सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   LML files lawsuit against Bajaj Auto in Delhi High Court for use of trademark Freedom in its CNG motorcycle

LML: एलएमएल ने बजाज ऑटो को दिल्ली हाईकोर्ट घसीटा, 'फ्रीडम' को लेकर है लड़ाई, जानें पूरा मामला

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 03 Oct 2024 07:27 PM IST
सार

LML (एलएमएल) की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने Bajaj Auto (बजाज ऑटो) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह मामला फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है।

विज्ञापन
LML files lawsuit against Bajaj Auto in Delhi High Court for use of trademark Freedom in its CNG motorcycle
दिल्ली हाईकोर्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

LML (एलएमएल) की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी ने Bajaj Auto (बजाज ऑटो) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह मामला फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है। मामला बजाज द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई Freedom 125 (फ्रीडम 125) सीएनजी मोटरसाइकिल में 'फ्रीडम' ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है। 
Trending Videos

'फ्रीडम' ट्रेडमार्क विवाद: क्या है पूरा मामला
एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी "फ्रीडम" ट्रेडमार्क के एक्सक्लूसिव अधिकारों का दावा करती है। जिसे मूल रूप से 2002 में एलएमएल द्वारा पेश किया गया था। 

एलएमएल फ्रीडम उस समय काफी लोकप्रिय मॉडल था। इसमें 109.1 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था। यह इंजन 8.5 hp का अधिकतम पावर और 8.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

फ्रीडम ने भारतीय घरों में तेजी से लोकप्रियता हासिल की। कंपनी ने लॉन्च के सिर्फ एक साल के भीतर 1.8 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं। 2013 में, मोटरसाइकिल को एक दशक के बाद अपना पहला महत्वपूर्ण फेसलिफ्ट मिला। उसके बाद कुछ और मॉडल आए, इससे पहले कि ब्रांड को 2017 में बंद कर दिया गया।

2021 में पुनरुद्धार तब हुआ जब एसजी कॉर्पोरेट मोबिलिटी ने LML Emotion (एलएमएल इमोशन) नाम से ईवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने की योजना के साथ इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। 

चूंकि कानूनी विवाद अब दिल्ली उच्च न्यायालय के हाथों में है। इसलिए कोर्ट का फैसला यह निर्धारित करेगा कि एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी 'फ्रीडम' ट्रेडमार्क का एकमात्र स्वामित्व फिर से हासिल कर सकती है या नहीं। 

बजाज 'फ्रीडम' 125: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल
इस साल की शुरुआत में बजाज ऑटो ने फ्रीडम 125 लॉन्च की थी। जो दुनिया की पहली सीएनजी-पावर्ड मोटरसाइकिल है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये है। इसका 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन 9.4 एचपी का पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 

कितनी है रेंज
बजाज फ्रीडम मोटरसाइकिल की सीट के नीचे 2 किलो का सीएनजी सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक लगा है। जिससे यह मोटरसाइकिल 330 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed