सब्सक्राइब करें

Automobile Update: ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसा रहा जुलाई का दूसरा हफ्ता, जानें कितने वाहन हुए पेश

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 16 Jul 2023 02:33 PM IST
सार

ऑटो जगत के लिए जुलाई का दूसरा हफ्ता काफी खास रहा। इस बीच कई नई कार और बाइक लॉन्च हुईं तो कई नई कारों और बाइक्स की जानकारी सामने आईं। बीते हफ्ते क्या खास रहा। आइए जानते हैं।
 

विज्ञापन
Know how the second week of July 10 july to 16 july 2023 was for the automobile world
Hyundai Exter - फोटो : Hyundai
जुलाई का दूसरा हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी को साझा किया। हम इस खबर में आपको 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ जानकारियों को साझा कर रहे हैं।
loader
Trending Videos
Know how the second week of July 10 july to 16 july 2023 was for the automobile world
For Reference Only - फोटो : renault india
जुलाई में खरीदें रेनो की कार
रेनो की छोटी हैचबैक और भारत में काफी पसंद की जाने वाली कार क्विड पर जुलाई 2023 में अधिकतम 57 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2022 के दौरान बनी क्विड पर कंपनी 57 हजार रुपये के ऑफर्स दे रही है। इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर अलग-अलग कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली क्विड पर कंपनी 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जबकि ऑटोमैटिक क्विड को खरीदने पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कुछ वैरिएंट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 12 हजार रुपये और सभी वैरिएंट्स पर एक्सचेंज बेनिफिट के तौर पर 20 हजार रुपये का फायदा उठाया जा सकता है। रेनो क्विड की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 4.70 लाख रुपये से होती है। रेनो की इकलौती कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर पर कंपनी की ओर से जुलाई महीने में अधिकतम 77 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट साल बीएस-6 के दूसरे चरण के नियमों के तहत बनी यूनिट्स पर दिया जा रहा है। इसमें खास वैरिएंट्स पर कैश बेनिफिट के तौर पर अधिकतम 25 हजार रुपये, कुछ वैरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस के तौर पर 20 हजार रुपये और कुछ वैरिएंट्स पर 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट्स मिल रहा है और लॉयल्टी कैश बोनस के तौर पर 20 हजार रुपये मिल रहे हैं। इसके अलावा पांच हजार रुपये का अतिरिक्त ऑफर ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Know how the second week of July 10 july to 16 july 2023 was for the automobile world
for reference only - फोटो : royal enfield
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी कप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
रॉयल एनफील्ड की ओर से कॉन्टिनेंटल जीटी कप के सीजन 2023 की शुरूआत कर दी गई है। कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत कर दी है। इसमें देशभर से लोग हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ 15 जुलाई 2023 तक ही किए जा सकते हैं। जिसके बाद 18 जुलाई से पेमेंट ली जाएगी और सभी स्लॉट्स फुल होने तक पेमेंट की जा सकेगी। एक बार पेमेंट होने के बाद एक अगस्त 2023 से राइडर्स का सिलेक्शन शुरू किया जाएगा। जिसके बाद 24 अगस्त को राइडर्स की ओरिएंटेशन होगी। जिन्हें राइडर सिलेक्शन राउंड में चुना जाएगा सिर्फ उन्हें ही पेमेंट के लिए लिंक ई-मेल किया जाएगा। जिसमें 25 प्रोफेशनल और 75 इनविटीज को ही चुना जाएगा। रॉयल एनफील्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कॉन्टिनेंटल जीटी कप सीजन 2023 में तीन राउंड में रेस होगी। जिसके बाद विजेता की घोषणा की जाएगी। इसके तहत पहला राउंड 25 से 27 अगस्त को कोयंबटूर में आयोजित होगा। दूसरे राउंड की शुरूआत छह से होगी जो आठ अक्तूबर तक चलेगा। तीसरा और आखिरी राउंड 17 से 19 नवंबर के बीच कोयंबटूर में ही आयोजित किया जाएगा।
Know how the second week of July 10 july to 16 july 2023 was for the automobile world
for reference only - फोटो : bmw motorrad
बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च किया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
बीएमडब्ल्यू ने इंटरनेशनल मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर सीई 02 को लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट के लिए ही बनाया है और इसे अभी भारत लाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने अपने इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई खूबियां दी हैं। इसके डिजाइन को काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है। स्कूटर को मुख्य तौर पर सिटी राइड के लिए बनाया गया है। स्कूटर में फ्लैश, सर्फ और फ्लो जैसे राइडिंग मोड्स मिलते हैं। स्कूटर में 14 इंच के व्हील्स, डिस्क ब्रेक, एबीएस, एलईडी हैडलाइट्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, सिंगल सीट, 3.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी की ओर से इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल और डबल बैटरी के विकल्प दिए गए हैं। सिंगल बैटरी के साथ इस स्कूटर में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 45 किलोमीटर की ही रेंज मिलती है। खास बात यह है कि इसके सिंगल बैटरी वाले वैरिएंट को यूरोप के कई देशों में चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। स्कूटर के डबल बैटरी वाले वैरिएंट की रेंज 90 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड भी 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें लगी बैटरी से स्कूटर को 15 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। इनकी बैटरी को चार्ज करने में करीब पांच घंटे का समय लगता है वहीं सिंगल बैटरी सिर्फ तीन घंटे में चार्ज हो जाती है। कंपनी की ओर से सीई02 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स में लाया गया है। जिनकी कीमत भारतीय मुद्रा में 6.28 लाख रुपये और सात लाख रुपये है।
विज्ञापन
Know how the second week of July 10 july to 16 july 2023 was for the automobile world
टाटा नेक्सन - फोटो : tata motors
जून में किस कॉम्पैक्ट एसयूवी की रही डिमांड
जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा मांग टाटा नेक्सन की रही। पिछले महीने इसकी 13827 यूनिट्स की बिक्री हुई। अगला नंबर ह्यूंदै की वेन्यू का रहा। इसकी कुल 11606 यूनिट्स की बिक्री हुई। तीसरे नंबर पर टाटा की पंच का नंबर रहा। जुलाई में पंच की 10990 यूनिट्स की बिक्री हुई। अगले पायदान पर मारुति सुजुकी की ब्रेजा रही। ब्रेजा की कुल 10578 यूनिट्स की बिक्री हुई। नंबर पांच पर महिंद्रा की बोलेरो रही। इसकी कुल 8686 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद फ्रॉन्क्स, सोनेट, एक्सयूवी300, थार, जिम्नी, मैग्नाइट और काइगर की बिक्री हुई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed