{"_id":"624db54d32d0d21e92112ff2","slug":"maruti-recalls-vehicles-maruti-suzuki-recall-news-maruti-suzuki-eeco-recall","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Recall: इस समस्या को दूर करने के लिए मारुति सुजुकी ने ईको की 20,000 यूनिट्स वापस मंगाई","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Recall: इस समस्या को दूर करने के लिए मारुति सुजुकी ने ईको की 20,000 यूनिट्स वापस मंगाई
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 06 Apr 2022 09:14 PM IST
सार
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने बुधवार को Maruti Eeco (मारुति ईको) वैन की लगभग 20,000 यूनिट्स को वापस मंगाने (रिकॉल) के आदेश जारी किए हैं।
विज्ञापन
मारुति सुजुकी ईको
- फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन
विस्तार
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने व्हील रिम के गलत आकार को ठीक करने के लिए Maruti Eeco (मारुति ईको) वैन की लगभग 20,000 यूनिट्स को वापस मंगाने (रिकॉल) के आदेश जारी किए हैं। एक नियामक फाइलिंग में, मारुति सुजुकी ने कहा कि रूटीन जांच के दौरान पाया गया कि संभावित रूप से प्रभावित यूनिट्स में गलत व्हील रिम आकार चिह्नित हो सकता है।
Trending Videos
Maruti Suzuki EECO
- फोटो : Maruti Suzuki
इन वैन पर पड़ा असर
रिकॉल में 19 जुलाई से 5 अक्तूबर 2021 के बीच निर्मित मारुति सुजुकी ईको यूनिट्स शामिल हैं। रिकॉल प्रक्रिया के दौरान, संभावित रूप से प्रभावित यूनिट्स की जांच की जाएगी और यदि कोई खराबी पाई जाती है, तो समस्या को ठीक किया जाएगा। मारुति ने कहा है कि "इस मुद्दे की वजह से वैन की परफॉर्मेंस, सुरक्षा या पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।" कंपनी ने आगे बताया, आने वाले समय में इन यूनिट्स के मालिकों से संपर्क किया जाएगा।
रिकॉल में 19 जुलाई से 5 अक्तूबर 2021 के बीच निर्मित मारुति सुजुकी ईको यूनिट्स शामिल हैं। रिकॉल प्रक्रिया के दौरान, संभावित रूप से प्रभावित यूनिट्स की जांच की जाएगी और यदि कोई खराबी पाई जाती है, तो समस्या को ठीक किया जाएगा। मारुति ने कहा है कि "इस मुद्दे की वजह से वैन की परफॉर्मेंस, सुरक्षा या पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।" कंपनी ने आगे बताया, आने वाले समय में इन यूनिट्स के मालिकों से संपर्क किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki eeco
- फोटो : Maruti Suzuki
ग्राहक ऐसे कर सकते हैं जांच
अगर किसी के पास ईको मॉडल है जिसमें संभावित रूप से यह खराबी हो सकती है, तो उसे वाहन को अधिकृत मारुति वर्कशॉप में ले जाना होगा। वैकल्पिक रूप से, ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं और चेसिस नंबर के साथ एक फॉर्म भर सकते हैं ताकि यह वेरिफाइ किया जा सके कि उनकी कार को जांच की जरूरत है या नहीं।
अगर किसी के पास ईको मॉडल है जिसमें संभावित रूप से यह खराबी हो सकती है, तो उसे वाहन को अधिकृत मारुति वर्कशॉप में ले जाना होगा। वैकल्पिक रूप से, ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं और चेसिस नंबर के साथ एक फॉर्म भर सकते हैं ताकि यह वेरिफाइ किया जा सके कि उनकी कार को जांच की जरूरत है या नहीं।