{"_id":"693c5062da4ec4337004bee6","slug":"high-court-seeks-clarification-from-himachal-govt-nhai-on-alleged-illegal-toll-collection-on-national-highways-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Toll Collection: टोल वसूली को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार और NHAI से मांगा स्पष्ट जवाब","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toll Collection: टोल वसूली को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार और NHAI से मांगा स्पष्ट जवाब
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 10:57 PM IST
सार
नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा बनाने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका पर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और NHAI से जवाब तलब किया है।
विज्ञापन
हाइवे
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा स्थापित करने और टोल वसूली के राज्य सरकार के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) से अपना स्पष्ट रुख पेश करने को कहा है।
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में AI-आधारित कैमरों से ट्रैफिक चालान रिकॉर्ड स्तर पर, 2025 में 40% बढ़ोतरी
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Traffic Challan: गुरुग्राम में AI-आधारित कैमरों से ट्रैफिक चालान रिकॉर्ड स्तर पर, 2025 में 40% बढ़ोतरी
विज्ञापन
विज्ञापन
याचिका में संविधान के उल्लंघन का आरोप
यह याचिका अधिवक्ता उत्कर्ष मोंगा द्वारा दायर की गई। जिसमें दो-न्यायाधीशों मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति जिया लाल भारद्वाज वाली पीठ के समक्ष यह तर्क दिया गया कि राज्य सरकार के पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल लगाने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। ऐसा करना अनुच्छेद 246 और 254 तथा संविधान के भाग 11 में बताए गए प्रावधानों का उल्लंघन है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित टोल बैरियर राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध रूप से शुल्क वसूल रहे हैं।
यह भी पढ़ें - UV Sales: नवंबर 2025 में मारुति सुजुकी बनी UV सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी, महिंद्रा मामूली अंतर से दूसरी
यह याचिका अधिवक्ता उत्कर्ष मोंगा द्वारा दायर की गई। जिसमें दो-न्यायाधीशों मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति जिया लाल भारद्वाज वाली पीठ के समक्ष यह तर्क दिया गया कि राज्य सरकार के पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल लगाने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। ऐसा करना अनुच्छेद 246 और 254 तथा संविधान के भाग 11 में बताए गए प्रावधानों का उल्लंघन है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित टोल बैरियर राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध रूप से शुल्क वसूल रहे हैं।
यह भी पढ़ें - UV Sales: नवंबर 2025 में मारुति सुजुकी बनी UV सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी, महिंद्रा मामूली अंतर से दूसरी
कई जिलों के टोल बैरियर पर अवैध वसूली का आरोप
याचिका में कहा गया कि हिमाचल सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर निम्न स्थानों पर अवैध रूप से टोल शुल्क लिया जा रहा है:
यह भी पढ़ें - VIDA Dirt.E K3: बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक भारत में लॉन्च, बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ बाइक भी बढ़ेगी!
याचिका में कहा गया कि हिमाचल सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर निम्न स्थानों पर अवैध रूप से टोल शुल्क लिया जा रहा है:
- गरामौरा (बिलासपुर)
- परवाणू (सोलन)
- तुनुहट्टी (चंबा)
- काला अंब (सिरमौर)
- कंडवाल (कांगड़ा)
- बद्दी (सोलन)
- मेहतपुर (ऊना)
यह भी पढ़ें - VIDA Dirt.E K3: बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक भारत में लॉन्च, बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ बाइक भी बढ़ेगी!
हिमाचल प्रदेश टोल्स एक्ट, 1975 के तहत अधिकार न होने का दावा
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि राज्य सरकार ने इन टोल प्लाजा को हिमाचल प्रदेश टोल्स एक्ट, 1975 के तहत स्थापित किया है। लेकिन इस अधिनियम के तहत भी राज्य सरकार के पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क वसूलने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि राज्य सरकार को इस अवैध वसूली को तुरंत रोकने का निर्देश दिया जाए।
यह भी पढ़ें - MINI Convertible: भारत में नई मिनी कन्वर्टिबल लॉन्च, इसमें है 18 सेकंड में खुलने वाली रूफ, जानें कीमत और फीचर्स
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि राज्य सरकार ने इन टोल प्लाजा को हिमाचल प्रदेश टोल्स एक्ट, 1975 के तहत स्थापित किया है। लेकिन इस अधिनियम के तहत भी राज्य सरकार के पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क वसूलने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि राज्य सरकार को इस अवैध वसूली को तुरंत रोकने का निर्देश दिया जाए।
यह भी पढ़ें - MINI Convertible: भारत में नई मिनी कन्वर्टिबल लॉन्च, इसमें है 18 सेकंड में खुलने वाली रूफ, जानें कीमत और फीचर्स
कोर्ट ने मांगा जवाब
अदालत ने सभी पेश किए गए तर्कों पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल सरकार और एनएचएआई दोनों को नोटिस जारी किया है। और अगली सुनवाई से पहले विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च 2026 को होगी।
यह भी पढ़ें - Bajaj Auto: बजाज ऑटो पर कस्टम्स और जीएसटी का बड़ा टैक्स दावा, कंपनी अपील की तैयारी में
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: सरकारी 'भारत टैक्सी एप' ट्रायल मोड में, सर्ज प्राइसिंग दोगुना तक रहेगी सीमित, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Plane in Traffic: फ्लोरिडा में हल्का विमान चलती कार पर हुआ क्रैश-लैंड, हाईवे पर मची अफरातफरी, देखें वीडियो
अदालत ने सभी पेश किए गए तर्कों पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल सरकार और एनएचएआई दोनों को नोटिस जारी किया है। और अगली सुनवाई से पहले विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 मार्च 2026 को होगी।
यह भी पढ़ें - Bajaj Auto: बजाज ऑटो पर कस्टम्स और जीएसटी का बड़ा टैक्स दावा, कंपनी अपील की तैयारी में
यह भी पढ़ें - Bharat Taxi: सरकारी 'भारत टैक्सी एप' ट्रायल मोड में, सर्ज प्राइसिंग दोगुना तक रहेगी सीमित, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Plane in Traffic: फ्लोरिडा में हल्का विमान चलती कार पर हुआ क्रैश-लैंड, हाईवे पर मची अफरातफरी, देखें वीडियो