FADA: अक्तूबर में ईवी की तेज रफ्तार, पैसेंजर और कमर्शियल वाहन ने दिखाई सबसे ज्यादा ग्रोथ
भारत की ईवी क्रांति अब सिर्फ दोपहियों तक सीमित नहीं रही। अक्तूबर 2025 में इलेक्ट्रिक यात्री और कमर्शियल वाहनों ने रिकॉर्ड में बढ़ोत्तरी दर्ज की है।
विस्तार
अक्तूबर 2025 में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) रिटेल बाजार के सभी सेगमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिली। पैसेंजर और कमर्शियल वाहन ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई, जबकि टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की ग्रोथ थोड़ी धीमी रही। FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) के ताजा डाटा के मुताबिक इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन (PV) की बिक्री में सालाना 57.5% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। अक्तूबर में इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन में पिछले साल 11,464 यूनिट के मुकाबले 18,055 यूनिट की बिक्री हुई। बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स 7,239 यूनिट के साथ अव्वल रही, उसके बाद JSW MG मोटर 4,549 यूनिट के साथ दूसरे पायदान पर रही और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3,911 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही। किया, ह्यूंदै, बीवाईडी और बीएमडब्लू ने भी अच्छा ग्रोथ दिखाया। वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने भी भारतीय बाजार में कदम रखा और अक्तूबर में 131 यूनिट बेचे।
ये भी पढ़े- Report: बीमा क्षेत्र की रफ्तार घटी, गाड़ियों की बिक्री और कॉरपोरेट रिन्युअल में सुस्ती के कारण नुकसान
इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन (CV) में सबसे ज्यादा 105.9% की ग्रोथ देखने को मिली। अक्तूबर में पिछले साल 858 यूनिट के मुकाबले 1,767 यूनिट बिके। इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन सेगमेंट की बिक्री को टाटा मोटर्स ने 603 यूनिट के साथ लीड किया, उसके बाद महिंद्रा ने 306 यूनिट गाड़ियां बेची, वहीं पर स्विच मोबिलिटी ने 152 यूनिट और यूलर मोटर्स ने 151 यूनिट बेची। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक और पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी ने भी अच्छा योगदान दिया।
ये भी पढ़े- Honda: अमेरिकी टैरिफ और चिप संकट ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें होंडा कंपनी का मुनाफा कितना घटा
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की बिक्री पिछले साल 67,173 यूनिट के मुकाबले 5.1% बढ़कर 70,604 यूनिट हो गई। थ्री व्हीलर में महिंद्रा 11,860 यूनिट की बिक्री के साथ अव्वल रही, उसके बाद बजाज ऑटो ने 8,033 यूनिट वाहन बेचे, YC इलेक्ट्रिक ने 3,500 यूनिट, टीवीएस ने 2,862 यूनिट और सिएरा इलेक्ट्रिक ने 2,264 यूनिट वाहन बेचे।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री में मामूली बढ़त देखने को मिली। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पिछले साल 1,40,225 यूनिट के मुकाबले 2.6% बढ़कर 1,43,887 यूनिट हो गई। टू व्हीलर ईवी में बजाज ऑटो 31,246 यूनिट के साथ सबसे आगे रही, उसके बाद टीवीएस ने 29,515 यूनिट, एथर एनर्जी ने 28,101 यूनिट और ओला इलेक्ट्रिक ने 16,036 यूनिट वाहन बेचे। कुल बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प, ग्रीव्स, बीगौस, रिवर मोबिलिटी और प्योर एनर्जी भी शामिल रहे।
कुल मिलाकर, अक्तूबर 2025 में भारत की ईवी बिक्री हर सेगमेंट में बढ़ीं। नए प्रोडक्ट लॉन्च, फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार पैसेंजर और कमर्शियल वाहन ग्रोथ के बड़े इंजन बने। बड़े बेस की वजह से टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की ग्रोथ थोड़ी धीमी रही।