सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Mahindra xuv 3xo revx series launch price features variants

Mahindra XUV 3XO RevX: स्पोर्टी अवतार में लॉन्च हुई महिंद्रा की सबसे सस्ती एसयूवी, स्मार्ट फीचर्स से है लैस

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 09 Jul 2025 02:07 PM IST
सार

Mahindra XUV 3XO RevX Launched: महिंद्रा ने XUV 3XO का नया RevX सीरीज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज अधिक वैल्यू-फ्रेंडली फीचर्स और नए इंजन ऑप्शन के साथ आई है।

विज्ञापन
Mahindra xuv 3xo revx series launch price features variants
Mahindra XUV 3XO RevX Edition - फोटो : Mahindra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर और सबसे किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO की नई RevX सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज में दो ट्रिम लेवल – M और A पेश किए गए हैं।
Trending Videos


RevX M वेरिएंट XUV 3XO के MX2 ट्रिम पर बेस्ड है और MX1 और MX3 के बीच का वैरिएंट है। इसमें बॉडी कलर ग्रिल, डुअल-टोन रूफ, 16-इंच ब्लैक व्हील कवर्स और C-पिलर व टेलगेट पर RevX बैजिंग मिलती है। आइए जानते हैं दोनों वेरिएंट में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


XUV 3XO RevX M: शानदार हैं फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लैक लेदरेट सीट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, कीलेस एंट्री, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, रियर AC वेंट्स, USB पोर्ट, इलेक्ट्रिक ORVMs, M(O) वेरिएंट में अतिरिक्त रूप से इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: तो इसीलिए बाइक के दीवाने होते हैं लोग! जानिए बाइक चलाने के पांच बेहतरीन फायदे

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX माउंट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि Mahindra XUV 3XO को भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

XUV 3XO RevX M: इंजन
Mahindra XUV 3XO RevX M वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 110 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

XUV 3XO RevX A: फीचर्स
RevX A वेरिएंट AX5 ट्रिम पर आधारित है और इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन रूफ, RevX बैजिंग और बॉडी कलर ग्रिल मिलता है।

इंटीरियर फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल-टोन थीम, पैनोरमिक सनरूफ, ब्लैक लेदरेट सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AdrenoX OS के साथ इंफोटेनमेंट, Alexa कनेक्टिविटी, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, TPMS, रियर डिफॉगर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: मैग्नेट के संकट से जूझ रही कंपोनेंट इंडस्ट्री, ACMA ने की राष्ट्रीय रणनीति बनाने की मांग

हालांकि, इसमें आपको ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्ड ग्लवबॉक्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स की कमी खलेगी।

XUV 3XO RevX A: इंजन
अगर इंजन की बात करें तो RevX A में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल T-GDI इंजन मिलता है जो 130 bhp की पावर और 230 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

कड़ा मुकाबला
महिंद्रा की यह नई RevX सीरीज टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, मारुति ब्रेजा और स्कोडा कायलाक जैसी लोकप्रिय SUVs को टक्कर देने के लिए लाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed