सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Maharashtra becomes top in car sales in FY 2025 followed by uttar Pradesh SIAM report

Auto Sales: महाराष्ट्र बना पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स का नया किंग, टू-व्हीलर और 3-व्हीलर में यूपी टॉप पर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 28 May 2025 07:00 AM IST
सार

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के ऑटोमोबाइल बिक्री आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि भारत के अलग-अलग राज्यों में वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इन आंकड़ों में महाराष्ट्र ने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में टॉप पर रहते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि उत्तर प्रदेश दोपहिया और तीन-पहिया वाहनों के मामले में सबसे आगे रहा।

विज्ञापन
Maharashtra becomes top in car sales in FY 2025 followed by uttar Pradesh SIAM report
वाहनों की बिक्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से विस्तार कर रहा है और वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के ताजा आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र ने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
Trending Videos


पैसेंजर वाहन (कार) की बिक्री में महाराष्ट्र आगे
रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा है। राज्य ने कुल 5,06,254 यूनिट्स की बिक्री कर 11.8% बाजार हिस्सेदारी अपने नाम की है। इस मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा, जहां 4,55,530 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। तीसरे पायदान पर गुजरात रहा, जहां 3,54,054 कारें बिकीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Maharashtra becomes top in car sales in FY 2025 followed by uttar Pradesh SIAM report
दोपहिया वाहनों की सेल रही जबरदस्त - फोटो : Adobe Stock
टू-व्हीलर में यूपी ने मारी बाजी
दोपहिया वाहनों के सेगमेंट की बात करें तो उत्तर प्रदेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे देश को पीछे छोड़ दिया। राज्य में 28,43,410 टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई, जो देश के कुल बाजार का 14.5% है। इस सेगमेंट में महाराष्ट्र 20,91,250 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात ने भी अच्छी पकड़ बनाई हुई है।

कमर्शियल व्हीकल्स यानी ट्रक और बसों की बिक्री में भी महाराष्ट्र ने बाजी मारी है। यहां 1,34,044 यूनिट्स की बिक्री के साथ राज्य ने 14% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। उत्तर प्रदेश और गुजरात क्रमशः 89,126 और 82,433 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

तीन-पहिया वाहनों में भी यूपी आगे
तीन-पहिया वाहनों के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने अपना दबदबा कायम रखा है। यहां 93,865 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जिससे यह राज्य 12.7% बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र ने भी 11.3% हिस्सेदारी के साथ करीब-करीब समान प्रदर्शन किया।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र देश का नया ऑटोमोबाइल हब बनता जा रहा है, खासकर पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों के मामले में। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश दोपहिया और तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है। गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्य भी अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए हैं, जो भारत के ऑटो सेक्टर के विस्तार की कहानी को और अधिक मजबूत बनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed