{"_id":"68e7af0f8a2fb6f53a065486","slug":"jeep-compass-track-edition-suv-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-10-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jeep Compass Track Edition: जीप कंपास ट्रैक लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jeep Compass Track Edition: जीप कंपास ट्रैक लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 09 Oct 2025 06:18 PM IST
सार
त्योहारी सीजन से पहले Jeep India (जीप इंडिया) ने Jeep Compass Track Limited Edition (जीप कंपास ट्रैक लिमिटेड एडिशन) लॉन्च किया है। जो बाहर और अंदर दोनों तरफ से नए बदलावों के साथ आती है।
विज्ञापन
Jeep Compass Track Edition
- फोटो : Jeep India
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारी सीजन से पहले Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी रेंज Compass (कंपास) में नया अपडेट पेश किया है। कंपनी ने Jeep Compass Track Limited Edition (जीप कंपास ट्रैक लिमिटेड एडिशन) लॉन्च किया है, जो बाहर और अंदर दोनों तरफ से नए बदलावों के साथ आती है। यह एडिशन टॉप मॉडल S वेरिएंट पर आधारित है। नई कंपास ट्रैक लिमिटेड एडिशन की कीमत करीब 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ कम से शुरू होती है। और इसकी टॉप 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत करीब साढ़े 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
यह भी पढ़ें - MG Windsor EV Inspire Edition: एमजी विंडसर इंस्पायर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया
Trending Videos
यह भी पढ़ें - MG Windsor EV Inspire Edition: एमजी विंडसर इंस्पायर एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया
विज्ञापन
विज्ञापन
बाहरी लुक में स्पोर्टी और प्रीमियम टच
जीप कंपास ट्रैक लिमिटेड एडिशन के लुक में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। इसमें नया सिग्नेचर हुड डेकल, पियानो ब्लैक ग्रिल, ब्लैक बैजिंग और बॉडी मोल्डिंग्स, और साइड पर 'Track Edition' बैज दिया गया है।
एसयूवी में अब 18-इंच डायमंड-कट टेक ग्रे अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जिनमें स्प्रूस बेज कलर हाइलाइट्स दिए गए हैं। जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एलीगेंट लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें - ABS: दोपहिया वाहन निर्माता एबीएस अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ाने की कर रहे हैं मांग, जानें वजह
जीप कंपास ट्रैक लिमिटेड एडिशन के लुक में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। इसमें नया सिग्नेचर हुड डेकल, पियानो ब्लैक ग्रिल, ब्लैक बैजिंग और बॉडी मोल्डिंग्स, और साइड पर 'Track Edition' बैज दिया गया है।
एसयूवी में अब 18-इंच डायमंड-कट टेक ग्रे अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जिनमें स्प्रूस बेज कलर हाइलाइट्स दिए गए हैं। जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एलीगेंट लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें - ABS: दोपहिया वाहन निर्माता एबीएस अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ाने की कर रहे हैं मांग, जानें वजह
Jeep Compass Track Edition
- फोटो : Jeep India
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन
जीप कंपास भारत में कंपनी की सबसे प्रीमियम एसयूवी है, जो अब भी मजबूत बिक्री बनाए हुए है। यह मिड-साइज एसयूवी पांच वेरिएंट्स स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड और मॉडल एस में उपलब्ध है। कंपास पांच रंगों पर्ल व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, टेक्नो मेटैलिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड और ग्रिगियो मैग्नेशियो ग्रे में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Affordable Cruiser Bikes: ये हैं भारत की टॉप-5 सबसे किफायती क्रूजर मोटरसाइकिलें, जानें पावर और फीचर्स
जीप कंपास भारत में कंपनी की सबसे प्रीमियम एसयूवी है, जो अब भी मजबूत बिक्री बनाए हुए है। यह मिड-साइज एसयूवी पांच वेरिएंट्स स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड और मॉडल एस में उपलब्ध है। कंपास पांच रंगों पर्ल व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, टेक्नो मेटैलिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड और ग्रिगियो मैग्नेशियो ग्रे में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Affordable Cruiser Bikes: ये हैं भारत की टॉप-5 सबसे किफायती क्रूजर मोटरसाइकिलें, जानें पावर और फीचर्स
Jeep Compass Track Edition
- फोटो : Jeep India
इंटीरियर में लग्जरी का नया एहसास
जीप कंपास ट्रैक एडिशन का केबिन अब और भी प्रीमियम बनाया गया है। इसमें नए टूपेलो लेदरेट सीट्स, डार्क एस्प्रेसो स्मोक क्रोम फिनिश, और स्प्रूस बेज स्टिचिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर टूपेलो विनाइल एक्सेंट्स के साथ एम्बॉस्ड Jeep ब्रांडिंग दी गई है। और फ्लोर मैट्स पर भी 'Track Edition' का लोगो है।
स्टीयरिंग व्हील अब कॉर्टिना लेदर से रैप्ड है, जिसमें पियानो ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। जो एसयूवी को एक एक्सक्लूसिव और लग्जरी टच देते हैं।
जीप इंडिया के बिजनेस हेड कुमार प्रियेश ने कहा, "Compass Track Edition के साथ हम अपने ग्राहकों को एक और प्रीमियम एसयूवी अनुभव दे रहे हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है। इस एडिशन का हर डिटेल जीप के डीएनए - यानी कैपेबिलिटी, परफॉर्मेंस और एडवेंचर को बरकरार रखता है।"
यह भी पढ़ें - Bike Accessories: सुरक्षा से न करें खिलवाड़, ये हैं वो पांच जरूरी एक्सेसरीज जो आपकी राइड को बनाएंगी ज्यादा सुरक्षित और मजेदार
जीप कंपास ट्रैक एडिशन का केबिन अब और भी प्रीमियम बनाया गया है। इसमें नए टूपेलो लेदरेट सीट्स, डार्क एस्प्रेसो स्मोक क्रोम फिनिश, और स्प्रूस बेज स्टिचिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर टूपेलो विनाइल एक्सेंट्स के साथ एम्बॉस्ड Jeep ब्रांडिंग दी गई है। और फ्लोर मैट्स पर भी 'Track Edition' का लोगो है।
स्टीयरिंग व्हील अब कॉर्टिना लेदर से रैप्ड है, जिसमें पियानो ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। जो एसयूवी को एक एक्सक्लूसिव और लग्जरी टच देते हैं।
जीप इंडिया के बिजनेस हेड कुमार प्रियेश ने कहा, "Compass Track Edition के साथ हम अपने ग्राहकों को एक और प्रीमियम एसयूवी अनुभव दे रहे हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है। इस एडिशन का हर डिटेल जीप के डीएनए - यानी कैपेबिलिटी, परफॉर्मेंस और एडवेंचर को बरकरार रखता है।"
यह भी पढ़ें - Bike Accessories: सुरक्षा से न करें खिलवाड़, ये हैं वो पांच जरूरी एक्सेसरीज जो आपकी राइड को बनाएंगी ज्यादा सुरक्षित और मजेदार
Jeep Compass Track Edition
- फोटो : Jeep India
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
कंपास ट्रैक एडिशन में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस एपल काररप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें अलपाइन साउंड सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-पैन सनरूफ, 8-वे इलेक्ट्रॉनिक सीट एडजस्टमेंट, वेंटिलेशन और मेमोरी फंक्शन, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और वॉइस कमांड फीचर जैसे फीचर्स दी गई हैं।
यह भी पढ़ें - Top 5 125cc Bikes: रोजमर्रा की सवारी के लिए टॉप-5 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिलें, एक लाख रुपये से कम है कीमत
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से जीप कंपास में एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एडवांस्ड ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर सीट रिमाइंडर अलर्ट और रेन ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Sales: सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में नौ प्रतिशत की बढ़त, 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकीं
कंपास ट्रैक एडिशन में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस एपल काररप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें अलपाइन साउंड सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-पैन सनरूफ, 8-वे इलेक्ट्रॉनिक सीट एडजस्टमेंट, वेंटिलेशन और मेमोरी फंक्शन, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और वॉइस कमांड फीचर जैसे फीचर्स दी गई हैं।
यह भी पढ़ें - Top 5 125cc Bikes: रोजमर्रा की सवारी के लिए टॉप-5 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिलें, एक लाख रुपये से कम है कीमत
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से जीप कंपास में एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एडवांस्ड ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर सीट रिमाइंडर अलर्ट और रेन ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Sales: सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में नौ प्रतिशत की बढ़त, 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकीं
इंजन और परफॉर्मेंस
नई कंपास ट्रैक एडिशन में वही पुराना लेकिन दमदार 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक में आती है। जिनमें 2WD और 4WD दोनों कॉन्फिगरेशन मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - FASTag: बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए बड़ी राहत, अब टोल पर UPI से भुगतान करने पर लगेगा कम जुर्माना
यह भी पढ़ें - IBW 2025: इंडिया बाइक वीक 2025 की तारीखों का एलान, 12 और 13 दिसंबर को गोवा में होगा शानदार आयोजन
यह भी पढ़ें - Car Buying Tips: दिवाली पर खरीद रहे हैं नई कार? तो पहले जान लें फायदे की ये पांच जरूरी बातें
नई कंपास ट्रैक एडिशन में वही पुराना लेकिन दमदार 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक में आती है। जिनमें 2WD और 4WD दोनों कॉन्फिगरेशन मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - FASTag: बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए बड़ी राहत, अब टोल पर UPI से भुगतान करने पर लगेगा कम जुर्माना
यह भी पढ़ें - IBW 2025: इंडिया बाइक वीक 2025 की तारीखों का एलान, 12 और 13 दिसंबर को गोवा में होगा शानदार आयोजन
यह भी पढ़ें - Car Buying Tips: दिवाली पर खरीद रहे हैं नई कार? तो पहले जान लें फायदे की ये पांच जरूरी बातें