सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   How to Protect Your Car From Rats: 8 Easy Tips to Prevent Wiring and Seat Damage

Car: अपनी कार को चूहों के आतंक से कैसे बचाएं? कारण, नुकसान और बचाव के 8 उपाय

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 22 Jan 2026 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार

कार में कटे हुए तार, फटी सीट या बोनट से अजीब आवाजें आना अक्सर इस बात का संकेत होता है कि गाड़ी में चूहे घुस गए हैं। खुले मैदान, कंस्ट्रक्शन साइट या झाड़ियों वाले इलाकों में खड़ी कारें चूहों का आसान निशाना बन जाती हैं, खासकर सर्दियों में इंजन की गर्मी उन्हें आकर्षित करती है। इस लेख में हम आपकी कार को चूहों से बचाने के 8 आसान उपाय बताएंगे।

How to Protect Your Car From Rats: 8 Easy Tips to Prevent Wiring and Seat Damage
अगर ध्यान नहीं दिया तो आपकी कार में चूहें कर सकता है भारी नुकसान (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जब आप अपनी कार में कटे वायर, फटी सीट या बोनट के अंदर से अजीब आवाज सुनते हैं तो यह बहुत परेशान करने वाली बात होती है। अक्सर खुले मैदान, कंस्ट्रक्शन साइट या पेड़ों-झाड़ियों वाले इलाकों में खड़ी गाड़ियों में चूहे घुस जाते हैं। कई बार वे आपके पता चलने से पहले ही कार को नुकसान पहुंचा देते हैं। लेकिन थोड़ी सावधानी और सही उपायों से आप अपनी कार को चूहों से बचा सकते हैं।

Trending Videos

चूहे कार में क्यों घुसते हैं?

चूहे आमतौर पर कार को इतना पसंद नहीं करते, लेकिन उन्हें बस छिपने की जगह, गर्मी और खाने की तलाश होती है। अगर आपकी गाड़ी झाड़ियों, कूड़ेदान, खुले मैदान या खाद के ढेर के पास खड़ी होती है तो ये आसानी से चूहों का निशाना बन सकती है। सर्दियों में इंजन की गर्मी उन्हें ज्यादा आकर्षित करती है। अंदर जाने के बाद वे जगह-जगह घूमकर नुकसान करना शुरू कर देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

चूहों से कितना नुकसान हो सकता है?

चूहे छोटे होते हैं लेकिन नुकसान बड़ा कर सकते हैं। वे अक्सर वायरिंग, इंसुलेशन और फ्यूल पाइप को कुतर देते हैं। इससे कार की लाइट, सेंसर और इंजन के कुछ हिस्से काम करना बंद कर सकते हैं। सीट के फोम और रबर से वे अपना घर बनाते हैं जिससे हवा का रास्ता भी रुक सकता है। कई बार समस्या तब पता चलती है जब गाड़ी चलते-चलते बीच रास्ते में बंद हो जाए। कभी-कभी पूरी वायरिंग बदलनी पड़ती है, जो काफी महंगी होती है।

क्या चूहे एसी वेंट्स में भी जा सकते हैं?

हां, चूहे एसी वेंट्स के रास्ते भी अंदर जा सकते हैं। ऐसा कम होता है लेकिन ये भी चूहों के लिए नामुमकिन नहीं है। वे डैशबोर्ड के पीछे पहुंचकर डक्ट और इंसुलेशन काट सकते हैं जिससे एसी की हवा कम हो सकती है और रिपेयरिंग महंगी पड़ सकती है।

चूहों को कार से दूर रखने के 8 आसान तरीके

1. अपनी कार को साफ और रोशनी वाली जगहों पर पार्क करें क्योंकि चूहों को अंधेरी और गंदी जगह पसंद होती है।
2. कार के आसपास सफाई रखें, खाने के रैपर, कचरा या गिरे फल न छोड़ें।
3. ऐसे गैराज के छेद बंद करें जिनसे चूहा अंदर दाखिल हो सकता है। इसके लिए स्टील वूल या धातु की जाली लगाएं।
4. घरेलू उपाय अपनाएं, जैसे-  पुदीना तेल, लौंग या सिरके की गंध चूहों को पसंद नहीं होती इन्हें आप रुई में लगाकर रख सकते हैं।
5. अल्ट्रासोनिक रिपेलेंट लगाएं, यह तेज आवाज निकालता है जो चूहों को परेशान करती है।
6. गाड़ी लंबे समय तक एक जगह खड़ी न रखें, कार को नियमित चलाएं या जगह बदलते रहें।
7. रैट रिपेलेंट स्प्रे/जेल इस्तेमाल करें, ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इन्हें लगाते समय इन पर लिखे निर्देशों का पालन करें।
8. वायरिंग को सुरक्षित करें, तारों पर मेटल टेप या वायर लूम लगाएं ताकि चूहे काट न सकें।

अगर कार में नुकसान हो चुका है तो क्या करें?

अगर आपको शक है कि चूहों ने नुकसान किया है तो देर न करें। वायरिंग खराब होने पर गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है। तुरंत किसी अच्छे मैकेनिक से वायरिंग, पाइप और इंसुलेशन की जांच करवाएं। अगर चूहे ने कार के अंदर घर बना लिया है तो इसे न छुएं, इसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं। रिपेयर के बाद ऊपर बताए गए उपाय जरूर अपनाएं ताकि चूहे दोबारा वापस न आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed