि टैक्स के साथ यह 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। यह एक प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) कार है जिसमें सेल्फ ड्राइविंग की भी क्षमता है।
एक बार चार्ज होने पर चलती है 470 किमी
यह टेस्ला Model X एसयूवी कार है, जो 4-व्हील ड्राइवर के साथ आती है। कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। एक बार चार्ज होकर 470 किमी का सफर तय कर लेती है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे तेज एसयूवी कार है, जो 2.9 सेकेंड में ही 96 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं।