सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   These cars used in James Bond films you surprised see them Bajaj rickshaw included

James Bond Cars: जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में इस्तेमाल हुई ये कारें, देखकर रह जाएंगे हैरान; बजाज रिक्शा भी शामिल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Thu, 22 Jan 2026 03:18 PM IST
विज्ञापन
सार

007 Cars Ranking: जेम्स बॉन्ड फिल्मों में एक्शन, स्टाइल और ग्लैमर जितना अहम है, उतनी ही अहम हैं उनकी कारें। 1962 से लेकर अब तक एजेंट 007 ने 24 से ज्यादा यादगार गाड़ियां चलाईं। इनमें से कुछ बेहद शानदार रहीं, तो कुछ मजबूरी में इस्तेमाल की गईं। इस लेख में बॉन्ड की कारों को सबसे खराब से सबसे बेहतरीन तक रैंक किया गया है, जानें पूरा विस्तार से।
 

These cars used in James Bond films you surprised  see them Bajaj rickshaw included
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जेम्स बॉन्ड फिल्मों की सफलता में जितना हाथ जासूसी और एक्शन का है, उतना ही योगदान उनकी शानदार कारों का भी है। 1962 से शुरू हुए इस सफर में एजेंट 007 ने दुनिया की सबसे बेहतरीन सुपरकारों से लेकर साधारण टैक्सियों तक की सवारी की है। हालिया रैंकिंग में जहां बजाज RE को सबसे नीचे रखा गया है, वहीं एस्टन मार्टिन जैसी क्लासिक्स आज भी टॉप पर बरकरार हैं। जानिए बॉन्ड की इन गाड़ियों का रोमांचक सफर।

Trending Videos

1. सबसे कमजोर और अनोखी सवारी

इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड भारत की सड़कों पर दुश्मनों से भागते हुए बजाज RE ऑटो रिक्शा में नजर आते हैं। ये बॉन्ड की सबसे कमजोर और अनोखी सवारी मानी जाती है। क्योंकि इसमें न तो स्पीड है और न ही कोई गैजेट। ये सिर्फ 10 हाॅर्सपावर वाली तीन पहियों का वाहन अधिकतम 35 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है। हालांकि ये एक लग्जरी कार नहीं थी, लेकिन बॉन्ड की चतुराई ने इस साधारण रिक्शे को भी एक यादगार एस्केप वाहन बना दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

2. सड़कों पर आम बनी रीनॉल्ट 11

पेरिस की सड़कों पर बॉन्ड एक आम-सी Renault 11 टैक्सी को हाई-स्पीड चेज में बदल देते हैं। ये फ्रंट-व्हील ड्राइव कार लगभग 105 हॉर्सपावर की थी, लेकिन की बिल्ड क्वालिटी कमजोर मानी जाती थी। फिल्म में कार का छत उड़ जाना और पिछला हिस्सा टूट जाना इसे मजेदार तो बनाता है, पर ये बॉन्ड की शान के हिसाब से खास नहीं लगती। ये कार दिखाती है कि बॉन्ड को कभी-कभी मजबूरी में साधारण साधनों से भी काम चलाना पड़ता है।

3. लोगों की सस्ती और भरोसेमंद सिट्रोएन 2CV

सिट्रोएन 2CV आम लोगों की सस्ती और भरोसेमंद कार थी, लेकिन बॉन्ड के हाथों में ये एक्शन मशीन बन जाती है। सिर्फ 29 हॉर्सपावर वाली इस कार से बॉन्ड पहाड़ी रास्तों पर दुश्मनों से बच निकलते हैं। असल में फिल्म के लिए इसमें ज्यादा ताकतवर इंजन लगाया गया था, फिर भी ये सीन यादगार बन गया। फिल्म के बाद 007 थीम वाली 2CV कलेक्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुई।

4. आधुनिक युग और लैंड रोवर का दम

डैनियल क्रेग की आखिरी बॉन्ड फिल्म में लैंड रोवर सीरिज III नजर आती है, जो रिटायरमेंट के दौर में बॉन्ड के किरदार से पूरी तरह मेल खाती है। ये क्लासिक ऑफ-रोड एसयूवी मजबूत, भरोसेमंद और सादगी भरी है। ये कार बताती है कि बॉन्ड अब सिर्फ रफ्तार नहीं, बल्कि स्थिरता और शांति की तलाश में है। कई फैंस इसे बॉन्ड युग के बदलाव का प्रतीक मानते हैं।

5. स्टंट से बढ़ी खासियत

AMC Hornet खुद कोई खास कार नहीं थी, लेकिन इसने फिल्म इतिहास का सबसे मशहूर कार स्टंट दिया। बॉन्ड इस कार से हवा में 360 डिग्री घूमता हुआ जंप लगाते हैं। ये स्टंट बिना किसी कंप्यूटर इफेक्ट के किया गया था, जिससे ये और भी खास बन गया। इसी एक सीन ने इस कार को बॉन्ड इतिहास में अमर कर दिया।

6. Sunbeam Alpine बॉन्ड की पहली कार

जेम्स बॉन्ड की पहली फिल्म में दिखाई गई सनबीन अलपाइन बेहद खास है, क्योंकि यहीं से बॉन्ड-कार का सफर शुरू हुआ। 1.5 लीटर इंजन और 83 हॉर्सपावर वाली इस स्पोर्ट्स कार में कोई गैजेट नहीं था। यह उस दौर के बॉन्ड को दिखाती है, जहां उसकी ड्राइविंग स्किल और चालाकी ही उसकी असली ताकत थीं।

7. सबसे शाही कारों में से एक ये कार

1935 की बेंटले 3½ लीटर बॉन्ड की सबसे शाही कारों में से एक है। इसमें कोई चेज सीन नहीं, लेकिन इसका क्लासिक डिजाइन और लग्जरी बॉन्ड के जेंटलमैन अंदाज को दर्शाती है। उस समय कार में फोन जैसी सुविधा होना अपने-आप में बड़ी बात थी। ये दिखाती है कि बॉन्ड सिर्फ एक्शन हीरो नहीं, बल्कि एक रईस जासूस भी है।

8. लोकेशन को जीवंत बनाती कार

फोर्ड फोरलेन को क्यूबा के माहौल को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया। बड़ी अमेरिकी कन्वर्टिबल, वी8 इंजन और चमकदार क्रोम के साथ ये कार उस दौर की अमेरिकी स्टाइल को दर्शाती है। भले ही इसका स्क्रीन टाइम कम हो, लेकिन ये फिल्म की लोकेशन को वास्तविक और प्रभावशाली बनाती है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed