सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   maruti suzuki swift launched at rs 8 19 lakh delivers 32-85-kmkg

Maruti Suzuki Swift CNG: मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी नए वेरिएंट के साथ हुई लॉन्च, माइलेज का भी हुआ खुलासा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Thu, 12 Sep 2024 04:40 PM IST
सार

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी कार भारतीय बाजार में लॉ़न्च हो गई है। इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार को दस लाख से कम कीमत पर लॉन्च किया है। साथ ही इसका नया वेरिएंट भी उतारा गया है। 

विज्ञापन
maruti suzuki swift launched at rs 8 19 lakh delivers 32-85-kmkg
Maruti Suzuki Swift CNG - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अक्सर कार बाजार में कुछ न कुछ नया लाती रहती है। कभी नई कार तो कभी कार में कोई अपडेट। ऐसे में मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर कार स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया है। भारतीय. कार बाजार में सीएनजी कारों की मांग बढ़ रही है। इसी बीच मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट सीएनजी को उतारकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है। कंपनी अपनी सेल को बढा़ने के लिए नए-नए मॉडल ला रही है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये तय की है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरुम कीमत 9.19 लाख रुपये है।

Trending Videos

Maruti Suzuki Swift CNG डिजाइन और वेरिएंट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में ग्लासी ब्लैक ग्रिल, 15 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और सी-शेप टेल लैंप दिए गए हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी में कंपनी ने तीन वेरिएंट उतारे हैं। कंपनी ने वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ) और जेडएक्सआई वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने पहली बार जेडएक्सआई वेरिएंट को लॉन्च किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Maruti Suzuki Swift CNG फीचर्स

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी कार में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो गियर शिफ्ट, सुजुकी कनेक्ट फीचर दिया गया है। इसके साथ ही कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Swift CNG इंजन

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी कार में तीन सिलेंडर दिए गए हैं। इसमें 68.79 पीएस की ताकत पैदा होती है और 101..8 एनएम का टॉर्क पैदा होता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, जब कार पेट्रोल पर चलती है तो यह 81 पीएस की ताकत और 112 एनएम का टॉर्क पैदा होता है। पेट्रोल पर चलने के दौरान 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। कंपनी ने इसकी माइलेज का भी खुलासा कर दिया है। मारुति की इस कार में 32.85 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। वहीं, पेट्रोल वाले मॉडल में 24.80 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। इसके एएमटी वाले मॉडल में 25.75 किलोमीटर की माइलेज का दावा किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed