सब्सक्राइब करें

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली पुलिस को सौंपे 215 स्कूटर, महिला अधिकारी पेट्रोलिंग के लिए करेंगी इस्तेमाल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 08 Mar 2022 10:08 AM IST
विज्ञापन
International Women's Day Hero MotoCorp Presents 215 Scooters To Delhi Police On Occasion Of Women’s Day
Hero Motocorp Presents 215 Scooters To Delhi Police On Occasion Of International Women’s Day - फोटो : Hero Motocorp
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक विशेष समारोह में दिल्ली पुलिस विभाग को 215 Pleasure 110 cc (प्लेजर 110 सीसी) स्कूटर्स सौंपे हैं। हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और कंपनी ने यह कदम विविधता एवं समावेशन (डी एंड आई) और सुरक्षा को लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को जारी रखने के लिए उठाया है।


स्पेशल फीचर्स से लैस हैं ये स्कूटर
कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्लेटफॉर्म हीरो वी केयर के अंतर्गत लॉन्च हुए इन स्कूटर्स में सायरन, ट्रैफिक लाइट और पब्लिक अनाउंसमेंट (पीए) सिस्टम्स और पुलिस के लिए जरूरी अन्य सहायक-सामग्री हैं। प्लेजर स्कूटर्स का इस्तेमाल पुलिस अधिकारी शहर में सक्रिय पेट्रोलिंग के लिए करेंगे और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। 

हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख भारतेंदु काबी ने सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह स्कूटर्स सौंपे। 
Trending Videos
International Women's Day Hero MotoCorp Presents 215 Scooters To Delhi Police On Occasion Of Women’s Day
Hero Motocorp Presents 215 Scooters To Rakesh Asthana, Police Commissioner of Delhi On Occasion Of International Women’s Day - फोटो : Hero Motocorp
"दिल्ली पुलिस और हीरो मोटोकॉर्प का रिश्ता काफी पुराना"
हीरो मोटोकॉर्प की इस पहल की तारीफ करते हुए, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, "दिल्ली पुलिस और हीरो मोटोकॉर्प का रिश्ता काफी पुराना है और यह स्कूटर्स पुलिस अधिकारियों की कड़ी मेहनत के लिए कंपनी की गहरी प्रशंसा का संकेत हैं। इन स्कूटर्स का इस्तेमाल फील्ड पर हमारी महिला अधिकारियों द्वारा शहर में महिलाओं की उच्चतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होगा। ऐसी पहलें पुलिस को कानून लागू करने का काम जारी रखने और खुद के साथ-साथ लोगों के लिए सड़कों को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।"

इस मौके पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख भारतेंदु काबी ने कहा, "जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते हीरो मोटोकॉर्प विविधता एवं समावेशन (डी एंड आई) और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में दिल्ली पुलिस की सहायता करने के लिए उनके साथ भागीदारी करते हुए बहुत खुश हैं। यह स्कूटर्स खासतौर से एड-ऑन एसेसरीज से लैस हैं, ताकि पुलिसिंग की जरूरतें पूरी कर सकें।" 
विज्ञापन
विज्ञापन
International Women's Day Hero MotoCorp Presents 215 Scooters To Delhi Police On Occasion Of Women’s Day
Hero Maestro Edge 125 given to Nagpur Police - फोटो : Hero Motocorp
नागपुर पुलिस को भी दिए स्कूटर
एक अन्य कार्यक्रम में Hero MotoCorp ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नागपुर पुलिस कमिश्नरेट (एनएमसी) और दमकल विभाग को 60 Hero Maestro Edge 125 स्कूटर और 500 हेलमेट सौंपे हैं। हीरो के इन स्कूटरों को सायरन, लाउडस्पीकर और अन्य जरूरी पुलिस के सामानों से लैस किया गया है। ताकि शहर में पुलिस अधिकारियों को उनके पेट्रोलिंग के काम को पूरा करने में मदद मिल सके।

कंपनी अपने स्कूटरों के जरिए पुलिस अधिकारियों और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को आपातकालीन स्थितियों के दौरान तेजी से सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बना रही है। इससे नागपुर के नागरिकों, खासकर महिलाओं की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में कंपनी के कार्यकारी निदेशक विक्रम कसबेकर द्वारा हीरो स्कूटर पुलिस कमिश्नरेट और अग्निशमन विभाग को सौंपे गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्तियों में नागपुर के आयुक्त अमितेश कुमार और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य जयप्रकाश गुप्ता शामिल थे। 
International Women's Day Hero MotoCorp Presents 215 Scooters To Delhi Police On Occasion Of Women’s Day
Hero MotoCorp Chairman and Managing Director, Pawan Munjal (File) - फोटो : PTI
11 राज्यों के साथ सहयोग
हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक भारत के 11 राज्यों- उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा और मध्यप्रदेश और दो केंद्र शासित प्रदेशों- नई दिल्ली और पुडुचेरी, के राज्य पुलिस विभागों के साथ अपने गठजोड़ के जरिए पुलिस विभागों को हजारों मोटरसाइकल और स्कूटर दिए हैं। साथ ही कंपनी ने अपने सीएसआर प्रोग्राम 'हीरो वी केयर' के अंतर्गत कई पुलिस अधिकारियों को सशक्त किया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed