{"_id":"680cd5e6106b5e176b0a5bd0","slug":"mahindra-thar-variants-discontinued-in-india-know-details-2025-04-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahindra Thar: महिंद्रा थार के कुछ वेरिएंट्स हुए बंद, जानें क्या बदला","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra Thar: महिंद्रा थार के कुछ वेरिएंट्स हुए बंद, जानें क्या बदला
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 26 Apr 2025 06:17 PM IST
सार
भारत में महिंद्रा थार की रेंज में बड़ा बदलाव हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा ने थार के कुछ वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। हालांकि, खास बात ये है कि वेरिएंट्स कम होने के बावजूद थार की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विज्ञापन
Mahindra Thar SUV
- फोटो : Mahindra
विज्ञापन
विस्तार
भारत में महिंद्रा थार की रेंज में बड़ा बदलाव हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा ने थार के कुछ वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। इसमें थार के कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट, AX 4WD वेरिएंट और ओपन डिफरेंशियल के साथ आने वाले LX वेरिएंट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Self-Driving Cars: सेल्फ-ड्राइविंग कार अब कोई आश्चर्य की बात नहीं, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा
वेरिएंट्स की संख्या घटकर हुई 11
पहले महिंद्रा थार कुल 19 वेरिएंट्स में उपलब्ध थी। लेकिन अब कन्वर्टिबल टॉप, AX 4WD और ओपन डिफरेंशियल वाले LX वेरिएंट्स को हटाने के बाद यह संख्या घटकर सिर्फ 11 रह गई है। इस बदलाव के बाद एंट्री-लेवल AX ट्रिम अब केवल RWD (रियर-व्हील ड्राइव) ऑप्शन में मिलेगा, और उसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Car Theft: चोरी हुई अपनी ही कार को ₹22 लाख में फिर से खरीद बैठा ब्रिटिश शख्स, जानें पूरा वाकया
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Self-Driving Cars: सेल्फ-ड्राइविंग कार अब कोई आश्चर्य की बात नहीं, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा
विज्ञापन
विज्ञापन
वेरिएंट्स की संख्या घटकर हुई 11
पहले महिंद्रा थार कुल 19 वेरिएंट्स में उपलब्ध थी। लेकिन अब कन्वर्टिबल टॉप, AX 4WD और ओपन डिफरेंशियल वाले LX वेरिएंट्स को हटाने के बाद यह संख्या घटकर सिर्फ 11 रह गई है। इस बदलाव के बाद एंट्री-लेवल AX ट्रिम अब केवल RWD (रियर-व्हील ड्राइव) ऑप्शन में मिलेगा, और उसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Car Theft: चोरी हुई अपनी ही कार को ₹22 लाख में फिर से खरीद बैठा ब्रिटिश शख्स, जानें पूरा वाकया
कितनी है कीमत
हालांकि, खास बात ये है कि वेरिएंट्स कम होने के बावजूद थार की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी थार की शुरुआती कीमत करीब 12 लाख से शुरू होती है। जबकि टॉप मॉडल 2.2-लीटर डीजल LX AT अर्थ एडिशन 4WD की कीमत करीब 18 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें - Tesla in India: भारत में एंट्री के करीब पहुंची टेस्ला, पुरानी बुकिंग वालों को लौटाए पैसे
हालांकि, खास बात ये है कि वेरिएंट्स कम होने के बावजूद थार की कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी थार की शुरुआती कीमत करीब 12 लाख से शुरू होती है। जबकि टॉप मॉडल 2.2-लीटर डीजल LX AT अर्थ एडिशन 4WD की कीमत करीब 18 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें - Tesla in India: भारत में एंट्री के करीब पहुंची टेस्ला, पुरानी बुकिंग वालों को लौटाए पैसे
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
2025 मॉडल की महिंद्रा थार में वही पुराने इंजन ऑप्शन मिलते रहेंगे। जिसमें 152bhp वाला 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन, 119bhp या 132bhp वाला 1.5L टर्बो डीजल इंजन और 132bhp वाला 2.2L टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रहेगा। जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिर्फ पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Shanghai Auto Show: शंघाई ऑटो शो में पेश हुई Porsche 911 Spirit 70, सत्तर के दशक को दिया खास ट्रिब्यूट
2025 मॉडल की महिंद्रा थार में वही पुराने इंजन ऑप्शन मिलते रहेंगे। जिसमें 152bhp वाला 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन, 119bhp या 132bhp वाला 1.5L टर्बो डीजल इंजन और 132bhp वाला 2.2L टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रहेगा। जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिर्फ पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Shanghai Auto Show: शंघाई ऑटो शो में पेश हुई Porsche 911 Spirit 70, सत्तर के दशक को दिया खास ट्रिब्यूट
2026 में आएगा महिंद्रा थार का फेसलिफ्ट वर्जन
जैसा कि हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि, महिंद्रा ने थार के फेसलिफ्ट वर्जन (कोडनेम W515) पर काम शुरू कर दिया है। इस अपडेटेड मॉडल में थार रॉक्स (Thar Roxx) से डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स लिए जाएंगे। नई थार में बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हार्ड-टॉप वेरिएंट्स में सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, इसके मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फेसलिफ्ट मॉडल के 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Leapmotor: भारत में आने वाली है लीपमोटर की इलेक्ट्रिक कारें, स्टेलेंटिस ने की बड़ी घोषणा
यह भी पढ़ें - Ferrari 458 Spider: सपनों की फेरारी जलकर हुई खाक, एक घंटे पहली ही ली थी लग्जरी सुपरकार की डिलीवरी
यह भी पढ़ें - Ola Electric: ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर मुश्किल में फंसी ओला इलेक्ट्रिक, परिवहन मंत्रालय ने भेजा नोटिस
जैसा कि हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि, महिंद्रा ने थार के फेसलिफ्ट वर्जन (कोडनेम W515) पर काम शुरू कर दिया है। इस अपडेटेड मॉडल में थार रॉक्स (Thar Roxx) से डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स लिए जाएंगे। नई थार में बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हार्ड-टॉप वेरिएंट्स में सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, इसके मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। फेसलिफ्ट मॉडल के 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Leapmotor: भारत में आने वाली है लीपमोटर की इलेक्ट्रिक कारें, स्टेलेंटिस ने की बड़ी घोषणा
यह भी पढ़ें - Ferrari 458 Spider: सपनों की फेरारी जलकर हुई खाक, एक घंटे पहली ही ली थी लग्जरी सुपरकार की डिलीवरी
यह भी पढ़ें - Ola Electric: ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर मुश्किल में फंसी ओला इलेक्ट्रिक, परिवहन मंत्रालय ने भेजा नोटिस