सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   KTM RC 390 Discontinued Globally but Sales to Continue in India: Here’s the Full Story

KTM RC 390: दुनिया भर में बंद हुई बिक्री, लेकिन भारत में क्यों बिकती रहेगी केटीएम आरसी 390?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 24 Dec 2025 05:05 PM IST
सार

स्पोर्ट्स बाइक प्रेमियों के लिए राहत की खबर है। केटीएम ने अपनी लोकप्रिय आरसी 390 को भले ही ग्लोबल मार्केट में बंद करने का फैसला किया हो, लेकिन भारत में इसकी बिक्री और उत्पादन जारी रहेगा। 

विज्ञापन
KTM RC 390 Discontinued Globally but Sales to Continue in India: Here’s the Full Story
KTM 390 (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : KTM
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैश्विक KTM RC 390 लवर्स के लिए एक बुरी लेकिन भारत में इसके शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल KTM ने अपनी लोकप्रिय RC 390 को ग्लोबल मार्केट में बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय फैंस के लिए राहत की बात यह है कि भारत में इस बाइक की बिक्री और उत्पादन जारी रहेगा।

Trending Videos

ग्लोबल मार्केट में क्यों बंद हुई RC 390?

KTM ने करीब एक दशक बाद ग्लोबल स्तर पर RC 390 को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पहला पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सिंगल-सिलेंडर एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक की मांग में गिरावट देखी गई है। और दूसरा मौजूदा 373 cc इंजन को नए Euro5+ उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपडेट करने की लागत काफी ज्यादा है। गिरती मांग को देखते हुए कंपनी को इसकी कीमत बढ़ाना और अपडेट करना मुनाफे का सौदा नहीं लगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में क्यों जारी रहेगी बिक्री?

भले ही दुनिया भर में इसे बंद किया जा रहा हो, लेकिन KTM RC 390 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके पीछे की वजह भारत में इसकी मजबूत मांग है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है और यहां RC 390 की सेल्स परफॉरमेंस अभी भी काफी बेहतर है। इसके अलावा, भारत में ही KTM की पैरेंट कंपनी बजाज ऑटो के जरिए इस बाइक का निर्माण किया जाता है। जो इसे भारतीय बाजार में बनाए रखने के लिए एक मजबूत आधार देता है।

इंजन और अपडेट्स का हाल

KTM RC 390 को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था, जो KTM 390 Duke पर आधारित एक फुल-फेयर्ड सुपरस्पोर्ट मॉडल है। जहां नई 390 Duke को नए 399 cc LC4C इंजन के साथ अपडेट कर दिया गया है। वहीं RC 390 में अभी भी पुराना 373 cc मोटर ही इस्तेमाल हो रहा है। RC 390 को आखिरी बड़ा अपडेट 2022 में मिला था। उम्मीद की जा रही थी कि 2026 तक इसमें भी नया 399 cc इंजन दिया जाएगा, लेकिन अब ग्लोबल  स्तर पर बिक्री बंद होने के बाद स्थिति बदल गई है।

भारत में GST का असर और बजाज की रणनीति

भारत में सितंबर 2025 में हुए नए GST संशोधनों के बाद 350 cc और उससे ज्यादा क्षमता वाले इंजन की मोटरसाइकिलें महंगी हो गई हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि KTM मौजूदा 399 cc इंजन को डाउनसाइज करके 350 cc के आसपास लाएगी या नहीं। हालांकि, बजाज ऑटो ने पुष्टि की है कि वे सब-350 cc (350 सीसी से कम) इंजन प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। इसे 2026 तक भारत में बनने वाले KTM और ट्रायम्फ मॉडल्स में पेश किया जा सकता है, ताकि वे संशोधित GST स्ट्रक्चर के तहत कम टैक्स स्लैब में आ सकें और ग्राहकों के लिए किफायती बनी रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed