{"_id":"69185b9bb87ff66ac707b498","slug":"maruti-suzuki-grand-vitara-recall-suv-affected-by-fuel-indicator-fault-know-details-2025-11-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का बड़ा रिकॉल, कंपनी ने वापस मंगाईं 39000 से ज्यादा गाड़ियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का बड़ा रिकॉल, कंपनी ने वापस मंगाईं 39000 से ज्यादा गाड़ियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 15 Nov 2025 04:28 PM IST
सार
मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के उन मॉडल्स को रिकॉल किया है, जिन्हें 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाया गया था।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Grand Vitara
- फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन
विस्तार
मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के उन मॉडल्स को रिकॉल किया है, जिन्हें 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाया गया था। कंपनी ने बताया कि इन गाड़ियों के फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट में गड़बड़ी की संभावना है। इस वजह से ड्राइवर को यह गलत जानकारी मिल सकती है कि टैंक में कितना ईंधन बचा है। इसी समस्या के कारण 39,506 यूनिट्स को रिकॉल सूची में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें - CAFE Norms: कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की मांग, कैफे मानदंडों में हो बदलाव और N1 सेगमेंट में मिले छूट
Trending Videos
यह भी पढ़ें - CAFE Norms: कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की मांग, कैफे मानदंडों में हो बदलाव और N1 सेगमेंट में मिले छूट
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी करेगी मुफ्त में पार्ट रिप्लेसमेंट
मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह प्रभावित गाड़ियों के मालिकों से खुद संपर्क करेगी। ग्राहकों को अधिकृत सर्विस सेंटर जाकर वाहन की जांच करवानी होगी। अगर स्पीडोमीटर असेंबली में खराबी मिलती है, तो कंपनी मुफ्त में पार्ट बदल देगी, चाहे गाड़ी की वारंटी खत्म ही क्यों न हो।
यह भी पढ़ें - Suzuki GSX-R1000R: सुजुकी जीएसएक्स-आर1000आर का 40वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, जानें डिटेल्स
ग्रैंड विटारा की कीमतें
ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमतें 10.77 लाख रुपये से 19.72 लाख रुपये के बीच हैं। जो इसे अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम एसयूवी बनाती हैं।
यह भी पढ़ें - EV: भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बाजार में दिलचस्प मोड़, विनफास्ट ने बिक्री में टेस्ला को पछाड़ा
मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह प्रभावित गाड़ियों के मालिकों से खुद संपर्क करेगी। ग्राहकों को अधिकृत सर्विस सेंटर जाकर वाहन की जांच करवानी होगी। अगर स्पीडोमीटर असेंबली में खराबी मिलती है, तो कंपनी मुफ्त में पार्ट बदल देगी, चाहे गाड़ी की वारंटी खत्म ही क्यों न हो।
यह भी पढ़ें - Suzuki GSX-R1000R: सुजुकी जीएसएक्स-आर1000आर का 40वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, जानें डिटेल्स
ग्रैंड विटारा की कीमतें
ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमतें 10.77 लाख रुपये से 19.72 लाख रुपये के बीच हैं। जो इसे अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम एसयूवी बनाती हैं।
यह भी पढ़ें - EV: भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बाजार में दिलचस्प मोड़, विनफास्ट ने बिक्री में टेस्ला को पछाड़ा
2025 Maruti Suzuki Grand Vitara
- फोटो : Maruti Suzuki
इंजन विकल्प
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।
1. 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
इस इंजन में 101.5 bhp की पावर और 137 Nm टॉर्क मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है। इसके कुछ वेरिएंट्स में ऑलग्रिप ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है, जो इसे हल्के ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम बनाता है।
2. 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन
हाइब्रिड पावरट्रेन में पेट्रोल इंजन 90 bhp और 122 Nm टॉर्क देता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp और 141 Nm टॉर्क देती है। दोनों का मिलाकर 109 bhp का आउटपुट मिलता है, जिसे eCVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन ज्यादा स्मूद, शांत और फ्यूल-एफिशिएंट है।
यह भी पढ़ें - Skoda: स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट की वायरल तस्वीर निकली फर्जी, कंपनी ने बताया एआई-जेनरेटेड
यह भी पढ़ें - KTM Recall: केटीएम ने 125, 250, 390 और 990 ड्यूक को मंगाया वापस, जानें इनमें आई क्या समस्या
यह भी पढ़ें - Honda Recall: होंडा ने 2025 में बनी सीबी1000 हॉर्नेट एसपी बाइक वापस मंगाई, जानें क्या है वजह
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।
1. 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
इस इंजन में 101.5 bhp की पावर और 137 Nm टॉर्क मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है। इसके कुछ वेरिएंट्स में ऑलग्रिप ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है, जो इसे हल्के ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम बनाता है।
2. 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन
हाइब्रिड पावरट्रेन में पेट्रोल इंजन 90 bhp और 122 Nm टॉर्क देता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp और 141 Nm टॉर्क देती है। दोनों का मिलाकर 109 bhp का आउटपुट मिलता है, जिसे eCVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन ज्यादा स्मूद, शांत और फ्यूल-एफिशिएंट है।
यह भी पढ़ें - Skoda: स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट की वायरल तस्वीर निकली फर्जी, कंपनी ने बताया एआई-जेनरेटेड
यह भी पढ़ें - KTM Recall: केटीएम ने 125, 250, 390 और 990 ड्यूक को मंगाया वापस, जानें इनमें आई क्या समस्या
यह भी पढ़ें - Honda Recall: होंडा ने 2025 में बनी सीबी1000 हॉर्नेट एसपी बाइक वापस मंगाई, जानें क्या है वजह
फ्यूल इफिशिएंसी: कौन सा वेरिएंट कितना माइलेज देता है
ग्रैंड विटारा के माइलेज फिगर इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक हैं।
ये आंकड़े दिखाते हैं कि हाइब्रिड मॉडल अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी में से एक है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: अक्तूबर 2025 में भारतीय ऑटो सेक्टर ने बनाया नया रिकॉर्ड, लेकिन आधे साल की रफ्तार रही धीमी
यह भी पढ़ें - EV: इलेक्ट्रिक वाहन और प्रदूषण, क्या है इसका सच और इससे जुड़ी गलतफहमी, जानें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Road Tax: गाड़ी खरीदते समय सबसे बड़ी उलझन- कौन सा टैक्स भरें? लाइफटाइम या पांच साल वाला, कौन-सा विकल्प बेहतर?
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: 'भारत की ऑटो राजधानी', कैसे यह शहर बन गया देश के ऑटोमोबाइल उद्योग का केंद्र
ग्रैंड विटारा के माइलेज फिगर इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक हैं।
- हाइब्रिड इंजन: 27.97 kmpl (सबसे ज्यादा)
- पेट्रोल मैनुअल: 21.11 kmpl
- पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.58 kmpl
- ऑलग्रिप AWD वेरिएंट: 19.20 kmpl
ये आंकड़े दिखाते हैं कि हाइब्रिड मॉडल अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी में से एक है।
यह भी पढ़ें - Auto Sales: अक्तूबर 2025 में भारतीय ऑटो सेक्टर ने बनाया नया रिकॉर्ड, लेकिन आधे साल की रफ्तार रही धीमी
यह भी पढ़ें - EV: इलेक्ट्रिक वाहन और प्रदूषण, क्या है इसका सच और इससे जुड़ी गलतफहमी, जानें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Road Tax: गाड़ी खरीदते समय सबसे बड़ी उलझन- कौन सा टैक्स भरें? लाइफटाइम या पांच साल वाला, कौन-सा विकल्प बेहतर?
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: 'भारत की ऑटो राजधानी', कैसे यह शहर बन गया देश के ऑटोमोबाइल उद्योग का केंद्र