{"_id":"682c923177054c804e0b317e","slug":"mahindra-bolero-bolero-neo-bold-edition-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-05-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahindra Bolero Bold Edition: महिंद्रा ने लॉन्च की नई बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra Bolero Bold Edition: महिंद्रा ने लॉन्च की नई बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 20 May 2025 08:01 PM IST
सार
महिंद्रा ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन खास एडिशनों में लुक को और दमदार बनाने के लिए कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
विज्ञापन
Mahindra Bolero Bold Edition
- फोटो : Mahindra
विज्ञापन
विस्तार
महिंद्रा ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो और बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन खास एडिशनों में इंजन या टेक्निकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन गाड़ी के लुक को और दमदार बनाने के लिए कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह एक डीलर-लेवल एक्सेसरी पैक है, जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये तक हो सकती है।
महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन में क्या है खास?
नई बोलेरो बोल्ड एडिशन में बाहर से देखने पर कुछ अहम बदलाव दिखते हैं। इसमें हेडलाइट्स के ऊपर, फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल्स और पीछे की फेंडर वेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसके अलावा एसयूवी में ब्लैकआउट फॉग लाइट्स और उसी टोन में फ्रंट बंपर दिया गया है, जो इसे ज्यादा दमदार लुक देता है। साथ ही, गाड़ी पर बोल्ड एडिशन की बैजिंग भी लगाई गई है ताकि ये वर्जन बाकी मॉडल्स से अलग दिखे।
यह भी पढ़ें - Ganga Expressway: यूपी ने रचा इतिहास, गंगा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में बना डाले कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
Trending Videos
महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन में क्या है खास?
नई बोलेरो बोल्ड एडिशन में बाहर से देखने पर कुछ अहम बदलाव दिखते हैं। इसमें हेडलाइट्स के ऊपर, फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल्स और पीछे की फेंडर वेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसके अलावा एसयूवी में ब्लैकआउट फॉग लाइट्स और उसी टोन में फ्रंट बंपर दिया गया है, जो इसे ज्यादा दमदार लुक देता है। साथ ही, गाड़ी पर बोल्ड एडिशन की बैजिंग भी लगाई गई है ताकि ये वर्जन बाकी मॉडल्स से अलग दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Ganga Expressway: यूपी ने रचा इतिहास, गंगा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में बना डाले कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
महिंद्रा बोलेरो बोल्ड एडिशन: इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें, तो गाड़ी के अंदर अब नया ब्लैक अपहोल्स्ट्री (सीट कवर) मिलता है, जिसमें बेज कलर की हाइलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा नए डोर सिल प्लेट्स और मैट्स भी दिए गए हैं। हालांकि बाकी सभी फीचर्स और इंजन पहले जैसे ही हैं। इसमें वही भरोसेमंद 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
कीमत की बात करें तो बोलेरो बोल्ड एडिशन तीन वेरिएंट्स B4, B6 और B6 OPT में आती है। B4 जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। B6 की कीमत करीब सवा 10 लाख रुपये और B6 OPT की कीमत करीब सवा 11 लाख रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम में है।
यह भी पढ़ें - Car Parking: 'पहले पार्किंग दिखाओ, फिर गाड़ी खरीदो', महाराष्ट्र सरकार का नया नियम
इंटीरियर की बात करें, तो गाड़ी के अंदर अब नया ब्लैक अपहोल्स्ट्री (सीट कवर) मिलता है, जिसमें बेज कलर की हाइलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा नए डोर सिल प्लेट्स और मैट्स भी दिए गए हैं। हालांकि बाकी सभी फीचर्स और इंजन पहले जैसे ही हैं। इसमें वही भरोसेमंद 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
कीमत की बात करें तो बोलेरो बोल्ड एडिशन तीन वेरिएंट्स B4, B6 और B6 OPT में आती है। B4 जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। B6 की कीमत करीब सवा 10 लाख रुपये और B6 OPT की कीमत करीब सवा 11 लाख रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम में है।
यह भी पढ़ें - Car Parking: 'पहले पार्किंग दिखाओ, फिर गाड़ी खरीदो', महाराष्ट्र सरकार का नया नियम
Mahindra Bolero Neo Bold Edition
- फोटो : Mahindra
महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन: ज्यादा स्टाइल, नया बैज
बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन में भी कुछ इसी तरह के डार्क क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। ये एलिमेंट्स हेडलाइट्स के ऊपर, डोर हैंडल्स, ग्रिल, रूफ रेल्स, फॉग लाइट के चारों ओर, व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग पर इस्तेमाल किए गए हैं। गाड़ी के एक्सटीरियर पर बोल्ड एडिशन का बैज इसे खास बनाता है।
यह भी पढ़ें - Toyota-Nissan: जब होंडा के साथ विलय की वार्ता हुई नाकाम, तब टोयोटा ने निसान से की बातचीत, रिपोर्ट में दावा
बोलेरो नियो के बोल्ड एडिशन में भी कुछ इसी तरह के डार्क क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। ये एलिमेंट्स हेडलाइट्स के ऊपर, डोर हैंडल्स, ग्रिल, रूफ रेल्स, फॉग लाइट के चारों ओर, व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग पर इस्तेमाल किए गए हैं। गाड़ी के एक्सटीरियर पर बोल्ड एडिशन का बैज इसे खास बनाता है।
यह भी पढ़ें - Toyota-Nissan: जब होंडा के साथ विलय की वार्ता हुई नाकाम, तब टोयोटा ने निसान से की बातचीत, रिपोर्ट में दावा
महिंद्रा बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन: इंटीरियर
इंटीरियर में, ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ नेक कुशन और नए फ्लोर मैट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें अब एक रियर कैमरा भी फीचर लिस्ट में शामिल हो गया है, जो पहले मौजूद नहीं था।
बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन दो वेरिएंट्स N10 और N10(O) में आता है। N10 की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। वहीं N10(O) की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
इसमें भी वही 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - Fuel Ban: दिल्ली में एक जुलाई से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन, जानिए क्या है पूरा मामला
इंटीरियर में, ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ नेक कुशन और नए फ्लोर मैट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें अब एक रियर कैमरा भी फीचर लिस्ट में शामिल हो गया है, जो पहले मौजूद नहीं था।
बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन दो वेरिएंट्स N10 और N10(O) में आता है। N10 की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। वहीं N10(O) की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
इसमें भी वही 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - Fuel Ban: दिल्ली में एक जुलाई से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन, जानिए क्या है पूरा मामला