सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India-EU FTA to Boost Auto Tech and Innovation, But Mercedes-Benz Cars Won’t Get Cheaper Yet

India-EU FTA: ऑटो सेक्टर में आएगी तकनीकी क्रांति, लेकिन इस कंपनी के कारों की कीमत में नहीं होगी कटौती

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Tue, 27 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

India-EU FTA: मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर का कहना है कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए लंबे समय में फायदेमंद साबित होगा और नई तकनीक, इनोवेशन व सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इस समझौते से फिलहाल मर्सिडीज-बेंज की कारों की कीमतों में कोई बड़ी कमी नहीं आएगी।

India-EU FTA to Boost Auto Tech and Innovation, But Mercedes-Benz Cars Won’t Get Cheaper Yet
India-EU Free Trade - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई तकनीक और इनोवेशन को बढ़ावा देगा। लेकिन उन्होंने साफ किया कि इस समझौते की वजह से अभी मर्सिडीज-बेंज की कारें सस्ती नहीं होंगी।

Trending Videos

भारत की वैश्विक पहचान मजबूत

अय्यर के मुताबिक यह समझौता भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे यह साफ होता है कि दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था की अहमियत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि FTA से भविष्य की मोबिलिटी, नई तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसका पूरा असर तब समझ में आएगा जब समझौते की सारी शर्तें सामने आएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

कारों की कीमतें क्यों नहीं घटेंगी?

संतोष अय्यर ने इसके दो मुख्य कारण बताए हैं कि क्यों FTA का कारों की कीमतों पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा। पहला कारण यह है कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया की 90% से ज्यादा कारें भारत में ही तैयार होती हैं, जबकि यूरोप से पूरी तरह बनी हुई कारों (CBU) का आयात मात्र 5% ही है। ऐसे में आयात शुल्क में बदलाव का सीधा असर कीमतों पर नहीं दिखता।


दूसरा बड़ा कारण रुपये की कमजोरी है। साल 2025 में यूरो के मुकाबले भारतीय रुपया करीब 19% तक गिर गया है, जिससे आयात शुल्क में मिलने वाली किसी भी संभावित छूट का लाभ लगभग खत्म हो जाता है। इन्ही वजहों से अय्यर ने स्पष्ट किया कि कंपनी का पूरा ध्यान भारत में उत्पादन बढ़ाने और सही कीमत पर ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देने पर ही केंद्रित रहेगा।

मुक्त व्यापार के फायदे

मर्सिडीज-बेंज हमेशा से मुक्त व्यापार का समर्थन करती आई है। अय्यर के अनुसार, यह समझौता व्यापार में रुकावटें कम करेगा और भारत की आर्थिक रफ्तार बढ़ाएगा। इससे नए बाजार खुलेंगे, व्यापार बढ़ेगा और रोजगार के नए मौके बनेंगे। साथ ही, देशों के बीच बेहतर तालमेल से सप्लाई चेन भी ज्यादा मजबूत और स्थिर होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed