सब्सक्राइब करें

Toyota Waiting Period: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और हाईडर हाइब्रिड की मांग बढ़ी, जानें वेटिंग पीरियड

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 26 Jun 2023 10:06 PM IST
विज्ञापन
Toyota Innova Hycross Waiting Period Toyota Urban Cruiser Hyryder Waiting Period
Toyota Innova Hycross - फोटो : Toyota Bharat
Toyota (टोयोटा) को Innova Hycross (इनोवा हाईक्रॉस) और Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हाईडर) एसयूवी सहित अपने नए हाइब्रिड वाहनों के लिए खरीदारों से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रही है। दोनों मॉडल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध हैं। हालांकि, ज्यादा माइलेज देने वाले हाइब्रिड वर्जन की मांग ज्यादा है। सिर्फ हाईक्रॉस और हाईडर ही नहीं, Toyota Vellfire (टोयोटा वेलफायर) लग्जरी एमपीवी पर भी लगभग 6 महीने की वेटिंग पीरियड चल रहा है।
loader
Trending Videos
Toyota Innova Hycross Waiting Period Toyota Urban Cruiser Hyryder Waiting Period
Toyota Innova Hycross - फोटो : Toyota
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड और अर्बन क्रूजर हाईडर हाइब्रिड पर वर्तमान में लगभग 20-24 महीने की वेटिंग पीरियड चल रही है। दूसरी ओर, इनोवा क्रिस्टा डीजल पर भी 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वेटिंग पीरियड वैरिएंट, कलर, डीलरशिप और अन्य कारणों पर भी निर्भर करती है। हाईक्रॉस पेट्रोल के लिए वेटिंग पीरियड 4 महीने तक है, जबकि अर्बन क्रूजर हाईराइडर नियो ड्राइव या पेट्रोल के लिए वेटिंग पीरियड लगभग 3-4 महीने है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Innova Hycross Waiting Period Toyota Urban Cruiser Hyryder Waiting Period
Toyota Urban Cruiser Hyryder - फोटो : Toyota
इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी 5 ट्रिम्स - जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्सएक्स (ओ) में उपलब्ध है - जिसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह टोयोटा के टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो आगामी कोरोला क्रॉस 7-सीटर एसयूवी पर भी आधारित होगा। यह 2.0-लीटर 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ मिलकर, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट 184 bhp का संयुक्त पावर जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 172 bhp का पावर और 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Toyota Innova Hycross Waiting Period Toyota Urban Cruiser Hyryder Waiting Period
Toyota Urban Cruiser Hyryder - फोटो : Toyota
अर्बन क्रूजर हाईराइडर टोयोटा के 1.5-लीटर TNGA एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 1.5-लीटर K15C माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 92 bhp का पावर और 122 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन 103 bhp का पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ एक ईसीवीटी, एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed