सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Maruti Suzuki Baleno Regal Edition Launched in India Know Price Features Specifications Details

Maruti Suzuki Baleno Regal Edition: मारुति ने बलेनो का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 15 Oct 2024 06:18 PM IST
सार

मारुति सुजुकी बलेनो रीगल एडिशन को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने भारतीय कार बाजार में एक और स्पेशल एडिशन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है।

विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition Launched in India Know Price Features Specifications Details
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Maruti Suzuki Baleno Regal Edition (मारुति सुजुकी बलेनो रीगल एडिशन) को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने भारतीय कार बाजार में एक और स्पेशल एडिशन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है। बलेनो मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है और यह स्पेशल एडिशन हैचबैक के सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 
Trending Videos

बलेनो रीगल एडिशन का दावा है कि यह कार नेक्सा रिटेल चेन के तहत बेची जाने वाली कार में प्रीमियम अपील को भरपूर मात्रा में बढ़ाता है। इसमें कई ऐसे एक्सेसरीज शामिल किए गए हैं जो जो या तो बेहतर आराम के लिए हैं या वाहन के प्रीमियम कोशेंट को बढ़ाते हैं। बलेनो रीगल एडिशन में ऐसे अपडेट हैं जो इसे बलेनो के रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, "इस त्योहारी सीजन को हमारे ग्राहकों के लिए और ज्यादा रोमांचक और आनंददायक बनाने के लिए, हमने नए बलेनो रीगल एडिशन को सावधानीपूर्वक तैयार किया है। इसमें आकर्षक इंटीरियर और एक्सटीरियर में बढ़ोतरी के साथ अलग स्टाइलिंग है।" 
विज्ञापन
विज्ञापन

बलेनो रीगल एडिशन में क्या-क्या है?
एक्सटीरियर की बात करें तो, मारुति सुजुकी बलेनो रीगल एडिशन में ग्रिल अपर गार्निश, फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर, फॉग लैंप गार्निश, रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, बैक डोर गार्निश, बॉडी-साइड मोल्डिंग और डोर वाइजर जैसी एक्सेसरीज दी गई हैं।

बलेनो स्पेशल एडिशन के केबिन में नए सीट कवर, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, विंडो कर्टन और ऑल-वेदर 3डी फ्लोर मैट मिल सकते हैं।

एक्सेसरीज को चार बड़े पैकेज - अल्फा, जेटा, डेल्टा और सिग्मा के तहत रखा गया है। और इन्हें बलेनो के किसी भी वेरिएंट में जोड़ा जा सकता है। इसमें सीएनजी और ऑटोमैटिक वेरिएंट भी शामिल हैं।

बलेनो रीगल एडिशन की कीमत
बलेनो की कीमत 6.60 लाख रुपये से 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। एक्सेसरीज की लेटेस्ट सूची ऑप्शनल एक्सट्रा के रूप में पेश की जाती है। अल्फा पैकेज अतिरिक्त 45,820 रुपये, जेटा 50,428 रुपये, डेल्टा 49,990 रुपये और सिग्मा 60,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

बलेनो को लोकप्रियता
2015 में पहली बार लॉन्च की गई बलेनो भारतीय कार बाजार में तुरंत हिट हो गई। इसका एक कारण उस समय इसकी शानदार कीमत और दूसरा इसकी बिना किसी झंझट वाली ड्राइव फीचर्स थीं। यह एक हैचबैक है, लेकिन एसयूवी बॉडी टाइप के बढ़ते चलन के बावजूद इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले नौ वर्षों में बलेनो की डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। और नेक्सा की कुल बिक्री में इस मॉडल की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

बलेनो एक यंग लुक वाली कार है। जिसमें क्रोम एक्सेंट, एलईडी लाइटिंग, प्रमुख ग्रिल और एक एरोडायनामिक प्रोफाइल है जो इसे और भी बेहतर बनाती है। यह छह एयरबैग के साथ तुलनात्मक रूप से सुरक्षित भी है और इसका केबिन काफी बड़ा है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी ताकत इसका आत्मविश्वास से भरा ड्राइव फीचर और ईंधन-कुशल इंजन है। जो कि एक ऐसी कीमत पर उपलब्ध है जो वास्तव में कई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल से कम है। एस-सीएनजी के साथ इसकी बिक्री की संभावनाओं को और बढ़ावा मिला है। 

अन्य स्पेशल एडिशन
मारुति सुजुकी इस त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए अपने लोकप्रिय कार मॉडलों के स्पेशल एडिशन पेश कर रही है। बलेनो रीगल एडिशन इस सूची में शामिल होने वाला लेटेस्ट कार है। जबकि कंपनी ने पिछले सप्ताह ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन और वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन को पिछले महीने लॉन्च किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed