सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   know what different colored number plates on vehicles mean

Number Plate Colors: सफेद, पीली, हरी या नीली.. जानिए किस काम आती है अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Fri, 02 Jan 2026 02:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Number Plates In India: गाड़ी की नंबर प्लेट का रंग उसकी श्रेणी और उपयोग को दर्शाता है। इन रंगों की सही जानकारी से आप सड़क पर मौजूद वाहनों की पहचान और उनके कानूनी नियमों को आसानी से समझ सकते हैं। जानिए कैसे?

know what  different colored number plates on vehicles mean
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में वाहन नंबर प्लेट सिर्फ पहचान का जरिया नहीं होती, बल्कि गाड़ी के इस्तेमाल, ईंधन और दर्जे की पूरी जानकारी देती है। बेस रंग के साथ-साथ प्लेट पर लिखे अल्फान्यूमेरिक अक्षरों का रंग ये तय करता है कि वाहन निजी है, कमर्शियल है, इलेक्ट्रिक है या किसी विशेष सेवा में इस्तेमाल हो रहा है।

Trending Videos

काले अक्षरों वाली सफेद नंबर प्लेट

ये भारत में सबसे आम नंबर प्लेट माना जाती है। काले अक्षर और नंबर वाली सफेद प्लेट निजी उपयोग की गाड़ियों को दी जाती है। ऐसे वाहन का इस्तेमाल किसी तरह के कमर्शियल गतिविधि के लिए नहीं किया जा सकता। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सफेद अक्षरों वाली हरी नंबर प्लेट

हरा बैकग्राउंड जीरो-एमिशन वाहन, मतलब की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) या हाइड्रोजन कार के लिए होता है। सफेद अक्षर बताते हैं कि ये प्राइवेट रजिस्टर्ड ईवी है न कि कमर्शियल।

काले अक्षरों वाली पीली नंबर प्लेट

पीले बैकग्राउंड और काले अक्षरों वाली प्लेट व्यावसायिक वाहनों के लिए होती है, जैसे टैक्सी, ऑटो या माल ढोने वाले गाड़ियां। इनके लिए आमतौर पर कमर्शियल लाइसेंस और परमिट जरूरी होता है। 

पीले अक्षरों वाली काली नंबर प्लेट

ये प्लेट किराये या सेल्फ-ड्राइव कारों के लिए होती है। इन गाड़ियों को चलाने के लिए कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती, ये इन्हें सामान्य टैक्सियों से अलग बनाने के लिए होता है। 

पीले अक्षरों वाली हरी नंबर प्लेट

यह प्लेट इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए होती है। हरा रंग जीरो-एमिशन स्टेटस बताता है, जबकि पीले अक्षर व्यावसायिक इस्तेमाल की पहचान है। 

लाल अक्षरों वाली पीली नंबर प्लेट

यह अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए होती है और आमतौर पर सिर्फ एक महीने के लिए वैध होती है। इस अवधि में वाहन मालिक को आरटीओ में परमानेंट रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। कुछ मामलों में लाल बैकग्राउंड पर सफेद अक्षर वाली प्लेट्स भी दिखती हैं, जो आमतौर पर टेस्ट या ट्रायल गाड़ियों पर लगी होती हैं।

सफेद अक्षरों वाली नीली नंबर प्लेट

नीले बैकग्राउंड और सफेद अक्षरों वाली प्लेट दूतावासों में तैनात राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों को दी जाती है। अगर इसी नीली प्लेट पर पीले अक्षर हों, तो इसका मतलब है कि वह वाहन दूतावास में कार्यरत किसी स्टाफ को अलॉट किया गया है। 

काली प्लेट, सफेद अक्षर और तीर का निशान

भारतीय सेना के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों पर काले बैकग्राउंड पर सफ़ेद अक्षर होते हैं और अक्सर ऊपर की ओर तीर (↑) का निशान बना होता है। इसके अलावा सेना के लिए लाल रंग पर सितारे, वायु सेना के लिए आसमानी नीला, नौसेना के लिए नेवी ब्लू रंग का इस्तेमाल किया जाता है। 

नंबर प्लेट का रंग न सिर्फ वाहनों की पहचान करता है, बल्कि ट्रैफिक नियम लागू करने, परमिट और टैक्स जांचने और ईवी को प्रोत्साहन जैसे कई प्रशासनिक कामों में भी भूमिका निभाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed