{"_id":"68752d889047a36e1603bc34","slug":"jaguar-land-rover-recalls-21000-vehicles-in-america-know-details-2025-07-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JLR Recall: अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर ने वापस मंगाई 21,000 गाड़ियां, जानें क्या है वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
JLR Recall: अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर ने वापस मंगाई 21,000 गाड़ियां, जानें क्या है वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 14 Jul 2025 09:47 PM IST
सार
पहले कंपनी को अमेरिका में आयातित कारों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स झेलना पड़ा और अब उसे लगभग 21,000 गाड़ियों को वापस बुलाना (रिकॉल करना) पड़ा है।
विज्ञापन
Range Rover Evoque Autobiography
- फोटो : Range Rover
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी बाजार में Jaguar Land Rover (JLR), जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले कंपनी को अमेरिका में आयातित कारों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स झेलना पड़ा और अब उसे लगभग 21,000 गाड़ियों को वापस बुलाना (रिकॉल करना) पड़ा है।
यह मामला तब सामने आया जब अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने अपनी जांच में इस तकनीकी खामी को पकड़ा और बाद में इसकी पुष्टि भी कर दी। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक इस वजह से किसी तरह की दुर्घटना या चोट की कोई खबर नहीं आई है।
यह भी पढ़ें - Tesla India: टेस्ला भारत में एंट्री के लिए तैयार, मॉडल वाई हो सकती है पहली पेशकश
यह भी पढ़ें - Car Safety: अगर परिवार की सुरक्षा है आपकी प्राथमिकता, तो इन 5 कारों से बनाएं दूरी, GNCAP ने दी बेहद कम रेटिंग
Trending Videos
यह मामला तब सामने आया जब अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने अपनी जांच में इस तकनीकी खामी को पकड़ा और बाद में इसकी पुष्टि भी कर दी। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक इस वजह से किसी तरह की दुर्घटना या चोट की कोई खबर नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Tesla India: टेस्ला भारत में एंट्री के लिए तैयार, मॉडल वाई हो सकती है पहली पेशकश
यह भी पढ़ें - Car Safety: अगर परिवार की सुरक्षा है आपकी प्राथमिकता, तो इन 5 कारों से बनाएं दूरी, GNCAP ने दी बेहद कम रेटिंग
कौन-कौन सी गाड़ियां हुईं रिकॉल
जेएलआर नॉर्थ अमेरिका ने जानकारी दी है कि वह 2021 से 2025 के बीच बनी Range Rover Evoque (रेंज रोवर इवोक) गाड़ियों को रिकॉल कर रही है। इन गाड़ियों में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग में डिप्लॉयमेंट के समय फटने का खतरा है। इससे कार एक्सीडेंट के दौरान यात्री को पूरी तरह सुरक्षा नहीं मिल पाएगी। जिससे चोट लगने का जोखिम काफी बढ़ जाता है।
NHTSA के मुताबिक, यह दिक्कत तब और गंभीर हो जाती है जब एयरबैग के फटने से गर्म गैसें बाहर निकलने लगती हैं, जिससे जलने का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में फ्रंटल क्रैश की स्थिति में गंभीर चोटों का खतरा और बढ़ जाता है।
कंपनी ने कहा है कि सभी प्रभावित गाड़ियों में पैसेंजर एयरबैग मॉड्यूल को मुफ्त में बदला जाएगा। इस बारे में ग्राहकों को 29 अगस्त 2025 से लेटर भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: आसान टिप्स और ट्रिक्स से कार की लाइफ बढ़ाएं, अच्छी देखभाल से मिलेगी लंबी उम्र, जानें डिटेल्स
जेएलआर नॉर्थ अमेरिका ने जानकारी दी है कि वह 2021 से 2025 के बीच बनी Range Rover Evoque (रेंज रोवर इवोक) गाड़ियों को रिकॉल कर रही है। इन गाड़ियों में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग में डिप्लॉयमेंट के समय फटने का खतरा है। इससे कार एक्सीडेंट के दौरान यात्री को पूरी तरह सुरक्षा नहीं मिल पाएगी। जिससे चोट लगने का जोखिम काफी बढ़ जाता है।
NHTSA के मुताबिक, यह दिक्कत तब और गंभीर हो जाती है जब एयरबैग के फटने से गर्म गैसें बाहर निकलने लगती हैं, जिससे जलने का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में फ्रंटल क्रैश की स्थिति में गंभीर चोटों का खतरा और बढ़ जाता है।
कंपनी ने कहा है कि सभी प्रभावित गाड़ियों में पैसेंजर एयरबैग मॉड्यूल को मुफ्त में बदला जाएगा। इस बारे में ग्राहकों को 29 अगस्त 2025 से लेटर भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: आसान टिप्स और ट्रिक्स से कार की लाइफ बढ़ाएं, अच्छी देखभाल से मिलेगी लंबी उम्र, जानें डिटेल्स
सेफ्टी को लेकर जेएलआर का रुख
जगुआर लैंड रोवर ने इस तकनीकी खामी को स्वीकार करते हुए सक्रिय रूप से रिकॉल प्लान तैयार किया है। इसके तहत 21 जुलाई 2025 तक डीलर्स को इस बारे में सूचना दे दी जाएगी और 29 अगस्त 2025 तक ग्राहकों को आधिकारिक लेटर भेजा जाएगा।
अगर किसी ग्राहक ने पहले से एयरबैग से जुड़ी कोई रिपेयर कराई है तो वे उसका रिफंड भी क्लेम कर सकते हैं, बस उन्हें जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे।
यह भी पढ़ें - Hyundai Aura S AMT: ह्यूंदै ऑरा को मिला नया ऑटोमेटेड वेरिएंट, जानें कीमत और क्या है इसमें खास
जगुआर लैंड रोवर ने इस तकनीकी खामी को स्वीकार करते हुए सक्रिय रूप से रिकॉल प्लान तैयार किया है। इसके तहत 21 जुलाई 2025 तक डीलर्स को इस बारे में सूचना दे दी जाएगी और 29 अगस्त 2025 तक ग्राहकों को आधिकारिक लेटर भेजा जाएगा।
अगर किसी ग्राहक ने पहले से एयरबैग से जुड़ी कोई रिपेयर कराई है तो वे उसका रिफंड भी क्लेम कर सकते हैं, बस उन्हें जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे।
यह भी पढ़ें - Hyundai Aura S AMT: ह्यूंदै ऑरा को मिला नया ऑटोमेटेड वेरिएंट, जानें कीमत और क्या है इसमें खास
ग्राहकों को क्या करना चाहिए, जरूरी कदम उठाएं
अगर आपके पास 2021-2025 मॉडल का रेंज रोवर इवोक है तो आप जेएलआर यूएसए की रिकॉल वेबसाइट या NHTSA की रिकॉल लुकअप टूल पर जाकर अपनी गाड़ी का VIN (व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नंबर) डालकर चेक कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी इस रिकॉल में शामिल है या नहीं।
अगर आपकी गाड़ी इस सूची में आती है, तो आपको नजदीकी लैंड रोवर सर्विस सेंटर से संपर्क करना चाहिए और मुफ्त में एयरबैग मॉड्यूल बदलवाने की प्रक्रिया शुरू करानी चाहिए।
अगर आपने पहले से रिपेयर कराई है और रिफंड चाहते हैं, तो अपनी रिपेयर की रसीद संभाल कर रखें और उसे कंपनी को जमा करें।
यह भी पढ़ें - Tesla: क्या अब आपकी कार का नया को-ड्राइवर बनेगा ग्रोक? एलन मस्क टेस्ला कारों में ला रहे हैं अपना AI चैटबॉट
यह भी पढ़ें - EV Charging Station: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ईवी के लिए बड़ा कदम, यूपी सरकार लगाएगी पांच चार्जिंग स्टेशन
यह भी पढ़ें - FASTag: अब नहीं चलेगा 'टैग-इन-हैंड' का खेल, एनएचएआई लूज फास्टैग यूजर्स को करेगा ब्लैकलिस्ट
अगर आपके पास 2021-2025 मॉडल का रेंज रोवर इवोक है तो आप जेएलआर यूएसए की रिकॉल वेबसाइट या NHTSA की रिकॉल लुकअप टूल पर जाकर अपनी गाड़ी का VIN (व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नंबर) डालकर चेक कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी इस रिकॉल में शामिल है या नहीं।
अगर आपकी गाड़ी इस सूची में आती है, तो आपको नजदीकी लैंड रोवर सर्विस सेंटर से संपर्क करना चाहिए और मुफ्त में एयरबैग मॉड्यूल बदलवाने की प्रक्रिया शुरू करानी चाहिए।
अगर आपने पहले से रिपेयर कराई है और रिफंड चाहते हैं, तो अपनी रिपेयर की रसीद संभाल कर रखें और उसे कंपनी को जमा करें।
यह भी पढ़ें - Tesla: क्या अब आपकी कार का नया को-ड्राइवर बनेगा ग्रोक? एलन मस्क टेस्ला कारों में ला रहे हैं अपना AI चैटबॉट
यह भी पढ़ें - EV Charging Station: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ईवी के लिए बड़ा कदम, यूपी सरकार लगाएगी पांच चार्जिंग स्टेशन
यह भी पढ़ें - FASTag: अब नहीं चलेगा 'टैग-इन-हैंड' का खेल, एनएचएआई लूज फास्टैग यूजर्स को करेगा ब्लैकलिस्ट