सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Udaipur Car Accident Horror: Overspeeding and Distraction Caught on Camera

Car Crash: उदयपुर कार हादसा, 140 की रफ्तार! हाथ में सिगरेट और चंद सेकंड बाद चार किशोरों की मौत, देखें वीडियो

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 21 Jan 2026 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार

उदयपुर जिले में नेला तालाब के पास पुराने अहमदाबाद बाईपास पर दो कारों की टक्कर में चार किशोरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से बर्बाद हो गईं और कई लोग अंदर फंस गए।

Udaipur Car Accident Horror: Overspeeding and Distraction Caught on Camera
दुर्घटनाग्स्त कार (फाइल) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के उदयपुर जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार किशोरों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पुराने अहमदाबाद बायपास पर नेला तालाब के पास हुआ, जहां दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं और कई लोग अंदर फंस गए।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Ford Recall: अमेरिका में फोर्ड मोटर की बड़ी रिकॉल कार्रवाई, 1.19 लाख से ज्यादा वाहन प्रभावित, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन

बचाव अभियान में काटनी पड़ीं गाड़ियां
हादसे के बाद मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीमों को गाड़ियों को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहम्मद अयान (17), आदिल कुरैशी (14), शेर मोहम्मद (19) और गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है। इनके साथ यात्रा कर रहे वसीम (20) और मोहम्मद कैफ (19) गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें - Honda Recall: भारत में होंडा की दो प्रीमियम मोटरसाइकिलें मंगाई गईं वापस, कंपनी ने जारी किया रिकॉल

जन्मदिन मनाने के बाद निकले थे बाहर
सवीना थाना प्रभारी अजयराज सिंह के मुताबिक, यह समूह 16 जनवरी को अयान का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुआ था। नेला तालाब के पास एक महफिल-ए-मिलाद में शामिल होने के बाद सभी चाय पीने के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार मुख्य सड़क पर पहुंची, बायपास से आ रही दूसरी कार से उसकी टक्कर हो गई। 

यह भी पढ़ें - Rash Driving: खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने जब्त की एसयूवी, X पर जारी की चेतावनी

दूसरी कार में सवार लोग भी घायल
दूसरी कार में सवार महिपाल जाट (48), राजबाला (45), राजेश (26) और कर्मवीर सिंह (24) चूरू जिले के राजगढ़ से गुजरात के वापी जा रहे थे। हादसे में ये चारों भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें - Chinese Vehicles: सैन्य सुरक्षा बनाम टेक्नोलॉजी, पोलैंड क्यों चीनी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने पर कर रहा है विचार?

हादसे से पहले का वीडियो बना जांच का आधार
हादसे के बाद सामने आए एक वीडियो ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोरों की कार बेहद तेज रफ्तार में चल रही थी। फुटेज के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है।

वीडियो में ड्राइवर के हाथ में सिगरेट नजर आ रही है, तेज म्यूजिक बज रहा है और सामने स्क्रीन पर वीडियो चल रहा है। इसी दौरान एक यात्री ड्राइवर से बार-बार "भाई, धीरे कर दे" कहते हुए सुनाई देता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद हादसा हो जाता है।
 

तेज रफ्तार और लापरवाही की जांच
पुलिस ने बताया कि यह वीडियो जांच का अहम हिस्सा है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और ध्यान भटकाने वाली ड्राइविंग को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और वीडियो फुटेज को सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Video: थार से पहुंचे युवक ने लेह के फोटू ला दर्रे पर चिपकाया 'गुर्जर' स्टिकर, वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा 

यह भी पढ़ें - FASTag: टोल प्लाजा पर नहीं चल रहा फास्टैग? ये छोटी गलतियों से भी ब्लैकलिस्ट हो सकता है आपका टैग 


यह भी पढ़ें - Seat Belt: आर्मी यूनिफॉर्म में सनी देओल ने चलाई Defender SUV, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने पूछा- सीट बेल्ट कहां है?

यह भी पढ़ें - Toll Tax: एनएच पर टोल नहीं चुकाया तो अटक जाएगी एनओसी, सरकार ने नए नियम की जारी की अधिसूचना 

यह भी पढ़ें - Power Tailgate SUV: एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? ये है पावर टेलगेट वाली टॉप-5 गाड़ियां, कीमत 12-25 लाख रुपये 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed