{"_id":"63d9044d2f81084f607249cb","slug":"mahindra-xuv400-records-10000-plus-bookings-on-the-extended-republic-day-weekend-2023-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Xuv400: लोगों को पसंद आ गई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Xuv400: लोगों को पसंद आ गई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Tue, 31 Jan 2023 05:52 PM IST
सार
महिंद्रा की एक्सयूवी400 भारतीयों को काफी ज्यादा पसंद आ गई है। बुकिंग शुरू होने के कुछ ही समय में कंपनी को इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बंपर बुकिंग मिलीं। कंपनी को कितनी बुकिंग मिलीं और एसयूवी की क्या कीमत है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने 26 जनवरी से ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी। बेहद कम समय में काफी ज्यादा बुकिंग हासिल करने वाले कुछ वाहनों की लिस्ट में एक्सयूवी400 भी शामिल हो गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि एक्सयूवी400 के लिए कंपनी को कितनी बुकिंग हासिल हो चुकी हैं और इसकी डिलीवरी में कितना समय लगेगा।
Trending Videos
हुई बंपर बुकिंग और वेटिंग
2 of 5
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को बंपर बुकिंग हासिल हुई हैं। कंपनी ने बीते 26 जनवरी को ही इसकी बुकिंग की शुरूआत की थी। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस एसयूवी के लिए 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं कंपनी ने बताया है कि अब इस एसयूवी को बुक करवाने पर सात महीने तक डिलीवरी के लिए इंतजार करना होगा, यानि कि एसयूवी के बाजार में आने से पहले ही इस पर सात महीने की वेटिंग हो गई है।
कंपनी ने 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से एक्सयूवी400 के लिए बुकिंग लेना शुरू किया था। ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए एसयूवी की बुकिंग ली जा रही हैं। देश के 34 शहरों में एसयूवी के लिए पहले चरण में बुकिंग को शुरू किया गया है। इन शहरों में अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, मुंबई, एमएमआर, नासिक, वारका, पुणे, नागपुर, बेंगलुरू, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोच्चि, हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, एनसीआर, कोलकाता, देहरादून, कोयंबटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, मंगलुरू, वदोडरा, पटना, कालिकट, रायपुर, लुधियाना, उदयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ, आगरा और इंदौर शामिल हैं।
कंपनी का प्लान है कि बुकिंग शुरू करने के बाद कार की डिलीवरी मार्च महीने से शुरू की जा सकती हैं। इसके साथ ही कंपनी की योजना एसयूवी को लॉन्च करने के बाद अगले एक साल में 20 हजार यूनिट्स डिलीवर करने की है। मार्च महीने से कंपनी इसके ईएल वैरिएंट की डिलीवरी देना शुरू करेगी जबकि दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान इसके ईसी वैरिएंट की डिलीवरी शुरू की जाएंगी।
पहली पांच हजार बुकिंग्स के लिए एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है। क्योंकि अब बुकिंग की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुकी है तो कंपनी की ओर से एसयूवी की कीमत को रिवाइज भी किया जा सकता है। 15.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के ईसी वैरिएंट की है। जबकि इसके 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ इस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है। इसके टॉप वैरिएंट ईएल की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।