सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Passenger Vehicle Wholesales in India Hit Record 4.55 Million Units in 2025

Auto Sales: 2025 में यात्री वाहन होलसेल ने बनाया रिकॉर्ड, 45.5 लाख यूनिट्स की बिक्री से इंडस्ट्री को नई रफ्तार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 01 Jan 2026 08:38 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत में पैसेंजर गाड़ियों की होलसेल बिक्री 2025 में रिकॉर्ड 45.5 लाख यूनिट्स रही। जो लगभग 6 प्रतिशत बढ़ी, और साल के आखिर में GST 2.0 से इसमें तेजी आई।

Passenger Vehicle Wholesales in India Hit Record 4.55 Million Units in 2025
Auto Sales - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री ने साल 2025 में नया इतिहास रच दिया। उद्योग के अनुमान के मुताबिक, पूरे कैलेंडर वर्ष में कुल 45.5 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो सालाना आधार पर करीब 6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। साल की दूसरी छमाही में लागू हुए GST 2.0 (जीएसटी 2.0) ने मांग को मजबूती दी और साल की धीमी शुरुआत के असर को काफी हद तक खत्म किया।
Trending Videos


प्रमुख कंपनियों की रिकॉर्ड बिक्री से बाजार को मिला सहारा
2025 की इस मजबूत ग्रोथ के पीछे देश की अग्रणी वाहन कंपनियों की रिकॉर्ड वार्षिक बिक्री अहम रही। मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और स्कोडा ऑटो इंडिया जैसी कंपनियों ने अपने अब तक के सबसे बेहतर सालाना आंकड़े दर्ज किए। इसके चलते उद्योग ने 2024 के 43.05 लाख यूनिट्स के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - FASTag KYV: एक फरवरी 2026 से नई कारों के फास्टैग पर केवाईवी प्रक्रिया होगी खत्म, एनएचएआई ने दी बड़ी राहत

महिंद्रा और टाटा ने बदली रैंकिंग
घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने 2025 में लंबे समय से दूसरे स्थान पर रही ह्यूंदै मोटर इंडिया को पीछे छोड़ दिया। बिक्री के लिहाज से महिंद्रा और टाटा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि ह्यूंदै चौथे स्थान पर खिसक गई।

यह भी पढ़ें - Delhi Vehicles: 2025 में दिल्ली में वाहनों की हुई बंपर बिक्री, लेकिन गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री क्यों है खतरे की घंटी!

SUV की बढ़ती मांग, छोटे कार सेगमेंट में भी हलचल
एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता 2025 में भी बरकरार रही। कुल पैसेंजर वाहन बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 55.8 प्रतिशत हो गई, जो 2024 में 53.8 प्रतिशत थी। वहीं, जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद छोटे कार सेगमेंट में भी धीरे-धीरे रिकवरी के संकेत देखने को मिले।

यह भी पढ़ें - No PUCC-No Fuel: ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने नियम को एक अप्रैल तक बढ़ाया

Passenger Vehicle Wholesales in India Hit Record 4.55 Million Units in 2025
Auto Sales - फोटो : Adobe Stock
मारुति सुजुकी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मारुति सुजुकी इंडिया ने 2025 में 18.44 लाख यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की, जो 2024 में बनाए गए 17.90 लाख यूनिट्स के अपने पुराने रिकॉर्ड से ज्यादा है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया कि पूरे उद्योग की बिक्री 2024 के 43.05 लाख यूनिट्स के मुकाबले 2025 में बढ़कर 45.5 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें - Lokpal Car: लोकपाल ने विवादों के बीच सात बीएमडब्ल्यू लग्जरी कारों का टेंडर किया रद्द, जानें फैसले की वजह

GST, टैक्स राहत और ब्याज दरों का मिला फायदा
पार्थो बनर्जी के अनुसार, जीएसटी में कटौती, 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स राहत और रेपो रेट में कमी जैसे कारकों ने 2025 में ऑटो इंडस्ट्री को बड़ा सहारा दिया। उन्होंने कहा कि साल को जीएसटी से पहले और जीएसटी के बाद के दो हिस्सों में बांटकर देखना चाहिए, क्योंकि अक्तूबर के बाद बाजार में असली तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें - Concept EV: एक बार फुल चार्ज करने पर 1,000 किमी से ज्यादा चलने वाली रेनो की कॉन्सेप्ट ईवी, जानें डिटेल्स

टाटा मोटर्स के लिए भी रहा ऐतिहासिक साल
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा कि कैलेंडर ईयर 2025 उद्योग के लिए स्थिर प्रगति वाला रहा, जिसमें एसयूवी की बढ़ती मांग और स्वच्छ, कम उत्सर्जन वाले पावरट्रेन को अपनाने की रफ्तार तेज हुई। उन्होंने बताया कि जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद तीसरी तिमाही में रफ्तार और बढ़ी। जिससे कंपनी ने लगातार पांचवें साल रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। 2025 में टाटा मोटर्स ने कुल 5,87,218 यूनिट्स बेचीं, जिनमें रिकॉर्ड 81,125 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल थे।

महिंद्रा ने SUVs और LCV सेगमेंट में बनाया नया मुकाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोल्लागुंटा ने कहा कि 2025 कंपनी के लिए बेहद सकारात्मक साल रहा। इस दौरान महिंद्रा ने एसयूवी और 3.5 टन से अधिक वजन वाले LCV सेगमेंट में अब तक की सबसे ऊंची बिक्री दर्ज की, जो कंपनी के लिए एक अहम उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें - Hybrid Cars: हाइब्रिड वाहनों का सबसे बड़ा बाजार बना उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक ईवी अपनाने में आगे 

Passenger Vehicle Wholesales in India Hit Record 4.55 Million Units in 2025
Automobile Industry - फोटो : PTI
ह्यूंदै, टोयोटा और स्कोडा की मजबूत मौजूदगी
ह्यूंदै मोटर इंडिया ने दिसंबर 2025 में कुल बिक्री में 6.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, जिसमें घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों का योगदान रहा। कंपनी के एमडी और सीईओ तरुण गर्ग ने कहा कि जीएसटी 2.0 से मिली सकारात्मक गति ने दिसंबर में मजबूत ग्रोथ दिलाई।

वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2025 में 3,88,801 यूनिट्स की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री दर्ज की, जो 2024 के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी 2025 में 72,665 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री के साथ अपनी मजबूत वापसी दर्ज की। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भी 2025 में 19 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 70,554 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।

यह भी पढ़ें - EV Car Sales: 2025 में इलेक्ट्रिक कार बिक्री 76% उछली, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड्स ने 83% ग्रोथ के साथ ईवी को पीछे छोड़ा

2026 के लिए सकारात्मक नजरिया
2026 को लेकर मारुति सुजुकी के पार्थो बनर्जी ने भरोसा जताया कि मौजूदा अनुकूल परिस्थितियां आगे भी बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर अगले साल मानसून अच्छा रहा, तो ऑटो उद्योग के लिए 6-7 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल करना पूरी तरह संभव है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed