
{"_id":"5e75c3d48ebc3e76ab743b2d","slug":"hero-splendor-and-maestro-are-giving-huge-discounts-of-customers","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero Motocorp लाई BS4 बाइक्स पर सबसे बड़ा ऑफर, मिलेगी 20 हजार रुपये तक की छूट!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero Motocorp लाई BS4 बाइक्स पर सबसे बड़ा ऑफर, मिलेगी 20 हजार रुपये तक की छूट!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sat, 21 Mar 2020 01:59 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social
एक अप्रैल से देश में नए उत्सर्जन मानक लागू होने जा रहे हैं। इस कारण वाहन कंपनियां अपने बीएस4 स्टॉक पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही हैं। इसी बीच देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp भी अपने व्हीकल्स पर खास छूट मुहैया करा रही है। कंपनी के कई मॉडल्स पर कैश बेनिफिट और 20,500 रुपये तक के फायदे मिल सकते हैं।

Trending Videos

Hero Xtreme 160R
- फोटो : Hero MotoCorp
इन ऑफर्स में 12,500 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा 8,000 रुपये तक की अतिरिक्त कीमत बढ़ोतरी बचत भी शामिल है। यह छूट बीएस4 बाइक्स के प्रीमियम मॉडल्स पर मिल रही है। वहीं ऑफर के तहत न्यूनतम डाउनपेमेंट मात्र 1234 रुपये रखा गया है। बता दें कि Hero MotoCorp वर्तमान में पूरी दुनिया में सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है। कंपनी का कहना है कि बीएस4 स्टॉक्स रहने तक ही यह छूट लागू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Hero Super Splendor BS6
- फोटो : Hero MotoCorp
तीन हजार रुपये तक की नकद छूट
हीरो MotoCorp ने अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को बीएस6 के साथ अपडेट कर लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं। इस बदलाव के साथ कीमत ही नहीं इसके माइलेज और परफॉर्मेंस भी अच्छी हुई है। लेकिन स्प्लेंडर प्लस के बीएस4 वर्जन पर कंपनी तीन हजार रुपये तक की नकद छूट दे रही है।
Splendor iSmart BS-VI
- फोटो : Hero Motocorp
इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 59,000 रुपये है। जबकि दूसरे वेरिएंट सेल्फ स्टार्ट की कीमत 61,900 रुपये है। यह दोनों ही अलॉय वेरिएंट हैं। इसके टॉप मॉडल की बात करें, तो i3S वेरिएंट की कीमत 63,110 रुपये है। इसके बीएस4 मॉडल की तुलना में इसमें सात हजार रुपए अधिक है। वहीं स्प्लेंडर प्लस बीएस6 में कंपनी 100 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
विज्ञापन

Maestro Edge 125
- फोटो : Amar Ujala