सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Lamborghini Makes 11-Year-Old Cancer Patient’s Dream Come True with Special Mumbai Drive

लैंबॉर्गिनी ने 11 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे का सपना किया पूरा, मुंबई में दिल छू लेने वाली ड्राइव

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 30 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार

इलाज और अस्पताल की दीवारों के बीच एक 11 साल के बच्चे ने देखा था सुपरकार का सपना। मुंबई में लैंबॉर्गिनी की एक खास ड्राइव ने उस ख्वाहिश को हकीकत में बदल दिया... और कुछ पलों के लिए दर्द की जगह मुस्कान ने ले ली।

Lamborghini Makes 11-Year-Old Cancer Patient’s Dream Come True with Special Mumbai Drive
Lamborghini Child - फोटो : X/@cspramesh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान 11 साल के मुकुंद ने एक छोटी-सी, लेकिन दिल से जुड़ी ख्वाहिश साझा की। मेटास्टेटिक बोन कैंसर से जूझ रहे मुकुंद बस इतना चाहते थे कि एक बार Lamborghini (लैंबॉर्गिनी) में बैठने का अनुभव कर सकें।
Trending Videos


जलगांव से मुंबई तक, एक मासूम सपना
महाराष्ट्र के जलगांव से आए मुकुंद के लिए अस्पताल की जिंदगी इलाज, इंतजार और अनिश्चितता से भरी थी। ऐसे माहौल में उनकी यह इच्छा किसी लग्जरी मांग जैसी नहीं, बल्कि एक बच्चे की कल्पना थी। जो अस्पताल की दीवारों से बाहर की दुनिया को छूना चाहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

सोशल मीडिया से लैंबॉर्गिनी तक पहुंची बात
मुकुंद की यह इच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) तक पहुंची। वहां साझा एक पोस्ट में बताया गया कि इम्पैक्ट फाउंडेशन से जुड़े समर्थक अनिरुद्ध करंजेकर ने इस पर पहल करने का फैसला किया।

बिना किसी दिखावे या दबाव के उन्होंने सीधे लैंबॉर्गिनी से संपर्क किया। आमतौर पर बड़ी कंपनियों से जुड़ी औपचारिकताओं के उलट, इस बार जवाब बेहद संवेदनशील और तुरंत मिला।

 

अस्पताल के बाहर खड़ी थी लैंबॉर्गिनी
कुछ ही समय बाद अस्पताल के बाहर एक लैंबॉर्गिनी पहुंची। मुकुंद और उनकी मां को मुंबई की सड़कों पर एक खास ड्राइव के लिए ले जाया गया। कुछ घंटों के लिए अस्पताल की मशीनों की आवाज, सफेद गलियारों और इलाज की चिंता पीछे छूट गई। उनकी जगह शहर की हलचल, खुली सड़कें और एक बच्चे की मुस्कान ने ले ली। उस वक्त मुकुंद एक मरीज नहीं, बल्कि सिर्फ एक बच्चा था, जो अपने सपने को जी रहा था।

शोरूम विजिट ने अनुभव को बनाया और खास
यह अनुभव यहीं खत्म नहीं हुआ। पोस्ट के मुताबिक, बाद में मुकुंद को लैंबॉर्गिनी के शोरूम भी बुलाया गया। वहां टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, कार को नजदीक से दिखाया और उनके सवालों के जवाब दिए।

यह पल मुकुंद के लिए सिर्फ एक ड्राइव नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव बन गया।

धोनी से मिलने का सपना अभी अधूरा
X पर एक अलग पोस्ट में, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. परमेश सी एस ने बताया कि बच्चा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का सपना देखता है। लग्जरी कार की सवारी तो पूरी हो गई थी, लेकिन क्रिकेट के दिग्गज से मिलना अभी बाकी था। डॉ. परमेश ने सोशल मीडिया यूजर्स से मदद की अपील की, और कहा कि धोनी के साथ थोड़ी देर की वर्चुअल बातचीत भी उस छोटे लड़के के लिए बहुत मायने रखेगी।

सोशल मीडिया पर मिली सराहना
इस भावुक कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू लिया। कई यूजर्स ने इस पहल को बेहद प्यारा और इंसानियत से भरा बताया। वहीं, कई लोगों ने लिखा कि इस छोटे-से पल ने मुकुंद के चेहरे पर जो खुशी लाई होगी, वह अनमोल है।

कभी-कभी किसी बच्चे की छोटी-सी इच्छा उसके इलाज से भी ज्यादा सुकून दे सकती है। मुकुंद की कहानी यह दिखाती है कि संवेदनशीलता और समय पर किया गया एक छोटा कदम भी किसी के जीवन में बड़ी खुशी भर सकता है।

यह भी पढ़ें - US Highways: अमेरिका में सड़कों के नंबर क्यों होते हैं? जानें हाईवे नंबरिंग सिस्टम की पूरी कहानी




 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed