Car Crash: उदयपुर कार हादसा, 140 की रफ्तार! हाथ में सिगरेट और चंद सेकंड बाद चार किशोरों की मौत, देखें वीडियो
उदयपुर जिले में नेला तालाब के पास पुराने अहमदाबाद बाईपास पर दो कारों की टक्कर में चार किशोरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से बर्बाद हो गईं और कई लोग अंदर फंस गए।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Ford Recall: अमेरिका में फोर्ड मोटर की बड़ी रिकॉल कार्रवाई, 1.19 लाख से ज्यादा वाहन प्रभावित, जानें डिटेल्स
हादसे के बाद मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीमों को गाड़ियों को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहम्मद अयान (17), आदिल कुरैशी (14), शेर मोहम्मद (19) और गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है। इनके साथ यात्रा कर रहे वसीम (20) और मोहम्मद कैफ (19) गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें - Honda Recall: भारत में होंडा की दो प्रीमियम मोटरसाइकिलें मंगाई गईं वापस, कंपनी ने जारी किया रिकॉल
सवीना थाना प्रभारी अजयराज सिंह के मुताबिक, यह समूह 16 जनवरी को अयान का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुआ था। नेला तालाब के पास एक महफिल-ए-मिलाद में शामिल होने के बाद सभी चाय पीने के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार मुख्य सड़क पर पहुंची, बायपास से आ रही दूसरी कार से उसकी टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें - Rash Driving: खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने जब्त की एसयूवी, X पर जारी की चेतावनी
दूसरी कार में सवार लोग भी घायल
दूसरी कार में सवार महिपाल जाट (48), राजबाला (45), राजेश (26) और कर्मवीर सिंह (24) चूरू जिले के राजगढ़ से गुजरात के वापी जा रहे थे। हादसे में ये चारों भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें - Chinese Vehicles: सैन्य सुरक्षा बनाम टेक्नोलॉजी, पोलैंड क्यों चीनी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने पर कर रहा है विचार?
हादसे के बाद सामने आए एक वीडियो ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोरों की कार बेहद तेज रफ्तार में चल रही थी। फुटेज के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है।
वीडियो में ड्राइवर के हाथ में सिगरेट नजर आ रही है, तेज म्यूजिक बज रहा है और सामने स्क्रीन पर वीडियो चल रहा है। इसी दौरान एक यात्री ड्राइवर से बार-बार "भाई, धीरे कर दे" कहते हुए सुनाई देता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद हादसा हो जाता है।
#Udaipur, Ahmedabad Hwy 🚨⚠️
— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) January 19, 2026
Too Swift desires at 120kmph+
1. Smoking 🚬 while driving
2. Seat belt lights ON
3. Infotainment with Video Clip running
4 Dead, 2 injured#DriveResponsibly⚠️ @DriveSmart_IN @dabir @abhi_kulkarni85
pic.twitter.com/0BP9rh70qX
पुलिस ने बताया कि यह वीडियो जांच का अहम हिस्सा है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और ध्यान भटकाने वाली ड्राइविंग को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और वीडियो फुटेज को सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Video: थार से पहुंचे युवक ने लेह के फोटू ला दर्रे पर चिपकाया 'गुर्जर' स्टिकर, वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा
यह भी पढ़ें - FASTag: टोल प्लाजा पर नहीं चल रहा फास्टैग? ये छोटी गलतियों से भी ब्लैकलिस्ट हो सकता है आपका टैग
यह भी पढ़ें - Seat Belt: आर्मी यूनिफॉर्म में सनी देओल ने चलाई Defender SUV, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने पूछा- सीट बेल्ट कहां है?
यह भी पढ़ें - Toll Tax: एनएच पर टोल नहीं चुकाया तो अटक जाएगी एनओसी, सरकार ने नए नियम की जारी की अधिसूचना
यह भी पढ़ें - Power Tailgate SUV: एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? ये है पावर टेलगेट वाली टॉप-5 गाड़ियां, कीमत 12-25 लाख रुपये