{"_id":"6499907dc7ff842ba50c7358","slug":"india-s-epsilon-advanced-materials-says-will-set-up-ev-battery-components-plant-in-us-for-usd-650-mn-2023-06-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV Battery: भारत की यह कंपनी अमेरिका में लगाएगी ईवी बैटरी कंपोनेंट प्लांट, 53 अरब रुपये का करेगी निवेश","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV Battery: भारत की यह कंपनी अमेरिका में लगाएगी ईवी बैटरी कंपोनेंट प्लांट, 53 अरब रुपये का करेगी निवेश
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 26 Jun 2023 06:49 PM IST
विज्ञापन
Epsilon Advanced Materials
- फोटो : For Reference Only
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा की है। इस दौरान देश ने कई मोर्चों पर सहयोग करने का वादा किया। पीएम मोदी की यात्रा के कुछ दिनों बाद ही, भारत की अग्रणी बैटरी सामग्री कंपनी, Epsilon Advanced Materials (EAM), एप्सिलॉन एडवांस्ड मटेरियल्स (ईएएम) ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका में ईवी बैटरी कंपोनेंट प्लांट सुविधा के लिए 650 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 53.3 अरब रुपये) का निवेश करेगी।
Trending Videos
EV Battery
- फोटो : For Reference Only
कंपनी ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा कि वह "हरित प्रौद्योगिकियों के जरिए उत्पादित उच्च क्षमता वाली एनोड सामग्री" की आपूर्ति के लिए अमेरिका में 50,000 टीपीए सिंथेटिक ग्रेफाइट एनोड मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाएगी। अमेरिका में प्रस्तावित सुविधा 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को बिजली देने के लिए महत्वपूर्ण बैटरी सामग्री प्रदान करेगी।
कंपनी ने रिलीज में कहा, "इस समय, यह सिंथेटिक ग्रेफाइट एनोड प्रोसेसिंग सुविधा अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी उद्योग में सबसे बड़ा भारतीय निवेश है। यह निवेश एक मजबूत अमेरिका-भारत व्यापार संबंध बनाने और स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा विकल्प बनाने में योगदान देने के लिए निर्देशित है।"
कंपनी ने रिलीज में कहा, "इस समय, यह सिंथेटिक ग्रेफाइट एनोड प्रोसेसिंग सुविधा अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी उद्योग में सबसे बड़ा भारतीय निवेश है। यह निवेश एक मजबूत अमेरिका-भारत व्यापार संबंध बनाने और स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा विकल्प बनाने में योगदान देने के लिए निर्देशित है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
EV Battery
- फोटो : For Reference Only
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों नेताओं ने यूएस ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी कंपोनेंट कारखाने में 650 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करने की भारत की एप्सिलॉन कार्बन लिमिटेड की योजना के एलान की सराहना की।
कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में रेगुलेटरी अप्रूवल (विनियामक अनुमोदन), पर्यावरण परमिट और राज्य और स्थानीय प्रोत्साहन समझौतों के अधीन प्रस्तावित प्लांट के लिए अमेरिका भर में कई जगहों का मूल्यांकन कर रही है।
कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में रेगुलेटरी अप्रूवल (विनियामक अनुमोदन), पर्यावरण परमिट और राज्य और स्थानीय प्रोत्साहन समझौतों के अधीन प्रस्तावित प्लांट के लिए अमेरिका भर में कई जगहों का मूल्यांकन कर रही है।
EV Battery
- फोटो : For Reference Only
"कार्बन उत्सर्जन को कम करने और परिवहन लागत को कम करने पर ध्यान देने के साथ एक निर्बाध सप्लाई चेन नेटवर्क बनाने के लिए इसने पहले ही स्थानीय कच्चे माल आपूर्तिकर्ताओं और परिवहन भागीदारों के साथ रणनीतिक आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।"
स्थापित होने वाली फैक्ट्री से 2031 तक पूरी क्षमता पर 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का राजस्व पैदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा 1500 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके भी पैदा होंगे। इस प्लांट के 2026 तक चालू होने की उम्मीद है।
स्थापित होने वाली फैक्ट्री से 2031 तक पूरी क्षमता पर 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का राजस्व पैदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा 1500 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके भी पैदा होंगे। इस प्लांट के 2026 तक चालू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
EV Battery
- फोटो : For Reference Only
एप्सिलॉन एडवांस्ड मटेरियल्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, विक्रम हांडा ने कहा, "मैं उत्साहित हूं कि हम भारत में पेटेंट की गई एनोड मैन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी को अमेरिका में ला रहे हैं और ईवी बैटरी इकोसिस्टम के लिए अमेरिका के विजन में योगदान करने के लिए इसका लाभ उठा रहे हैं।"