सब्सक्राइब करें

ह्यूंदै ने वरना का BS6 वर्जन बाजार में उतारा,  होंडा सिटी और मारुति सियाज को दे रही टक्कर, जानिए कौन है बेहतर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अवधेश कुमार Updated Thu, 02 Apr 2020 07:25 PM IST
विज्ञापन
Hyundai Verna BS6 version launched competition with Honda City and Maruti Ciaz
हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs मारुति सियाज
ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट को कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने अपडेटेड वर्जन बीएस6 के साथ उतार दिया है। कार का नया मॉडल पुराने मॉडल से कई मायनों में अलग है। अब यह कार पहले से ज्यादा आकर्षित लग रही है। बता दें कि ह्यूंदै वरना 2020 का सीधा मुकाबला होंडा सिटी और मारुति सियाज से है। आइए जानते हैं इन तीनों कारों के बारे में, साथ ही समझिए की इनमें से कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है। 
loader


 
Trending Videos
Hyundai Verna BS6 version launched competition with Honda City and Maruti Ciaz
Hyundai VERNA - फोटो : Hyundai
ह्यूंदै की यह कार टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डीटीसी गियरबॉक्स से लैस है। यह नई कार वरना 1.5 लीटर वाले पेट्रोल डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। कार में 1.5 लीटर पेट्रेल के साथ आईवीटी और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। वहीं मारुति सियाज के इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। जबकि होंडा सिटी में 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Verna BS6 version launched competition with Honda City and Maruti Ciaz
Honda City - फोटो : Social
फीचर्स की बात करें तो इन तीनों ही कारों के इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपॉर्ट करते हैं। तीनों ही कारों में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी उपलब्ध है। हालांकि नई वरना होंडा सिटी और सियाज से थोड़ी अलग है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स दिए हैं। ह्यूंदै वरना में 8-इंच, जबकि होंडा सिटी और मारुति सियाज में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। ह्यूंदै वरना और होंडा सिटी में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलते हैं। जबकि सियाज में यह फीचर नहीं है। वरना और सिटी के टॉप वेरियंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जबकि मारुति सियाज में दो एयरबैग्स हैं।


 
Hyundai Verna BS6 version launched competition with Honda City and Maruti Ciaz
Hyundai Verna and Maruti Ciaz
बता दें कि तीनों कारों में सियाज की लंबाई सबसे अधिक है। साथ ही इसके वीलबेस भी सबसे ज्यादा हैं। इससे कार के अंदर ज्यादा स्पेस मिलता है। वहीं वरना की लंबाई 4,440mm, चौड़ाई 1,729mm और ऊंचाई 1,475mm है। जबकि इसके वीलबेस 2,600mm है। मारुति सियाज की लंबाई 4,490mm, चौड़ाई 1,730mm, ऊंचाई 1485mm और वीलबेस 2,650mm है। होंडा सिटी की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और वीलबेस 4440mm, 1695mm, 1495mm और 2,600mm हैं।

 
विज्ञापन
Hyundai Verna BS6 version launched competition with Honda City and Maruti Ciaz
Ciaz Rear - फोटो : Maruti Suzuki
गाड़ी की कीमत की बात करें तो नई ह्यूंदै वरना की कीमत 9.31 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल की कीमत 9.30 लाख से 13.85 लाख रुपये है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये है। कार का डीजल इंजल इंजन मॉडल 10.65 लाख से 15.10 रुपये में है। वहीं सियाज की कीमत 8.32 लाख से 11.10 लाख रुपये के बीच है। जबकि होंडा सिटी की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये है।   

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed