{"_id":"68146a9d3bf5833af0001545","slug":"indian-cars-scored-5-star-safety-rating-in-2025-bharat-ncap-crash-test-2025-05-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 Bharat NCAP: इस साल इन गाड़ियों को भारत एनकैप से मिली 5 स्टार रेटिंग, देखें लिस्ट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Bharat NCAP: इस साल इन गाड़ियों को भारत एनकैप से मिली 5 स्टार रेटिंग, देखें लिस्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 02 May 2025 12:19 PM IST
सार
Bharat NCAP 2025: इस साल की शुरुआत में कुछ खास SUV मॉडल्स ने BNCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की और यह दिखा दिया कि भारतीय बाजार अब सेफ्टी के मामले में किसी से पीछे नहीं है।
विज्ञापन
BNCAP क्रैश टेस्ट
- फोटो : BNCAP
विज्ञापन
विस्तार
भारत में कारों के लिए सेफ्टी रेटिंग पाना अब आसन हो गया है। अब कार निर्माताओं को सेफ्टी रेटिंग पाने के लिए अपनी गाड़ी दूसरे देशों में भेजने की जरूरत नहीं है। कार कंपनियों के लिए यह काम Bharat NCAP यानी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ने आसान कर दिया है। यह क्रैश टेस्टिंग प्रोग्राम भारत में बिकने वाली गाड़ियों को सुरक्षा के मानकों पर सख्ती से परखता है।
2025 की शुरुआत में कुछ खास SUV मॉडल्स ने इस टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की और यह दिखा दिया कि भारतीय बाजार अब सेफ्टी के मामले में किसी से पीछे नहीं है।
Trending Videos
2025 की शुरुआत में कुछ खास SUV मॉडल्स ने इस टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की और यह दिखा दिया कि भारतीय बाजार अब सेफ्टी के मामले में किसी से पीछे नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra XEV 9e
- फोटो : Mahindra
Mahindra XEV 9e
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e ने तो जैसे सुरक्षा के नए मानक ही तय कर दिए। यह गाड़ी Bharat NCAP की अब तक की सबसे सुरक्षित SUV बन गई है। इसने एडल्ट सेफ्टी में पूरे 32 में से 32 अंक हासिल किए, जो कि किसी भी वाहन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। चाइल्ड सेफ्टी में भी इसे 45 में से 45 में से 45 अंक मिले, जिससे साफ हो गया कि यह SUV सिर्फ पावर और लुक्स में ही नहीं, सुरक्षा के मामले में भी बेजोड़ है।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e ने तो जैसे सुरक्षा के नए मानक ही तय कर दिए। यह गाड़ी Bharat NCAP की अब तक की सबसे सुरक्षित SUV बन गई है। इसने एडल्ट सेफ्टी में पूरे 32 में से 32 अंक हासिल किए, जो कि किसी भी वाहन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। चाइल्ड सेफ्टी में भी इसे 45 में से 45 में से 45 अंक मिले, जिससे साफ हो गया कि यह SUV सिर्फ पावर और लुक्स में ही नहीं, सुरक्षा के मामले में भी बेजोड़ है।
Mahindra BE 6 Electric SUV at Auto Expo 2025
- फोटो : Mahindra
Mahindra BE 6
महिंद्रा की ही दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 भी इस रेस में पीछे नहीं रही। XEV 9e के मुकाबले थोड़े कम अंक जरूर मिले, लेकिन 5 स्टार रेटिंग इसे भी मिली है। इन दोनों गाड़ियों में लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, तीनों पंक्तियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX माउंट्स जैसे सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा की ही दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 भी इस रेस में पीछे नहीं रही। XEV 9e के मुकाबले थोड़े कम अंक जरूर मिले, लेकिन 5 स्टार रेटिंग इसे भी मिली है। इन दोनों गाड़ियों में लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, तीनों पंक्तियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX माउंट्स जैसे सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Skoda Kylaq
- फोटो : Skoda
Skoda Kylaq
स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली सब-4 मीटर एसयूवी स्कोडा कायलाक ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। इसने भी Bharat NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाई है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 30.88 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 45 अंक मिले हैं।
स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली सब-4 मीटर एसयूवी स्कोडा कायलाक ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। इसने भी Bharat NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाई है। एडल्ट सेफ्टी में इसे 30.88 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 45 अंक मिले हैं।
Kia Syros SUV
- फोटो : Amar Sharma
Kia Syros
किया की नई Syros SUV ने भी भारत में अपने कदम रखते ही सुरक्षा के मोर्चे पर भरोसा कायम किया है। इसने भी 5 स्टार रेटिंग हासिल की। इसमें लेवल-2 ADAS के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
किया की नई Syros SUV ने भी भारत में अपने कदम रखते ही सुरक्षा के मोर्चे पर भरोसा कायम किया है। इसने भी 5 स्टार रेटिंग हासिल की। इसमें लेवल-2 ADAS के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
BNCAP भारत में करती है क्रैश टेस्ट
- फोटो : BNCAP
इस साल की SUV लिस्ट से साफ है कि कार कंपनियां अब सिर्फ दिखावे पर नहीं, असली सेफ्टी पर फोकस कर रही हैं। तो अगर आप इस साल कोई SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ फीचर्स और कीमत नहीं, उसकी Bharat NCAP रेटिंग भी जरूर देखें। आखिरकार, कार में बैठते वक्त सबसे बड़ी चीज आपके और आपके परिवार की सुरक्षा ही होती है।