सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   global ncap and latin ncap advocates for compulsory labeling of safety rating in vehicles

NCAP: क्या अब हर कार का होगा क्रैश टेस्ट? ग्लोबल NCAP ने की सेफ्टी लेबल को अनिवार्य बनाने की अपील

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 27 May 2025 07:01 AM IST
सार

सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। ग्लोबल NCAP और लैटिन NCAP ने सभी नए वाहनों के लिए अनिवार्य वाहन सुरक्षा लेबलिंग लागू करने की सिफारिश की है, जिससे ग्राहक खरीदारी से पहले वाहनों की सुरक्षा रेटिंग को आसानी से समझ सकें।

विज्ञापन
global ncap and latin ncap advocates for compulsory labeling of safety rating in vehicles
Crash Test - फोटो : BNCAP
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस सप्ताह जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट फोरम (ITF) समिट के दौरान ग्लोबल NCAP और लैटिन NCAP ने एक संयुक्त रिपोर्ट जारी कर दुनिया भर की सरकारों से अपील की है कि वे सभी नए वाहनों पर अनिवार्य वाहन सुरक्षा लेबलिंग को लागू करें। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनकैप (NCAP) द्वारा दी जाने वाली स्टार रेटिंग जैसी प्रणालियां बेहद प्रभावी और सरल होती हैं, जिससे आम ग्राहक भी जटिल सुरक्षा आंकड़ों को आसानी से समझ सकते हैं।
Trending Videos


सुरक्षा जानकारी के बिना निर्णय ले रहे ग्राहक
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर एनर्जी एफिशिएंसी लेबल या खाने-पीने की चीजों पर न्यूट्रिशन फैक्ट दिए जाते हैं, वैसे ही वाहनों पर सुरक्षा लेबलिंग से ग्राहकों को शोरूम में ही वाहन की सुरक्षा जानकारी मिल सकेगी। इससे ग्राहक बेहतर और सुरक्षित विकल्प चुन सकेंगे। यह जानकारी निर्माता कंपनियों को भी प्रेरित करेगी कि वे सुरक्षित वाहनों के निर्माण को प्राथमिकता दें। अनिवार्य लेबलिंग के ज़रिए खराब प्रदर्शन करने वाले वाहनों को भी सुरक्षा मानकों की जांच से बचने का मौका नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बढ़ता सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम
रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2000 से अब तक करीब दो अरब वाहन तैयार हो चुके हैं, लेकिन इनमें से कई में बुनियादी सुरक्षा फीचर्स तक नहीं होते। ऐसे वाहनों के चलते दुनियाभर में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों और गंभीर चोटों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। खासकर विकासशील और मध्यम आय वाले देशों में यह स्थिति ज्यादा चिंताजनक है।

ग्लोबल और लैटिन एनकैप का मानना है कि वाहन सुरक्षा लेबलिंग तभी प्रभावशाली हो सकती है जब इसे सरकारों का समर्थन मिले। खासकर सड़क परिवहन मंत्रालय जैसे संबंधित विभाग इस दिशा में नीतिगत पहल कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि वाहन सुरक्षा लेबलिंग को मौजूदा फ्यूल एफिशिएंसी लेबलिंग के साथ एकीकृत किया जा सकता है, जिससे लागत में कमी और कार्यान्वयन में तेजी आएगी।

स्टार रेटिंग को बनाएं आधार
जहां-जहां राष्ट्रीय NCAP प्रोग्राम मौजूद हैं, वहां उनके द्वारा दी गई स्टार रेटिंग को ही सुरक्षा लेबलिंग का आधार बनाया जाए। साथ ही जिन देशों में यह स्कीम स्वैच्छिक रूप से चल रही है, उन्हें इसे जल्द से जल्द अनिवार्य करना चाहिए। यह एक किफायती लेकिन प्रभावशाली तरीका है जिससे ग्राहक जागरूक होंगे और वाहन निर्माता जिम्मेदार बनेंगे।

ग्लोबल एनकैप के सीईओ रिचर्ड वुड्स ने कहा, “NCAP प्रोग्राम दुनियाभर में वाहन सुरक्षा को लोकतांत्रिक बना रहे हैं। यदि वाहन सुरक्षा लेबलिंग अनिवार्य हो जाती है तो इससे ग्राहक सही और सुरक्षित वाहन का चुनाव कर सकेंगे।” वहीं लैटिन एनकैप के महासचिव अलेजांद्रो फुरास ने कहा कि यह प्रस्ताव उपभोक्ताओं के व्यवहार को सीधे प्रभावित करेगा और सरकारों को इस दिशा में जल्दी कदम उठाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed