सब्सक्राइब करें

Automobile Update: ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसी रही अगस्त की शुरूआत, जानें कितने वाहन हुए पेश

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 06 Aug 2023 02:08 PM IST
सार

ऑटो जगत के लिए अगस्त की शुरूआत काफी खास रही। इस बीच कई नई कार और बाइक लॉन्च हुईं तो कई नई कारों और बाइक्स की जानकारी सामने आईं। बीते हफ्ते क्या खास रहा। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
Know how the starting of august, 31 july to 6 august 2023 was for the automobile world
For Reference Only - फोटो : सोशल मीडिया

अगस्त की शुरूआत ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आई। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी को साझा किया। हम इस खबर में आपको 31 जुलाई से छह अगस्त के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ जानकारियों को साझा कर रहे हैं।

loader
Trending Videos
Know how the starting of august, 31 july to 6 august 2023 was for the automobile world
Hyundai Exter, Maruti Invicto - फोटो : For Reference Only
दूसरी तिमाही में इन इलेक्ट्रिक कारों की रही मांग
साल की दूसरी तिमाही में भी इलेक्ट्रिक कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान देशभर में करीब 26794 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। इसमें सात कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें शामिल रही हैं। देश की प्रमुख कार निर्माता टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की सबसे ज्यादा मांग रही। कंपनी की टियागो, नेक्सन और टिगोर इलेक्ट्रिक कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। टियागो की 10695 यूनिट्स, नेक्सन की 5072 यूनिट्स और टिगोर की 3257 यूनिट्स की बिक्री दूसरी तिमाही में हुई। महिंद्रा की ओर से पेश की जाने वाली इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी की मांग रही। महिंद्रा एक्सयूवी 400 की बीती तिमाही में कुल 2234 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में इस एसयूवी ने अपनी पोजिशन नंबर-4 पर बनाई। ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से कुछ समय पहले लॉन्च की गई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को भी देश में काफी पसंद किया जा रहा है। बीती तिमाही के दौरान इस कार की कुल 1914 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक गाड़ी जेडएस की 1747 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Know how the starting of august, 31 july to 6 august 2023 was for the automobile world
For Reference Only - फोटो : ola electric
ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम कीमत पर खरीदने का मौका
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि एसवन एयर स्कूटर की इंट्रोडक्ट्री प्राइज की अवधि को कंपनी ने बढ़ा दिया है। इस स्कूटर के लिए पहले बुकिंग को 1.09 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी ने यह बताया था कि इसे 31 जुलाई से खरीदने पर 10 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे। लेकिन अब इस स्कूटर को 1.09 लाख रुपये में ही खरीदा जा सकता है। भाविश की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक एसवन एयर को 15 अगस्त तक इंट्रोडक्ट्री कीमत पर ही बुक करवाया जा सकेगा। जिसके बाद कंपनी की ओर से इसकी कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल इस स्कूटर को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से बुक करवाया जा सकता है। ओला की ओर से एसवन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के तौर पर नेविगेशन, फ्लैट फुटबोर्ड, डिजिटल की, म्यूजिक, 34 लीटर बूट स्पेस मिलता है।
Know how the starting of august, 31 july to 6 august 2023 was for the automobile world
For Reference Only - फोटो : ola electric
जुलाई में भी ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई शानदार बिक्री
ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स की जुलाई 2023 के दौरान भी काफी बेहतर बिक्री हुई है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक महीने में कंपनी ने 19 हजार यूनिट्स की बिक्री की है। इसके साथ ही कंपनी ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 375 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है। ओला इलेक्ट्रिक के सीबीओ अंकुश अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार में अपनी स्थिति बनाए रखी है। हमारे क्रांतिकारी लेकिन किफायती एसवन एयर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के साथ, हम स्कूटर सेगमेंट में बड़े पैमाने पर बाजार में प्रवेश करके भारत में ईवी की पैठ बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। अत्यधिक बहुमुखी और सुलभ एसवन एयर आईसीई स्कूटरों के लिए एकदम सही जवाब है, और इसके बेजोड़ स्वामित्व की कुल लागत के साथ, यह #EndICEAge को बहुत तेजी से गति देगा। हम अगस्त में प्रवेश कर रहे हैं, हम एसवन एयर की डिलीवरी और आने वाली कई रोमांचक घोषणाओं के साथ हमारे बहुप्रतीक्षित वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। ओला ने हाल में ही एसवन एयर के लिए बुकिंग को शुरू किया है। कंपनी की ओर से पहले इस स्कूटर को 1.09 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लाया गया था। लेकिन बाद में इस कीमत के ऑफर को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
विज्ञापन
Know how the starting of august, 31 july to 6 august 2023 was for the automobile world
Bajaj Pulsar NS160 - फोटो : Bajaj Auto
जुलाई 2023 में नहीं चल पाया बजाज की बाइक्स का जादू
जुलाई 2023 में कंपनी ने 319747 वाहनों की बिक्री की। इनमें भारतीय बाजार के अलावा विदेशी बाजार और कमर्शियल सेगमेंट भी शामिल रहा। जबकि साल 2022 के जुलाई महीने में कंपनी ने 354670 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस हिसाब से इस साल जुलाई महीने में कंपनी की कुल बिक्री 10 प्रतिशत कम रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर देखें तो इस साल जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 268840 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री की। वहीं जुलाई 2023 के दौरान कंपनी ने कुल 315054 यूनिट्स की बिक्री की थी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 फीसदी कम बिक्री हुई। भारतीय बाजार में जुलाई 2023 में कंपनी ने कुल 141990 यूनिट्स की बिक्री की और 126850 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई 2023 में कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 50907 यूनिट्स रही। इनमें से 37273 यूनिट्स की बिक्री भारतीय बाजार में और 13634 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। जबकि पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 39616 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि कुल बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed