{"_id":"691327387b5e978dd10dd979","slug":"hyundai-tucson-suv-delisted-from-company-official-website-facelifted-version-on-the-cards-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hyundai Tucson: ह्यूंदै ने ट्यूसॉन एसयूवी को भारत में किया डीलिस्ट, क्या जल्द आ रहा है इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hyundai Tucson: ह्यूंदै ने ट्यूसॉन एसयूवी को भारत में किया डीलिस्ट, क्या जल्द आ रहा है इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 11 Nov 2025 05:38 PM IST
सार
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ट्यूसॉन मॉडल का नाम हटाए जाने (डीलिस्ट) के बाद यह साफ हो गया है कि ह्यूंदै ट्यूसॉन अब भारत में बंद कर दी गई है।
विज्ञापन
Hyundai Tucson
- फोटो : Hyundai
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार से Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson (ट्यूसॉन) को चुपचाप हटा दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस मॉडल का नाम हटाए जाने (डीलिस्ट) के बाद यह साफ हो गया है कि ह्यूंदै ट्यूसॉन अब भारत में बंद कर दी गई है।
हालांकि, इस कदम ने बाजार में अटकलें बढ़ा दी हैं कि कंपनी जल्द ही ट्यूसॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें - OICA: शैलेश चंद्रा बने ग्लोबल ऑटो बॉडी के अध्यक्ष, भारत के लिए गौरव का पल, पहली बार किसी भारतीय को मिला यह पद
Trending Videos
हालांकि, इस कदम ने बाजार में अटकलें बढ़ा दी हैं कि कंपनी जल्द ही ट्यूसॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें - OICA: शैलेश चंद्रा बने ग्लोबल ऑटो बॉडी के अध्यक्ष, भारत के लिए गौरव का पल, पहली बार किसी भारतीय को मिला यह पद
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों नहीं चल पाई ट्यूसॉन
ह्यूंदै ट्यूसॉन चौथी पीढ़ी की एसयूवी थी, जिसमें कई प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई थीं। इसके बावजूद यह एसयूवी भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ नहीं बना सकी। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस में पेश किया था। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 154 hp पावर और 192 Nm टॉर्क देता था, साथ में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। 2.0-लीटर डीजल इंजन, जो 184 hp पावर और 416 Nm टॉर्क जनरेट करता था, 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ।
इसके टॉप वेरिएंट Signature में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और टेरेन मोड्स भी मिलते थे, जिससे यह शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त एसयूवी थी।
यह भी पढ़ें - GRAP-3: दिल्ली में लागू हुआ ग्रेप-3,जानें कौन सी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के चलाने पर लगा प्रतिबंध
ह्यूंदै ट्यूसॉन चौथी पीढ़ी की एसयूवी थी, जिसमें कई प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई थीं। इसके बावजूद यह एसयूवी भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ नहीं बना सकी। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस में पेश किया था। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 154 hp पावर और 192 Nm टॉर्क देता था, साथ में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। 2.0-लीटर डीजल इंजन, जो 184 hp पावर और 416 Nm टॉर्क जनरेट करता था, 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ।
इसके टॉप वेरिएंट Signature में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और टेरेन मोड्स भी मिलते थे, जिससे यह शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त एसयूवी थी।
यह भी पढ़ें - GRAP-3: दिल्ली में लागू हुआ ग्रेप-3,जानें कौन सी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के चलाने पर लगा प्रतिबंध
लग्जरी फीचर्स और हाई-टेक सेफ्टी पैकेज
ह्यूंदै ट्यूसॉन को लक्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर एसयूवी कहा जा सकता है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए थे।
सेफ्टी के मामले में भी थी काफी एडवांस
इसमें लेवल-2 ADAS सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Sales: अक्तूबर 2025 में टू-व्हीलर की रिकॉर्ड बिक्री, जानें किसकी रही कितनी हिस्सेदारी
ह्यूंदै ट्यूसॉन को लक्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर एसयूवी कहा जा सकता है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए थे।
सेफ्टी के मामले में भी थी काफी एडवांस
इसमें लेवल-2 ADAS सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Sales: अक्तूबर 2025 में टू-व्हीलर की रिकॉर्ड बिक्री, जानें किसकी रही कितनी हिस्सेदारी
बिक्री में गिरावट बनी बंद होने की बड़ी वजह
भले ही ट्यूसॉन फीचर्स और परफॉर्मेंस में शानदार थी, लेकिन बिक्री के आंकड़े लगातार गिरते रहे। सितंबर 2025 तक इसकी मासिक बिक्री घटकर सिर्फ 85 यूनिट्स रह गई, जबकि पिछले साल सितंबर में 201 यूनिट्स बिकी थीं। अक्तूबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच, ट्यूसॉन की कुल बिक्री सिर्फ 1,109 यूनिट्स रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी कम मांग और प्रीमियम प्राइसिंग के चलते कंपनी ने इसे भारत में बंद करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें - Delhi Traffic: दिल्ली की ट्रैफिक जाम की पहेली सुलझाने की तैयारी, जल्द शुरू होगा नया सर्वे, जानें डिटेल्स
भले ही ट्यूसॉन फीचर्स और परफॉर्मेंस में शानदार थी, लेकिन बिक्री के आंकड़े लगातार गिरते रहे। सितंबर 2025 तक इसकी मासिक बिक्री घटकर सिर्फ 85 यूनिट्स रह गई, जबकि पिछले साल सितंबर में 201 यूनिट्स बिकी थीं। अक्तूबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच, ट्यूसॉन की कुल बिक्री सिर्फ 1,109 यूनिट्स रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी कम मांग और प्रीमियम प्राइसिंग के चलते कंपनी ने इसे भारत में बंद करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें - Delhi Traffic: दिल्ली की ट्रैफिक जाम की पहेली सुलझाने की तैयारी, जल्द शुरू होगा नया सर्वे, जानें डिटेल्स
क्या जल्द आएगा नया फेसलिफ्ट वर्जन
अब बाजार में कयास लगाए जा रहे हैं कि ह्यूंदै जल्द ही भारत में ट्यूसॉन का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। वैश्विक बाजारों में इसका अपडेटेड वर्जन पहले ही आ चुका है, जिसमें नए एक्सटीरियर डिजाइन, बेहतर इंटीरियर, और अपग्रेडेड ADAS फीचर्स मिलते हैं।
अगर ऐसा होता है, तो उम्मीद है कि ह्यूंदै ट्यूसॉन फेसलिफ्ट भारत में एक बार फिर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें - Road Safety: गुरुग्राम में ट्रैफिक का नया डिजिटल समाधान, गूगल मैप्स और पुलिस ने लॉन्च किया हाई-टेक नेविगेशन अलर्ट सिस्टम
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: IRC में बोले नितिन गडकरी- नए प्रयोगों से ही बनेगा नया भारत, नई तकनीक पर करें काम
अब बाजार में कयास लगाए जा रहे हैं कि ह्यूंदै जल्द ही भारत में ट्यूसॉन का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। वैश्विक बाजारों में इसका अपडेटेड वर्जन पहले ही आ चुका है, जिसमें नए एक्सटीरियर डिजाइन, बेहतर इंटीरियर, और अपग्रेडेड ADAS फीचर्स मिलते हैं।
अगर ऐसा होता है, तो उम्मीद है कि ह्यूंदै ट्यूसॉन फेसलिफ्ट भारत में एक बार फिर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें - Road Safety: गुरुग्राम में ट्रैफिक का नया डिजिटल समाधान, गूगल मैप्स और पुलिस ने लॉन्च किया हाई-टेक नेविगेशन अलर्ट सिस्टम
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: IRC में बोले नितिन गडकरी- नए प्रयोगों से ही बनेगा नया भारत, नई तकनीक पर करें काम