{"_id":"6878d3d53ddd5aa3d80572e8","slug":"mahindra-maruti-suzuki-offers-huge-discount-on-cars-amid-low-sales-in-june-2025-2025-07-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Low Car Sales: शोरूम पर जंग खा रही नई कारें, 65 दिनों तक पहुंच गया स्टॉक, कंपनियों ने खोला ऑफर्स का पिटारा!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Low Car Sales: शोरूम पर जंग खा रही नई कारें, 65 दिनों तक पहुंच गया स्टॉक, कंपनियों ने खोला ऑफर्स का पिटारा!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 17 Jul 2025 04:13 PM IST
सार
Car Sales June 2025: जून 2025 में कारों की बिक्री 7.4 फीसदी कम होने से डीलरों के पास गाड़ियों का स्टॉक बढ़ गया है। कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स का सहारा ले रही हैं।
विज्ञापन
कार शोरूम
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
कार मार्केट में एक बार फिर मंदी आ रही है। जून 2025 में वाहनों की बिक्री के आंकड़े निराशाजनक हैं। पैसेंजर वाहनों की बात करें, तो कारों की थोक और खदरा बिक्री दोनों कम हुई है। कारों का स्टॉक 65 दिनों तक जा पहुंचा है। ऐसे में डीलरों पर कारों को बेचने का दबाव बढ़ता जा रहा है। अब डीलर डिस्काउंट का सहारा लेकर गाड़ियों की बिक्री करने की कोशिश कर रहे हैं।
गाड़ियों की बिक्री में गिरावट
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, जून में कारों की बिक्री 7.4 फीसदी गिरकर 18 महीने में सबसे कम रह गई है। वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स (FADA) के मुताबिक, कारों की रिटेल बिक्री यानी डीलरशिप से ग्राहकों को बेचे जाने वाली कारों की बिक्री में 9.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके असर से शोरूम इन्वेंट्री करीब 65 दिनों की हो गई है। यानी डीलरों के पास गाड़ियों का 65 दिनों का स्टॉक पड़ा है। यह 30-35 दिनों की सामान्य संख्या से कहीं ज्यादा है।
Trending Videos
गाड़ियों की बिक्री में गिरावट
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, जून में कारों की बिक्री 7.4 फीसदी गिरकर 18 महीने में सबसे कम रह गई है। वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स (FADA) के मुताबिक, कारों की रिटेल बिक्री यानी डीलरशिप से ग्राहकों को बेचे जाने वाली कारों की बिक्री में 9.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके असर से शोरूम इन्वेंट्री करीब 65 दिनों की हो गई है। यानी डीलरों के पास गाड़ियों का 65 दिनों का स्टॉक पड़ा है। यह 30-35 दिनों की सामान्य संख्या से कहीं ज्यादा है।
उठाएं डिस्काउंट का फायदा
- फोटो : Hyundai
कंपनियां दे रहीं बंपर डिस्काउंट
कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने मॉडलों पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही हैं। वहीं, डीलरशिप को उम्मीद है कि इससे ग्राहकों की संख्या में कुछ इजाफा जरूर होगा।
डिस्काउंट की बात करें, तो महिंद्रा अपनी कारों पर ऑफर्स का ऐलान कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा अपनी XUV 700 और स्कॉर्पियो एन पर 2.5 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। वहीं, मारुति स्विफ्ट पर 1.10 लाख रुपये और ग्रैंड विटारा पर 1.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी हर सेगमेंट में कंपनियां डीलर की मदद से स्टॉक खत्म करने की कोशिश कर रही है।
फेस्टिव सीजन में बढ़ेंगे डिस्काउंट
कमजोर मांग को बढ़ाने के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स को इस साल के फेस्टिव सीजन कर बढ़ा सकती है। क्योंकि कंपनियों के पास डिमांड को बढ़ाने के लिए एक यही उपाय बचा है। फाडा पहले भी जाहिर कर चुकी है कि जुलाई में भी बिक्री सुस्त रहने के आसार है। इसलिए त्योहारों में बिक्री ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनियां अभी से ही तैयारी में लग गई हैं।
कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने मॉडलों पर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही हैं। वहीं, डीलरशिप को उम्मीद है कि इससे ग्राहकों की संख्या में कुछ इजाफा जरूर होगा।
डिस्काउंट की बात करें, तो महिंद्रा अपनी कारों पर ऑफर्स का ऐलान कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा अपनी XUV 700 और स्कॉर्पियो एन पर 2.5 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। वहीं, मारुति स्विफ्ट पर 1.10 लाख रुपये और ग्रैंड विटारा पर 1.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी हर सेगमेंट में कंपनियां डीलर की मदद से स्टॉक खत्म करने की कोशिश कर रही है।
फेस्टिव सीजन में बढ़ेंगे डिस्काउंट
कमजोर मांग को बढ़ाने के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स को इस साल के फेस्टिव सीजन कर बढ़ा सकती है। क्योंकि कंपनियों के पास डिमांड को बढ़ाने के लिए एक यही उपाय बचा है। फाडा पहले भी जाहिर कर चुकी है कि जुलाई में भी बिक्री सुस्त रहने के आसार है। इसलिए त्योहारों में बिक्री ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनियां अभी से ही तैयारी में लग गई हैं।