सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   how to get duplicate rc how to apply for duplicate vehicle registration certificate

Duplicate RC: आसानी से बन जाता है डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इन कागजात को रखें तैयार, ऐसे करें अप्लाई

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 29 Jul 2024 04:36 PM IST
सार

वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र का खो जाना, वाहन मालिक को बहुत बड़ा नुकसान लग सकता है। लेकिन डुप्लिकेट आरसी हासिल करना बहुत आसान है। डुप्लिकेट आरसी हासिल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा। जानें पूरी डिटेल्स

विज्ञापन
how to get duplicate rc how to apply for duplicate vehicle registration certificate
Duplicate RC - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक समय था जब गाड़ी की RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (पंजीकरण प्रमाणपत्र) (आरसी) किताब के तौर पर आती थी। फिर यह एक प्रिंटेड पेपर के रूप में आई। और अब यह महज एक कार्ड है। वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र के स्वरूप में बहुत बदलाव आया है। लेकिन एक समस्या अभी भी बनी हुई है। और वह है आरसी का खो जाना। हालांकि यह वाहन मालिक को बहुत बड़ा नुकसान लग सकता है। लेकिन डुप्लिकेट आरसी हासिल करना बहुत आसान है। डुप्लिकेट आरसी हासिल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा। और इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
Trending Videos

डुप्लिकेट आरसी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से हासिल किया जा सकता है। इसके लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, और सुनिश्चित करें कि नीचे बताए जा रहे कागजात आपके पास तैयार रखें हैं।

इन दस्तावेजों की जरूरत होगी
  • नुकसान के सबूत के लिए एफआईआर रिपोर्ट की कॉपी
  • फॉर्म 26 (आरटीओ में उपलब्ध)
  • खोई हुई आरसी की कॉपी
  • वैध बीमा प्रमाणपत्र
  • कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स क्लीयरेंस
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • मौजूदा पता का प्रमाण
  • पीयूसी प्रमाणपत्र
  • इंजन और चेसिस नंबर का पेंसिल मार्क
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले, व्यक्ति को परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। "ऑनलाइन सेवाएं" टैब के अंतर्गत, "वाहन संबंधी सेवाएं" पर क्लिक करें। फिर वेबसाइट उस राज्य का नाम पूछेगी जिसमें व्यक्ति को अपने राज्य को चुनना होगा। मिसाल के लिए अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आपको दिल्ली को चुनना है। इसके बाद वेबसाइट दिल्ली के वाहन परिवहन वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएगी। 

फिर एक पॉप-अप अपने आप खुल जाएगा जिसके जरिए व्यक्ति को "डुप्लिकेट आरसी जारी करना" पर क्लिक करना होगा जो "वाहन सेवा" के अंतर्गत होगा। व्यक्ति को पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी या यदि उसके पास पहले से ही एक खाता है तो उसे लॉग-इन करना होगा। एक बार लॉग-इन हो जाने के बाद, "ऑनलाइन सेवाएं" के तहत, "वाहन संबंधी सेवाएं" के लिए एक ऑप्शन मिलता है। 

अगला स्टेप वाहन की डिटेल्स भरना है। व्यक्ति को पंजीकरण संख्या और चेसिस नंबर भरना होगा। फिर आधार नंबर और ओटीपी भरकर वेरिफिकेशन पूरा करें। सफलतापूर्वक ऐसा करने के बाद, स्क्रीन कई ऑनलाइन सेवाओं की पेशकश करेगी जिसका व्यक्ति लाभ उठा सकता है। "डुप्लिकेट आरसी का मुद्दा" विकल्प चुनें और सबमिट करें दबाएं। अगला कदम एक फॉर्म भरना है , जिसके बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट (सेवा अनुरोध) जेनरेट होगा। 

इसके बाद ई-हस्ताक्षर करने और दस्तावेज को अपलोड करना पड़ता है। फिर आपको ई-केवाईसी पूरा करना होगा और भुगतान करना होगा। एक बार जब आरटीओ आवेदन को मंजूरी दे देता है तो वे स्पीड पोस्ट के जरिए डुप्लीकेट आरसी भेज देंगे।

डुप्लीकेट RC ऑफलाइन कैसे हासिल करें
डुप्लीकेट आरसी ऑफलाइन हासिल करने के लिए, सभी दस्तावेजों के साथ नजदीकी आरटीओ पर जाना होगा। और फॉर्म 26 भरना होगा जिसमें वाहन संख्या, इंजन संख्या, चेसिस नंबर आदि जैसे डिटेल्स की आवश्यकता होती है। फिर से, सभी डिटेल्स की दोबारा और यदि जरूरी हो, तो तीन बार जांच करें।

इसके बाद, सभी जरूरी सहायक दस्तावेज संलग्न करें, फीस का भुगतान करें, और सभी जरूरी कागजी जमा करें। एक बार यह सब काम पूरा हो जाने के बाद, आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। जिसे ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है।

लग सकता है समय
डुप्लिकेट आरसी बनवाने में कारण और किसी विशेष आरटीओ में कितने आवेदन किए गए हैं, इस बार पर निर्भर करते हुए समय लग सकता है। इसलिए इसमें कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed