सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Mahindra scorpio n adas z8t launch features price details

Car Launch: ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Mahindra Scorpio-N, अब सेफ्टी मिलेगी और भी दमदार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 27 Jun 2025 07:10 PM IST
सार

Mahindra Scorpio-N ADAS: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV Scorpio-N को अब और सेफ और प्रीमियम बना दिया है। कंपनी ने इसमें लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ नया Z8T वेरिएंट जोड़ा है, जो फीचर्स और कीमत दोनों के लिहाज से ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

विज्ञापन
Mahindra scorpio n adas z8t launch features price details
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Mahindra ने अपनी पॉपुलर SUV Scorpio-N को अब और सेफ और प्रीमियम बना दिया है। कंपनी ने इसमें लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ नया Z8T वेरिएंट जोड़ा है, जो फीचर्स और कीमत दोनों के लिहाज से ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Trending Videos


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV Scorpio-N को टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने इस SUV को अब लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Z8 सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया Z8T वेरिएंट भी लॉन्च किया है। ये अपग्रेड उस मौके पर आए हैं जब Scorpio-N को बाजार में तीन साल पूरे हो चुके हैं और कंपनी इस SUV की अब तक 2.5 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मिलेंगे ये नए ADAS फीचर्स
नई Scorpio-N के टॉप वेरिएंट Z8L में लेवल-2 ADAS फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल विद स्टॉप एंड गो, स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और हाई बीम असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी सिस्टम शामिल हैं। ये फीचर्स न सिर्फ हाईवे ड्राइविंग बल्कि सिटी ट्रैफिक में भी ड्राइवर की सतर्कता बढ़ाते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें: आखिरी सांसे गिन रहीं हैचबैक कारें, बिक्री हुई धड़ाम! जानिए ऑटो इंडस्ट्री में क्या है संकट

इसके अलावा कंपनी ने अपने ICE पोर्टफोलियो में दो नए एक्सक्लूसिव फीचर, स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट भी शामिल किए हैं। स्पीड लिमिट असिस्ट वाहन की स्पीड तय सीमा से अधिक होने पर ड्राइवर को तुरंत अलर्ट करता है। वहीं, फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट तब एक्टिव होता है जब सामने खड़ी गाड़ी चलने लगती है। यह सिस्टम ड्राइवर को विजुअल, ऑडियो और वाइब्रेशन के जरिए संकेत देता है ताकि रेस्पॉन्स टाइम बेहतर हो सके।

दमदार पॉवरट्रेन से है लैस
नई Scorpio-N में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पहले जैसा ही 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। टर्बो पेट्रोल इंजन 200 bhp की पावर और 380 Nm टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन 172.4 bhp की पावर और 400 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, 130 bhp और 300 Nm टॉर्क वाला लो-स्पेक डीजल वर्जन भी जारी रहेगा, जो सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed