{"_id":"649a5e4d20263ee91606b2d6","slug":"mg-india-offers-huge-discount-upto-1-5-lakh-on-two-suvs-in-june-2023-mg-aster-and-mg-zs-ev-2023-06-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MG Car Discount: एसयूवी खरीदने पर लाखों रुपये बचाने का आखिरी मौका, यह कंपनी दे रही डिस्काउंट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
MG Car Discount: एसयूवी खरीदने पर लाखों रुपये बचाने का आखिरी मौका, यह कंपनी दे रही डिस्काउंट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Tue, 27 Jun 2023 09:54 AM IST
सार
जून महीने में एमजी मोटर्स की ओर से एसयूवी पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी किस पर कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 4
एमजी जेडएस ईवी
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स इंडिया की ओर से अपनी दो एसयूवी पर जून महीने में बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से जून महीने में किस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट या ऑफर दिया जा रहा है।
Trending Videos
2 of 4
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
मिल रहा डिस्काउंट
एमजी मोटर्स की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि कंपनी अपनी दो एसयूवी जेडएस ईवी और एस्टर पर जून महीने में बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी के मुताबिक दोनों ही एसयूवी पर जून महीने में 75 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। दोनों ही एसयूवी पर 30 जून 2023 तक इस ऑफर को दिया जा रहा है।
Mumbai International Airport inducts 45 MG ZS EV
- फोटो : MG Motor
जेडएस ईवी पर कितना डिस्काउंट
कंपनी के मुताबिक जेडएस ईवी पर जून महीने में 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 23.38 लाख रुपये से होती है। कंपनी की इस एसयूवी ने हाल में ही 10 हजार यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है।
एस्टर पर मिलेगा डिस्काउंट
एमजी मोटर्स की ओर से अपनी दूसरी एसयूवी एस्टर पर भी जून महीने में बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी इस एसयूवी पर 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि इसके टर्बो पेट्रोल वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। कंपनी की ओर से दिए जा रहे ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। एमजी की इस एसयूवी की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 10.81 लाख रुपये से शुरू होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।